PDF कैसे बनाते हैं? दोस्तों आज हम जानेंगे कि पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं? जैसे कि Photos को PDF और Documents को PDF कैसे बनाया जाता है? आज मैं आपको यही जानकारी दूंगा कि हम बहुत ही आसानी से पीडीएफ अपने मोबाइल में किस तरह बना सकते हैं क्योंकि आज के इस विकासशील दौर के अंदर मोबाइल ने हमारे बहुत से कार्य को बहुत आसान बना दिया है।
दोस्तों हम अपने बहुत से कठिन कार्य बड़ी आसानी से मोबाइल के द्वारा कर सकते हैं और लोग भी यही चाहते हैं कि वह कम से कम मेहनत करके ज्यादा से ज्यादा काम कर सकें दोस्तों आप सबने पीडीएफ फाइल के बारे में तो जरूर सुना होगा आज कल यह बहुत ज्यादा इस्तेमाल में आ रही है और यह हमारे कार्य को बहुत आसान बना देती है।
आप सभी लोगों को पीडीएफ बनाने की कभी ना कभी जरूर जरूरत पड़ेगी अगर आपको सही समय पर यह बनाना नहीं आई तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए हम आपको पीडीएफ बनाने के विभिन्न तरीके बताएंगे और यह समझाएंगे की PDF फाइल क्या है? और PDF कैसे बनाएं? इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।
PDF File क्या है?
दोस्तों PDF का पूरा नाम “Portable Document Format” होता है इसकी शुरुआत सन 1990 के अंदर हुई थी इसके द्वारा हम अपने किसी भी दस्तावेज या फोटो को कम साइज के अंदर बनाकर पीडीएफ फाइल के द्वारा सेव कर सकते हैं और इसे कहीं पर भी भेज सकते हैं जिसके लिए विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म होते हैं जैसे कि WhatsApp, Google Drive आदि।
इसके अलावा हम अपने लिए दुनिया के किसी भी कोने से पीडीएफ फाइल को अपने पास मंगवा सकते हैं और हम इसको किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कि कंप्यूटर, लैपटॉप आदि के अंदर ओपन कर सकते हैं और इसका हम प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
इसकी शुरुआत सबसे पहले सन् 1990 के अंदर Adobe नामक सॉफ्टवेयर कंपनी के द्वारा की गई बाद में यह अपनी खूबियों के कारण बहुत जल्दी चलन में आया इसके द्वारा हम अपनी Image या Text को पीडीएफ फाइल के अंदर Convert करके किसी भी App जैसे कि Whatsapp या फिर ई-मेल के अंदर भेज सकते हैं।
इसने लोगों के कार्य को बहुत आसान बना दिया जिसके कारण आज पीडीएफ फाइल लोगों के अंदर बहुत ज्यादा चलन में आ चुका है और लोग इसे बहुत पसंद करते हैं।
यदि आपके पास कोई Document या आपकी इमेज बहुत अधिक संख्या में हैं तो आप इसको पीडीएफ फाइल के अंदर Convert करके एक छोटा रूप दे सकते हैं और यदि आप इसे अन्य प्लेटफार्म पर सेव करना चाहते हैं तो बड़ी आसानी से सेव हो जाएगी और आपके फोन की Storage को भी ज्यादा नहीं बढ़ाएगी।
PDF कैसे बनाते हैं?
अभी तक हमने जाना कि पीडीएफ क्या है? अब हम पीडीएफ फाइल कैसे बनाते हैं? इसके बारे में बताएंगे PDF File बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक App की जरूरत होगी जिसका नाम है “Cam Scanner” या फिर कोई अन्य App भी हो सकती है अन्यथा आप नीचे दिए गए बटन से डाउनलोड करके इंस्टाल कर सकते हैं।
इसके बाद Install करके उसे Open कर लेना है इसके बाद नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को आप फॉलो करें जिसके द्वारा आप पीडीएफ फाइल बना सकते हैं-
Step 1- App को Open करने के बाद सबसे पहले कुछ ऐसा दिखाई देगा उसको आपको बाईं तरफ Swipe कर देना है।
Step 2- दोस्तों अब आपको Use Now पर क्लिक करना है।
Step 3- अब Camera के आइकन पर क्लिक करें जो नीचे दिया गया है।
Step 4- अब आप Import के Button पर क्लिक करें आप चाहें तो किसी भी Document का फोटो खींचकर उसे पीडीएफ फाइल के अंदर बदल सकते हैं तो अब आप Import File पर क्लिक करें अगर आप Image To Text के Button पर क्लिक करते हैं तो यह किसी भी फोटो को Text के रूप में पीडीएफ फाइल के अंदर बदल सकता है।
Step 5- जब आप Import या Import File पर क्लिक कर लें तो कोई अपनी Image या कोई Document को Select करें और Import बटन पर क्लिक करें।
Step 6- अब आपको PDF का आइकन दिखाई देगा अब आप उस पर क्लिक करें।
Step 7- दोस्तों अब कुछ ही देर के बाद आप की पीडीएफ फाइल बन कर तैयार हो जाएगी अब आप इसे अपने मनचाहे प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं।
मोबाइल से Online PDF कैसे बनाते हैं?
