दोस्तों क्या आप अपने फोटो बेहतर बनाना चाहते हैं या सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो आज इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको कुछ ऐसे धांसू Apps के बारे में बताना वाला हूं जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने फोटो को Edit कर सकते हैं और अपने फोटो को एक बेहतरीन Look दे सकते हैं।
दोस्तों आजकल लोग अपने Photos पर लाइक और कमेंट पाने के लिए फोटो को बहुत अच्छी तरह से Edit करते हैं और उन्हें अपने सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram आदि पर लगाते हैं ऐसे में हमारे दिमाग में यह जरूर आता है कि हमारी Photo भी खूबसूरत दिखे इसके लिए हम Google या Play Store पर कुछ ऐसी Photo Banane Wala App के बारे में सर्च करते हैं।
दोस्तों इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको कुछ ऐसे Photo Banane Wale Apps के बारे में बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप अपनी फोटो को आकर्षित बना सकते हैं और उन्हें आप अपने मनपसंदीदा Platform जैसे- Facebook, Instagram और WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं जिस पर वह फोटो बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो सके।
Photo Banane Wala App
दोस्तों Play Store पर हमको बहुत सारे फोटो एडिटर Apps मिल जाएंगे जिसके द्वारा हम अपने फोटो को आकर्षित बना देते हैं पर हमारे ख्याल में यह जरूर आता है कि इनमें से सबसे बेहतरीन Photo Banane Wale Apps कौन से है क्योंकि Play Store पर हजारों की तादाद में Apps मिलते हैं जिसके द्वारा हम अपने फोटो को Edit कर सकते हैं और अपने फोटो के Background को भी बदल सकते हैं।
आज मैं आपको ऐसी 20+ Photo Banane Wali App के बारे में बताऊंगा जिसके द्वारा आप अपनी फोटो को बहुत ही रोमांचक और शानदार बना सकते हैं यह Apps जो हम आज आपके लिए खोज कर लाए हैं यह गूगल प्ले स्टोर पर सबसे अच्छी फोटो एडिटर ऐप्स हैं जिनको हमने आपके लिए खोजकर निकाला है।
आज इस पोस्ट में हमने आपको कुछ बेहतरीन ऐप्स के बारे में बताया है और जो ऐप्स हमने बताए हैं इनके अलावा भी कुछ और ऐसी ही बेहतरीन ऐप्स हैं जिनको आप इस आर्टिकल 20 और Download करें Photo Banane Wale Apps पर जाकर जान सकते हैं।
Also Read:
Photo Se Video Banane Wale Apps
1. B612 – Beauty & Filter Camera
B612 एक बहुत ही शानदार Photo Banane Wala App है जिसके द्वारा आप अपने फोटो को बहुत सुंदर तरीके से एडिट कर सकते हैं क्योंकि इस ऐप के अंदर आपको कुछ ऐसे फिल्टर मिलते हैं जिसके द्वारा आप अपनी फोटो को अधिक सुंदर बना सकते हैं यह Filter किसी अन्य App के अंदर नहीं मिलते।
इस ऐप की खासियत यही है कि आप इसके द्वारा अपनी फोटो को इतनी ज्यादा सुंदर बना सकते हैं जितना कि आप खुद ने भी सोचा नहीं होगा इस ऐप के Developer, SNOW Inc. हैं और इसके Play Store पर 500 मिलियन (500 Million) से भी ज्यादा डाउनलोड हैं और इसकी User Rating 4.3 है।
B612 – Beauty & Filter Camera Features:-
- Over 1,500 Diverse Stickers
- Various Drawing Effects
- High Quality Filters
- Create Collages
- Real Time Beauty
- Shiny Effects
- Skin Whitening
- Real Time Makeup
