PTET Full Form: दोस्तों वैसे तो करियर बनाने के लिए तमाम विकल्प मौजूद हैं लेकिन एक ऐसा कैरियर जहां पर आपको बहुत अधिक सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है वह केवल शिक्षक का है शिक्षक का महत्त्व माता-पिता से भी बढ़कर होता है यदि आप भी बतौर शिक्षक कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको PTET की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करना होगा।
अब आपके जहन में PTET से संबंधित तरह तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे जैसे कि PTET क्या है? शिक्षक बनने के लिए इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होना क्यों आवश्यक है? आपके इन्हीं सभी प्रश्नों का उत्तर हम इस ब्लॉग पोस्ट में देंगे।
शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी का PTET पास करना क्यों जरूरी है?
दोस्तों आमतौर पर विद्यार्थी की जिज्ञासा बनी रहती है की PTET Kya Hai (What is PTET?) आपके द्वारा पूछे गए इन्हीं सभी सवालों का जवाब आज हम देने का पूरा प्रयास करेंगे PTET राजस्थान में संचालित एक कोर्स है पीटीईटी की प्रवेश परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है पीटीईटी की प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर लेने के बाद अभ्यर्थी को 2 वर्ष या 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिला मिल जाता है।
इस कोर्स में दाखिले के लिए B.A करने वाले अभ्यर्थी को B.Ed में दाखिला लेना होता है वही 12वीं पास करने वाले अभ्यर्थियों को B.A, B.Ed में दाखिला मिलता है आप दोनों में से किसी एक में दाखिला ले सकते हैं B.A. करने वालों के लिए B.Ed जोकि 2 वर्षीय कोर्स है जबकि 12वीं पास अभ्यर्थी को 4 वर्ष कोर्स में दाखिला लेना होगा।
PTET Full Form क्या है?
दोस्तों किसी भी कोर्स को हम सुविधा की दृष्टि से संक्षिप्त में पुकारते हैं जैसे कि पीटीईटी जोकि संक्षिप्त में पुकारा जाने वाला एक कोर्स का नाम है इसका फुल फॉर्म के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे इस का फुल फॉर्म होता है “Pre Teacher Education Test”
इस कोर्स को अभ्यर्थी जैसे ही पूरा कर लेता है उसको Second Grade और Third Grade अध्यापक के रूप में शिक्षण कार्य कर सकता है आमतौर पर लोग इस कोर्स को शिक्षक बनने के लिए करते हैं साधारण शब्दों में इसे हम PTET के नाम से जानते हैं।
PTET में सफल होने के लिए विद्यार्थी क्या करें?
पीटीईटी के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को पीटीईटी की Pre Exam में उपस्थित होना होगा यदि आपने इस प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं और अभ्यर्थी का नाम मेरिट लिस्ट में आने पर अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस प्रवेश परीक्षा में कोई पासिंग नंबर नहीं दिए जाते।
इसमें विद्यार्थी का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर होता है आपके सिलेक्शन होते ही आपको उपयुक्त कॉलेज Allot कर दिया जाता है इस कोर्स के महत्व को आप ऐसे समझ सकते हैं कि इस कोर्स के लिए प्रतिवर्ष 8 से 9 लाख के आसपास आवेदन किए जाते हैं वही पीटीईटी की अनुमानित तौर पर सीट लगभग 95 हजार से लेकर 1 लाख तक की मानी गई है PTET Kaise Kare आपके पूछे गए इस प्रश्न का जवाब तो अवश्य तौर पर मिल गया होगा।
PTET में आवेदक के अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता
इसके आगे के क्रम में हम आपको बताएंगे कि PTET के लिए अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता क्या होती है अक्सर हमसे प्रश्न किया जाता है कि PTET के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है? तो हम आपको बता दें आपको इसके लिए 12वीं पास होना जरूरी है इसके अलावा यदि आपने ग्रेजुएशन कर लिया है तब भी आप पीटीईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी को उनकी चॉइस के मुताबिक 2 वर्षीय 4 वर्ष B.Ed प्रोग्राम में दाखिला मिल जाता है।
एक और अन्य शर्त जो अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता पर आधारित होती है इसके मुताबिक 12वीं में अभ्यर्थी का 50% से अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए वही यदि अभ्यर्थी एसटी/एससी वर्ग से आते हैं तो उनको 45% से अधिक अंक लाना अनिवार्य है।
PTET परीक्षा का स्वरूप
PTET में अभ्यर्थी से राजस्थान GK, मानसिक योग्यता, इंग्लिश और हिंदी व्याकरण से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं PTET के पेपर में सभी विषयों को एक साथ शामिल किया जाता है अभ्यर्थी को इसमें सबसे अधिक अंक लाने होते हैं तभी आप इस पर इस प्रवेश परीक्षा को पास कर सकेंगे इस प्रवेश परीक्षा के लिए के लिए अभ्यर्थी के पास 3 घंटे की अवधि होती है।
Future in PTET? | पीटीईटी में भविष्य
कोई भी पढ़ाई करने के बाद अभ्यर्थी का सपना होता है कि वह उस फील्ड में कार्यरत हो जाए ठीक इसी प्रकार जब आप पीटीईटी की प्रवेश परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपका फ्यूचर एक प्रकार से एक शिक्षक के रूप में उभर कर आता है चाहे आपने 2 वर्षीय कोर्स में डिप्लोमा लिया हो या 4 वर्षीय किसी एक को पूरा कर लेने के बाद आप बतौर शिक्षक शिक्षण कार्य शुरू कर सकते हैं। Future in PTET? के बारे में अभ्यर्थी को अब तक अंदाजा लग ही गया होगा।
PTET के बाद कैसे होती शिक्षक की नियुक्ति?
अभ्यर्थी जब 4 वर्षीय 2 वर्षीय B.Ed के कोर्स करते हैं तो वह राजस्थान राज्य में आने वाली शिक्षक भर्ती को अटेंड करके अच्छे अंक प्राप्त करके बतौर टीचर कार्यरत हो सकता है इससे संबंधित एग्जाम REET, RTET हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि PTET क्या है? | PTET Full Form क्या होता है? ये सब जानने के बाद आपके इससे जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य ही प्राप्त हो गए होंगे।
Conclusion:-
इस तरह से हमने आपको PTET क्या है? | PTET Full Form क्या होता है? से जुड़ी बेहद आवश्यक जानकारी बेहद ही सरल शब्दों में देने का प्रयास किया है इसके अतिरिक्त भी आपके मन में यदि कोई प्रश्न उठ रहा हो तो आप कमेंट कर सकते हैं आशा करते हैं कि आपको हमारा ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा। धन्यवाद
ये भी पढ़ लो:-
GDP क्या है? | GDP Full Form in Hindi
Paytm Account Kaise Banaye (Step By Step पूरी प्रक्रिया)
Google Play Store Ki ID Kaise Banaye? (Step By Step हिन्दी मे)