दोस्तों अगर आपको ऊपर दी गई जानकारी में कोई भी दिक्कत आ रही है या आपको वह विधि समझ नहीं आई तो हम आपको अब बताएंगे कि Online PDF Kaise Banate Hain इसके लिए आपको अपने Chrome में जाकर एक वेबसाइट सर्च करनी है।
आजकल इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जो पीडीएफ बनाकर आपको देती है जिसमें से एक पॉपुलर वेबसाइट “smallpdf.com” है इस साइट के अंदर आपको बहुत टूल्स फ्री में मिलेंगे जो आपको ऑनलाइन पीडीएफ बनाकर देंगे इसके माध्यम से आप लैपटॉप या कंप्यूटर के अंदर भी पीडीएफ बना सकते हैं।
इसके अंदर आप किसी भी PDF File को Edit कर सकते हैं यानी आप किसी भी अपने Document की फाइल को एक पीडीएफ फाइल के अंदर Convert कर सकते हैं अगर आप चाहें तो अपनी PDF File को इसके अंदर Secure भी रख सकते हैं आप इसके अंदर अपना एक पासवर्ड लगा सकते हैं जिसके अंदर आप की पीडीएफ फाइल बिल्कुल सुरक्षित रहेगी।
Google Drive में PDF कैसे बनाएं?
दोस्तों अब हम लोग जानेंगे कि Google Drive में PDF कैसे बनाएं? क्योंकि आजकल के स्मार्टफोन में Google Drive नामक एक App इंस्टॉल आता है मतलब यह आपके फोन के अंदर पहले से इंस्टॉल होता है यह मुख्य रूप से फोन के अंदर स्टोरेज के रूप में किया जाता है इसके अंदर आप अपने किसी भी ऐप या फिर अन्य फोटो को रख सकते हैं।
Google Drive आपके फोन के स्टोरेज को बढ़ाता है आप इसके अंदर भी पीडीएफ फाइल को बना सकते हैं जो बहुत ही आसान है Google Drive के अंदर पीडीएफ फाइल बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसे ओपन करना है और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
Step 1- Google Drive को ओपन करने के बाद आपको प्लस का आइकन दिखेगा आप उस पर क्लिक करें।
Step 2- + के निशान पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Scan का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है।
Step 3- जब आप स्कैन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कैमरा ओपन हो जाएगा अब आपको जिस भी डॉक्यूमेंट की पीडीएफ फाइल बनानी है आप उसकी फोटो खींच लें अन्यथा गैलेरी से अपलोड कर दें।
Step 4- इसके बाद आप इसे Crop भी कर सकते हैं या Edit कर सकते हैं या फिर आप इसका Color भी Select कर सकते हैं यदि आप चाहें तो इसके अंदर आप अन्य डाक्यूमेंट्स को भी Add कर सकते हैं इसके लिए आपको प्लस के आइकन पर जाना है इसके बाद आपके सामने एक Save का ऑप्शन होगा आपको उस पर क्लिक करना है।
Step 5- आप Save पर क्लिक करने से पहले आप इस फाइल को Rename कर लें ताकि आप अन्य फाइलों में से इसको आसानी से जान सकें।
Step 6- यह सब करने के बाद आपकी फाइल पीडीएफ बनकर तैयार हो जाएगी और अपलोड होना शुरू हो जाएगी।
Step 7- जब यह फाइल बनकर तैयार हो जाएगी मतलब यह अपलोड हो जाएगी तो आप इसे 3 Dot पर क्लिक करके कहीं भी शेयर कर सकते हैं।
WhatsApp पर पीडीएफ कैसे बनाते हैं?