इस App को आप फोटो Edit के साथ वीडियो एडिट में भी प्रयोग कर सकते हैं इस App के अंदर आपको वीडियो एडिटिंग के लिए भी बहुत से Feature दिए गए हैं इससे आप अपने वीडियो को भी बहुत ज्यादा शानदार बना सकते हैं यानी यह आपके दोनों फोटो और वीडियो एडिटिंग में मदद करेगा।
2. Snapseed
दोस्तों Snapseed भी एक बहुत शानदार Photo Editing App है इसके द्वारा भी आप अपनी फोटो को शानदार तरीके से Edit कर सकते हैं और उस फोटो को लोगों के सामने प्रदर्शित कर सकते हैं।
इस App को बनाने वाली यानी डेवलपर Google LLC है इस App के भी गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं यानी यह भी एक बहुत लोकप्रिय ऐप है जो हमारी फोटो एडिट करने में मदद करता है इस App की User Rating 4.6 है यह रेटिंग जो लोग App को इस्तेमाल करते हैं उनके द्वारा दी जाती है इसका मतलब है यह App उन लोगों को बहुत पसंद आया है।
आप सब तो जानते ही हैं की गूगल के ऐप किस तरह के होते हैं यानी यह भी गूगल का ऐप बहुत शानदार है जो हमारी Photos को Edit करता है गूगल जो भी ऐप बनाता है ज्यादातर सभी बहुत अच्छे होते हैं और उनकी वर्किंग प्रोसेस भी अच्छी होती है जो हमारे फोन को नुकसान नहीं पहुंचाती।
Snapseed App Features:-
- Crop And Rotate
- Perspective
- White Balance
- Black & White
- Face Enhance
- Frames
- Face Pose
- Lens Blur
- Brush
यह सभी Features जो मैंने आपको अभी ऊपर बताए हैं आपको इस App के अंदर मिल जाएंगे इन Feature के माध्यम से आपको अपने फोटो एडिटिंग में भी बहुत आसानी होगी और आपके सामने फोटो एडिटिंग में कोई भी परेशानी नही आएगी और इन Features के माध्यम से आपकी फोटो बहुत अच्छी तरह से Edit हो जाएगी।
3. PicsArt Photo Editing App – Photo Studio
दोस्तों जब फोटो एडिटिंग की बात चले और Picsart का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि अगर आप सबसे जबरदस्त Photo Banane Wala Apps खोज रहे हैं तो PicsArt Photo Studio आपके लिए सबसे Best App है इस ऐप के द्वारा मोबाइल से सबसे शानदार फोटो Edit सकते हैं इस App को एक दूसरे नाम से भी जाना जाता है इसे मोबाइल का “Photoshop” भी कहा जाता है।
इस App की सबसे मुख्य बात यह है कि इसमें जो आपको Features मिलेंगे वह आपको अन्य किसी भी ऐप के अंदर नहीं मिल सकते दोस्तों मैं आपको एक बात और बता दूं की PicsArt को मैं खुद भी इस्तेमाल करता हूं और आपको इस आर्टिकल के अंदर जितने भी Photos मिलेंगे वह सब PicsArt के द्वारा ही Edit किए गए हैं।
Picsart को मैं भी बहुत ज्यादा पसंद करता हूं और अपने फोटो एडिटिंग के लिए इसी ऐप का प्रयोग करता हूं चाहे वह किसी आर्टिकल के लिए करनी हो या मेरी पर्सनल लाइफ के लिए कोई फोटो एडिट करनी हो यह सभी मैं इसी App के द्वारा करता हूं।
PicsArt Photo Studio Features:-
- Drawing Tools
- Impressive Photo Effects
- Magic Effects
- Free Image Library
- Beauty Tools
- Sketch Tools
- Image Editor
- Collage Maker
- Sticker Maker
- Vintage Filter
- Glitch Effects
- Aesthetic Sticker
- Face Editor With Face Swap
इन सभी Features का उपयोग करके आप अपने फोटो को पहले के मुकाबले में बहुत ही शानदार बना सकते हैं इस App में जो Features दिए गए हैं आज तक किसी भी अन्य ऐप में इतने सारे Features एक साथ कभी नहीं दिए गए तो आप एक बार इस ऐप का उपयोग जरूर करें ताकि आप अपनी फोटो को एक नया खतरनाक Look दे सकें।
4. Camera360 – Selfie + Editor
दोस्तों यह भी एक बहुत शानदार Photo बनाने वाला ऐप है इस App के नाम से भी आपको पता चल रहा होगा कि यह मुख्यतः Selfie Lover’s लिए है जो लोग सेल्फी खींचना पसंद करते हैं और उसके बाद उसे Edit करना तो यह ऐप आपके लिए ही बना है इस ऐप के माध्यम से आप अपनी सेल्फी को सुंदर तरह से Edit कर सकते हैं और उसे लोगों के सामने प्रदर्शित कर सकते हैं।
इस App के डेवलपर PinGuo Inc. हैं और इसके गूगल प्ले स्टोर पर अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं यानी यह App भी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है वो भी मुख्यतः सेल्फी लेने वालों को यह App बहुत ज्यादा Features प्रदान करता है इस App की User Rating 4.5 है जो कि अपने आप में बहुत ज्यादा है।
Camera360 – Selfie + Editor Features:-
- Selfie Filter
- Healthy Skin Feature
- Collage Maker
- Smaller And V-Shaped Face
- Body And Face Editor
- Live Filters
5. Collage Maker – Photo Editor
अगर आप College Maker Photo बनाने वाला App खोज रहे हैं तो यकीनन आप लोगों ने फोटो के Collage के बारे में तो सुना ही होगा इसका मतलब होता है कि आप 5 से 6 फोटो को एक साथ मिलाकर एक फोटो बना सकते हैं और उसके बाद उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं यदि आप यह सब करने में इंटरेस्टेड हैं तो ये App सिर्फ आपकी लिए ही बना है।
इस App के डेवलपर InShot Inc. हैं और इस App के गूगल प्ले स्टोर पर अभी तक 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं यानी यह लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है और इसकी User Rating 4.8 है।
इस App के द्वारा आप कई सारी फोटो को एक साथ मिलाकर एक फोटो बना सकते हैं और उसके अंदर कई प्रकार की एडिटिंग कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों आपको इस App के अन्य Features के बारे में बताते हैं।
Collage Maker – Photo Editor Features:-
- Background Edit
- 100+ Layout
- Text & Format Change
- Background Blur
- Sticker
- Create 15+ in One
6. Bike Photo Editor
दोस्तों अगर आप Bike पर फोटो खिंचवाने के शौकीन हैं या फिर Bike Lover हैं और Bike Pe Photo Banane Wala Apps खोज रहे हैं तो यह App मुख्य रूप से Bike Lover’s के लिए ही बनाया गया है जैसा कि इस App के नाम में ही Bike Photo Editor है।
उसी प्रकार इसके अंदर Bike Lover’s के लिए फोटो Edit की जाती है और आप भी इसके अंदर जाकर अपनी बाइक के साथ की फोटो को Edit कर सकते हैं प्ले स्टोर पर इस App के 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं यानी यह एक भी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है इस App की User Rating 3.9 है।
Bike Photo Editor Features:-
- Rotate
- Scale
- Zoom
- Background Colour
- Various Effects
7. Pixlr – Free Photo Editor
Smartphone के अंदर यदि आपको Photo Banane Wala App को डाउनलोड करना है तो यह App इस के लिए उपयुक्त है इस App के माध्यम से भी आप अपनी फोटो को बहुत अच्छी तरह से Edit कर सकते हैं जिससे वह पहले के मुकाबले उसे बहुत अधिक शानदार बना सकता है ताकि वह लोगों को और अधिक रोमांचकारी लगे।
इस App के डेवलपर Inmagin Lab हैं इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं जिससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह App लोगों में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और लोग इसे बहुत अधिक इस्तेमाल करते हैं।