WhatsApp के अंदर आप पीडीएफ फाइल को 2 तरीकों से बना सकते हैं एक तो सबसे आसान तरीका जिसके अंदर आप Cam Scanner या फिर किसी अन्य ऐप के अंदर जाकर Screenshot से पीडीएफ बना सकते हैं।
दूसरा तरीका आपके WhatsApp के अंदर ही है अगर आप अपनी किसी भी चैट को खोलते हैं उसके बाद आपके सामने 3 Dot दिखाई देंगे आप उस पर क्लिक करें उसके अंदर आपको एक More का ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करें तो वहां से आपको एक Export Chat नामक ऑप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करें।
Step 1- आपके सामने एक “Without Media” नामक ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको Gmail Account को Select करना है अब उसे अपनी Gmail में आप भेज सकते हैं अब जो Gmail में आपको मिला है उस पर आपको Attachment के साथ एक Text फाइल मिलेगी आप उसको डाउनलोड करें।
Step 2- इसे आपको आगे करने के लिए एक App की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है “WPS Office” यह आपको बड़ी ही आसानी से प्ले स्टोर पर मिल जाएगी तो सबसे पहले इसे Install करें।
Step 3- इसके बाद आपको अपने फोन में से फाइल मैनेजर को ओपन करना होगा और उसके अंदर Text फाइल को ओपन करना होगा जब आप ओपन करेंगे तो आपके सामने एक ऑप्शन आएगा Open With तो आप वहां पर WPS Office को Select कर लेना है।
WPS Office के अंदर आपको 3 Dot मिलेंगे आपको उन पर क्लिक करना है और Export To PDF नामक ऑप्शन को Select कर लेना है इसके बाद WhatsApp Chat एक पीडीएफ में Convert हो जाएगी जिसकी फाइल आपको वहीं पर मिल जाएगी।
Photo को पीडीएफ कैसे बनाएं?
दोस्तों अब हम जानेंगे कि Photo को PDF फाइल कैसे बनाएं? क्योंकि ज्यादातर लोगों के दिल के अंदर यही सवाल रहता है कि हम Photos को पीडीएफ फाइल के अंदर कैसे बदलें तो आपकी जानकारी के लिए बात दूं कि ऊपर हमने जितने भी Method बताए हैं।
जैसे कि WhatsApp के अंदर या फिर WPS Office के अंदर या Google Drive के अंदर यह सभी Methods सामान्य Photos के लिए भी लागू होते हैं इसलिए ऊपर दी गई सारी विधियां Photos के लिए भी हैं अगर आप चाहें तो इन्हें Document के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।
इन सभी Methods में से जो भी आपको अच्छा लगे या आसान लगे आप उसका उपयोग कर सकते हैं और अपनी Photo को PDF File के अंदर बदल सकते हैं।
PDF कैसे बनाते हैं? से संबंधित [Video]
Conclusion:-
दोस्तों आज आप सबने सीखा कि आप अपनी Photos, Documents आदि किसी भी चीज को PDF File के अंदर कैसे Convert कर सकते हैं यदि आपको कोई भी दिक्कत आए या आपको कोई भी स्टेप समझ ना आए तो आप कमेंट कर हमसे पूछ सकते हैं हम आपका जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।
उम्मीद है आप सभी को मेरा यह आर्टिकल PDF कैसे बनाते हैं? – मोबाइल से PDF बनाने का सबसे आसान तरीका अवश्य ही पसंद आया होगा यदि पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें। धन्यवाद
PDF कैसे बनाते हैं? से संबंधित [FAQs]
Q. मोबाइल से PDF कैसे बनाते हैं?
मोबाइल द्वारा पीडीएफ बनाने के लिए आप CS Cam Scanner App की मदद ले सकते हैं।
Q. PDF बनाने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
PDF बनाने वाले सबसे अच्छे ऐप्स CS Cam Scanner, WPS और Adobe हैं।
Q. PDF की Full Form क्या होती है?
PDF की फुल फॉर्म “Portable Document Format” होती है।
Q. PDF कैसे देखा जाता है?
पीडीएफ को देखने के लिए आप WPS Office नाम के ऐप को उपयोग में ले सकते हैं।
Q. PDF को हिन्दी में क्या कहते हैं?
PDF को हिन्दी में वहनीय दस्तावेज स्वरुप के नाम से जाना जाता है।
ये भी पढ़ लो:-
Jio Caller Tune कैसे सेट करें? बिल्कुल फ्री में 2023
Airtel Ka Number Kaise Nikale मात्र 5 सेकंड में (धांसू तरीका)