इस App की User Rating 4.4 है जो कि बहुत अधिक है यानी यह उन लोगों को चलाने में बहुत अधिक अच्छा लगता है और लोग अपनी फोटो को अच्छी तरह से Edit कर सकते हैं।
Pixlr – Free Photo Editor Features:-
- Resize The Photo
- Crop
- Focal Blur
- Text on Photo
- Overlay
- Collage The Photos
- Colour Filter
- Background Colour
- Colour Effects
इन सभी Features के अलावा भी Pixlr – Free Photo Editor फोटो बनाने वाला ऐप आपको बहुत सारे Features देता है।
8. Sweet Selfie – Selfie Face Cam & Beauty Effect
दोस्तों अगर आप सेल्फी लेने के शौकीन हैं और उसके बाद उसे Edit करना चाहते हैं तो आप इस App के द्वारा अपनी ली गई सेल्फी को और भी अधिक अच्छा बना सकते हैं इस App के अंदर आपको कुछ ऐसे Features दिए जाते हैं जिसके द्वारा आपकी सेल्फी बहुत ज्यादा आकर्षित दिखाई देती है और उसके अंदर कई सारे फिल्टर भी लग जाते हैं।
इस App के डेवलपर Sweet Selfie Inc. हैं इसके गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं लगभग जितने भी सेल्फी लवर हैं इसी App का उपयोग करके अपनी सेल्फी को Edit करते हैं जिसके कारण आज यह ऐप बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है।
इस ऐप के डाउनलोड भी बढ़ते जा रहे हैं और आप भी देरी ना करें अगर आप भी सेल्फी लवर हैं तो जल्द से जल्द इस ऐप को डाउनलोड करें और अपनी सेल्फी को Edit करें इस App की User Rating 4.6 है जो कि अपने आप में बहुत ज्यादा है।
Sweet Selfie Features:-
- Selfie Camera With Beauty Effects
- 1000+ Filters in One
- Face Tune
- Acne & Pimple Remove
- Teeth Whitener
- Adjust Facial Feature
- Makeup Camera in It
- Collage Maker
9. Perfect365 Makeup Photo Editor
दोस्तों अगर आप अपनी फोटो को पूरी तरह से बदलना चाहते हैं मतलब उसे पूरी तरह से Edit करना चाहते हैं तो इस App के द्वारा आप उसे पूर्ण रूप से बदल सकते हैं जैसा कि इस App के नाम से ही समझ आ रहा है Makeover मतलब यह आपकी फोटो को पूरी तरह से बदल देगा जैसा कि आपने सोचा भी नहीं होगा।
यदि आप लोगों को एडिटिंग नहीं करनी आती तो इस App के द्वारा आप एक क्लिक के अंदर अपनी फोटो को बदल सकते हैं इस App के अंदर 20 से भी ज्यादा मेकअप हैं और 200 से भी ज्यादा एक क्लिक टूल्स हैं यानी यह आपकी फोटो को एक क्लिक पर ही पूरी तरह से बदल देगी जिसको आप अपनी पसंद से मेकअप कर सकते हो इसमें आपको बहुत तरह की मेकअप किट्स मिलेंगी जिसको आप अपने मनचाहे तरीके से लगा सकते हो।
इस App के डेवलपर Perfect365 Inc. हैं और आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं जिससे आपको पता चलता है कि यह लोगों के अंदर कितना ज्यादा लोकप्रिय है और इसकी User rating 4.3 है।
Perfect365 Editor Features:-
- 20+ Makeup And Beauty Tools
- Unlimited Custom Colour Option
- 200+ Preset Hot Styles One-Tap Look
- Daily Makeup And Fashion Tips
- Subtle Touchup Feature
इन सभी Features का उपयोग करके आप अपनी फोटो को एक क्लिक के अंदर Edit कर सकते हैं और उसका पूरा हुलिया बदल सकते हैं।
10. Photo Editor – Lumii
Photo Editor – Lumii एक प्रकार का एडवांस फोटो एडिटर है जिसके द्वारा आप अपनी फोटो को बहुत अच्छी तरह से Edit कर सकते हैं इसके अंदर बहुत सारे Features दिए गए हैं जिसके द्वारा आप अपनी फोटो को मनचाहे तरीके से एडिट कर सकते हैं और उन पर फिल्टर लगा सकते हैं।
इस App के डेवलपर InShot Inc. हैं और इस App के गूगल प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं जिससे पता चलता है कि यह भी लोगों के अंदर बहुत ज्यादा लोकप्रिय है जिसको लोग चलाना पसंद करते हैं और इसके अंदर फोटो Edit करना भी पसंद करते हैं।
इसकी User Rating 4.8 है जिससे पता लगता है कि लोग इस ऐप को डाउनलोड करना ही नहीं बल्कि इसे चलाना भी बहुत पसंद करते हैं क्योंकि लोगों का इसके प्रति Response बहुत अच्छा है।
Photo Editor – Lumii Features:-
- 80+ Filters
- Glitch Effects
- Blur in Background
- Photo Blender
- Body Re-Touch
- Collage Maker
- Highlight & Shadow
- DSLR Type Blur Effects
11. Adobe Lightroom: Photo Editor
दोस्तों Adobe Lightroom एक जबरदस्त Photo Banane Wala Apps है इसके अंदर आप किसी भी प्रकार की फोटो को बहुत अच्छी तरह से Edit कर सकते हैं इस App को Adobe कंपनी द्वारा बनाया गया है जो पूरी दुनिया भर के अंदर फोटो एडिटिंग के सॉफ्टवेयर बनाने के लिए प्रचलित है यह मुख्य रूप से हमारे फोटो के बैकग्राउंड को विभिन्न प्रकार के कलरों से भर देता है और हमारे बैकग्राउंड एक बहुत अच्छा लुक दे देता है।
यह एप्लीकेशन मुख्य रूप से बैकग्राउंड को अच्छा बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती है और Photo Editing भी इसके अंदर बहुत अच्छी तरह से हो जाती है इस ऐप को डाउनलोड करने का तरीका भी बहुत आसान है आप Play Store पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
प्ले स्टोर पर इसके 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड हो चुके हैं यानी यह लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है और उसका User Rating 4.2 है जो काफी अधिक है यानी इसे लोग डाउनलोड तो कर रहे हैं और इसे पसंद भी बहुत अधिक कर रहे हैं यानी आपकी फोटो Edit करने के लिए बेस्ट App मानी जा सकती है।
इस App के द्वारा हम किसी भी डिवाइस के अंदर Photo Editing कर सकते हैं यानी आप अपने लैपटॉप, मैकबुक और अपने मोबाइल फोन वह अन्य किसी भी डिवाइस के अंदर बड़ी ही आसानी से फोटो एडिटिंग कर सकते हैं और बड़े-बड़े कैमरामैन भी फोटो एडिटिंग के लिए इस App का इस्तेमाल करते हैं।
Adobe Lightroom Features:-
- Manually Photo Adjust
- Crop, Blur, Border And Change Background Images
- Enhancement Images
- Bokeh Effect
- Thematic Contests
- Colour Mixer
- Crop and Rotate
- Colour Adjustment
- Perspective Adjustment
- Burst
- Healing Brush
12. PixelLab – Text on Pictures
दोस्तों अगर आपका YouTube पर कोई चैनल है या फिर आप कोई Blogger हैं तो आपने PixelLab का जरूर इस्तेमाल किया होगा PixelLab एक प्रकार से प्रोफेशनल App है इस App का इस्तेमाल ज्यादातर Blogger और YouTuber करते हैं इस ऐप का इस्तेमाल Thumbnail बनाने के लिए करते हैं, जो आपको YouTube पर सबसे पहले दिखाई देता है।
बड़े-बड़े जो YouTuber होते हैं वह इसी App से अपना Thumbnail डिजाइन करते हैं और इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो के लिए Logo, Thumbnail, Banner, Poster आदि सभी चीजें बना सकते हैं यह App आपकी फोटो को कुछ इस तरह डिजाइन कर देगा जोकि दिखने में बहुत अधिक सुंदर होगी और आपको भी बहुत पसंद आएगी।
इस App पर फोटो को एडिट करना बहुत ही आसान होता है यानी इसका इंटरफ़ेस बहुत ही सरल है जिसको कोई सामान्य व्यक्ति भी इस्तेमाल कर सकता है और उसे इस App को चलाने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी इस App को आप बड़ी ही आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और इसकी User Rating 4.4 है जो कि बहुत अधिक है यानी लोग इसे डाउनलोड करते हैं और उसे पसंद भी बहुत अधिक करते हैं यह अब आपकी फोटो को एक बहुत अच्छी तरीके से और बहुत आसान तरीके से Edit कर देगा जो कि आपको बहुत पसंद आएगी।
PixelLab Features:-
- 3D Text
- Text Stroke
- Shadow
- Font & Stickers
- Text Multiple Font
- Shapes
- Change/Remove Background
13. Photo Lab Picture Editor & Art
दोस्तों अगर आप Photo Editing के बारे में कुछ नहीं जानते और आपको यह बिल्कुल भी नहीं करनी आती तो यह आपके लिए सबसे उपयुक्त है क्योंकि यह App चलाने में बहुत आसान है और आपकी फोटो को कुछ इस तरह Edit कर देगा जो कि आपको बहुत पसंद आएगी इस App के अंदर कुछ इस तरह के फिल्टर दिए जाते हैं जो आपकी फोटो को बहुत अधिक अच्छा बना देंगे और इसके अंदर कुछ ऐसे Effects होते हैं जो कि आपकी फोटो पर लगने से आपकी फोटो को बहुत सुंदर बना देंगे।
जब आप इस App के अंदर फोटो को Edit करेंगे तो आपको खुद पता चल जाएगा कि आपकी पहले की फोटो में और अब की फोटो में कितना अंतर है यह App ऑटोमेटिक ऐप है यानी इसके अंदर आपको खुद फोटो Edit नहीं करनी पड़ेगी आपको सिर्फ अपनी फोटो को सिलेक्ट करना है जिसको आप को Edit करनी है और फिर सिर्फ इफेक्ट सिलेक्ट कर देना है और आपकी फोटो बनकर तैयार हो जाएगी और इससे अधिक आपको कुछ नहीं करना है।
यह App भी आप Play Store से बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं आपको जानकर विश्वास नहीं होगा कि इस ऐप के 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं और इसकी User Rating 4.5 है जोकि अपने आप में बहुत अधिक है इस ऐप को इतने ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं और इसकी रेटिंग भी बहुत ज्यादा हाई है तो आपको पता चल गया होगा कि यह App कितनी शानदार है।
Photo Lab Features:-
- Automatic Editing
- Photo Frames
- Many Photo Filters
- Many Photo Effect
- Photo Colleges
- Neural Art Styles
- Realistic Photo Effect
14. Air Brush – Photo Editor, Filters & Effects
दोस्तों Air Brush के द्वारा भी आप अपने फोटो को बहुत अच्छी तरह से Edit कर सकते हैं इसके इस्तेमाल से आप अपने Face को भी एडिट कर सकते हैं यानी आपके फेस पर यदि कोई पिंपल्स है या फिर कोई और दिक्कत है तो आप इस App का इस्तेमाल करके अपने फेस को क्लीन बना सकते हैं और आप इसके द्वारा अपने हेयर को भी कलर कर सकते हैं यानी आपको जो पसंद है आप वह कलर अपने हेयर पर इस App के द्वारा लगा सकते हैं और यह चलाने में भी बहुत आसान है।
इस ऐप की यह खास बात है कि आप अपने किसी एक बॉडी पार्ट को भी एडिट कर सकते हैं यानी यदि आपको अपने फेस को Edit करना है तो आप उसे सिलेक्ट करके उसे एक अलग रूप दे सकते हैं जो कि बहुत अच्छा Feature है और आपको यह फीचर बहुत पसंद आएगा।
यह App भी Play Store से बहुत आसानी से डाउनलोड हो जाएगा इसके प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड हो चुके हैं और इसकी User Rating 4.7 है यानी इसको लोग बहुत अधिक पसंद करते हैं।
Air Brush Features:-
- Real Time Editing Technology
- Best Performance Editing
- Whiten Teeth and Brighten Eyes
- Ready for Share
- Add Depth and Style to Yours Photo
- Blemish and Pimple Remover
15. Photo Grid – Plus Photo Editor, Collage Maker
दोस्तों ये भी एक जबरदस्त Photo Banane Wala App है इस App के द्वारा आप फोटो के साथ वीडियो को भी Edit कर सकते हैं इसके द्वारा आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं और उसकी जगह कोई अन्य कलर्स या फिर स्टीकर लगा सकते हैं इस App के अंदर आपको बहुत सारे स्टीकर मिल जाएंगे जिसका प्रयोग आप अपनी फोटो एडिटिंग के लिए कर सकते हैं इसके अंदर आपको बहुत सारे एडवांस Level के फीचर मिल जाएंगे जिसके द्वारा आप अपनी फोटो को बना सकते हैं।
इस App की सबसे प्रमुख बात यह है कि इसके अंदर आप बैकग्राउंड को काट सकते हैं और इसके अंदर कुछ ऐसे स्टिकर और फोंट पाए जाते हैं जिसके द्वारा आप अपनी फोटो को एक अच्छा रूप दे सकते हैं यानी इसके अंदर मौजूद फिल्टर आप अपनी फोटो के अंदर लगा सकते हैं जोकि दिखने में बहुत अधिक अच्छा होगा।
आप इसे Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और इसकी User Rating 4.2 है जो कि बहुत अधिक है यानी यह लोगों को बहुत अधिक पसंद भी आ रहा है।
Photo Grid Features:-
- 100+ Filters For Yours Photo Grid
- Get 20+ Photo Grid Collages Frames
- 200+ Preset Hot Styles One-Tap Look
- Daily Makeup and Fashion Tips
- Subtle Touchup Feature
16. PhotoDirector – Photo Editor
दोस्तों PhotoDirector एक इस प्रकार का App है जिसको बड़े-बड़े प्रोफेशनलिस्ट प्रयोग करते हैं यह एक बहुत ज्यादा एडवांस लेवल का App है इसके अंदर कुछ ऐसे टूल्स पाए जाते हैं जिसके द्वारा आप अपने फोटो को बहुत अच्छी तरह से Edit कर सकते हैं इसका प्रयोग बड़े-बड़े प्रोफेशनलिस्ट के द्वारा किया जाता हैं जोकि बहुत हाई लेवल की एडिटिंग करते हैं तो आप इसका प्रयोग करके अपनी फोटो को एक नया रूप व आकार दे सकते हैं।
इसके अंदर वह सभी प्रकार के फीचर्स होते हैं जो कि किसी अन्य App के अंदर नहीं पाए जाते तो आप इसका इस्तेमाल करके अपने फोटो को सबसे अलग बना सकते हैं जिसके द्वारा आप जब भी इसे किसी सोशल मीडिया की साइट पर पोस्ट करेंगे तो वह सबसे अधिक पसंद की जाएगी क्योंकि यह App उसे इस तरह Edit कर देगा जो कि लोगों को बहुत पसंद आएगी।
इस App को भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसके प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं और इसकी User Rating 4.5 है जो कि बहुत अधिक है यानी इसे लोग बहुत अधिक डाउनलोड के साथ साथ पसंद भी करते हैं।
PhotoDirector Features:-
- Blur Photos Editor
- Image Crop and Rotates
- Brightness, Contrasts, Warmth, and Saturation Adjustment
- Highlight and Shadow
- InstaFill for Instagram
17. LightX Photo Editor & Photo Effects
दोस्तों इस App के द्वारा आप अपनी फोटो को बहुत अच्छी तरह से Edit कर सकते हैं इसके अंदर आपको कोई भी एडिटिंग करने की जरूरत नहीं है आप एक वन क्लिक के द्वारा अपने स्किन या अपने कपड़ों का कलर बदल सकते हैं साथ ही इसे आप अपने हेयर डिजाइन के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं इसके अंदर आपको अलग-अलग हेयर कट का भी ऑप्शन देता है और उन पर कलर भी कर सकते हैं और यह इसके अंदर आपको बैकग्राउंड कट करने का भी ऑप्शन मिलेगा।
आप इसका प्रयोग किसी वीडियो Edit के लिए भी कर सकते हैं इसके अंदर आप वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं जो कि एक बहुत अच्छा फीचर है यानी आप फोटो के साथ साथ वीडियो को भी बड़ी आसानी से Edit कर सकते हैं।
यह App प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाती है जिसको आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और इसकी User Rating 4.6 है यानी इसे लोग बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं।
LightX Features:-
- Advanced Photos Transform Tool
- Blur Photos Editor
- Face Tune
- Acne & Pimple Remove
- Teeth Whitener
- Adjust Facial
18. YouCam Perfect – Photo Editor
दोस्तों यह भी एक Best Photo Banane Wala App है जिसके द्वारा आप अपनी फोटो के अंदर बहुत प्रकार के फिल्टर को Add कर सकते हैं इसके अंदर कुछ ऐसे टूल्स मिलते हैं जिनका प्रयोग करके आप अपनी फोटो को और अधिक सुंदर बना सकते हैं इसको यूज़ करना भी बहुत ज्यादा आसान है जो कोई एक सामान्य आदमी भी कर सकता है जिसको फोटो एडिटिंग नहीं आती यह App एक सेल्फी एडिटर भी है जिसके अंदर आप अपनी सेल्फी को एडिट कर सकते हैं।
इस App की मुख्य बात यह है कि आप इसमें फोटो के साथ-साथ सेल्फी को भी बहुत अच्छी तरह से Edit कर सकते हैं जो कि आपको किसी अन्य App के अंदर नहीं मिलती आप इसमें सेल्फी और अपनी फोटो को बहुत ही आसानी से एडिट कर पाएंगे वरना आपको सेल्फी के लिए कोई अलग App डाउनलोड करना पड़ेगा पर यदि आपने इसको डाउनलोड कर लिया तो आपको कोई अन्य App डाउनलोड करने की कोई जरूरत नहीं है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इसके Google Play Store पर 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं और इसकी User Rating 4.7 है जो कि बहुत अधिक है यानी इसको लोग डाउनलोड के साथ साथ चलाना भी बहुत अधिक पसंद करते हैं जो कि आप समझ ही गए होंगे।
YouCam Perfect Features:-
- Magic Brush and Layer
- Photo Background and Object Remover
- Highlights or Hide Objects with Blur
- Bests Selfie Camera
- Full Image Editings
19. Candy Camera – Selfie
दोस्तों यह एक प्रकार का Camera App है इस App का मुख्य रूप से प्रयोग सेल्फी को Edit करने के लिए किया जाता है इस App के द्वारा आप अपनी सेल्फी को बहुत अच्छी तरह से Edit कर सकते हैं और आप यह भी कह सकते हैं कि यह एक प्रकार से एक सेल्फी एडिटर है इसका प्रयोग मुख्य रूप से लोग सेल्फी को ही Edit करने के लिए करते हैं यानी यदि आप एक सेल्फी लवर है तो आप इस App का प्रयोग करके अपनी सेल्फी को बहुत अच्छी तरह से Edit कर सकते हैं जो कि आपको बहुत अधिक पसंद आएगी।
यह सेल्फी के अंदर कुछ इस प्रकार के फिल्टर्स देता है जो कि लोगों को बहुत ज्यादा आकर्षित लगते हैं आप इसका एक बार जरूर प्रयोग करें ताकि आपको भी यह समझ आएगी है यह कितना अच्छा App है इस App की खासियत मैंने आपको पहले ही ऊपर बता दी है कि यह मुख्य रूप से सेल्फी को Edit करता है जो कि एक सेल्फी लवर के लिए बहुत अच्छा App है।
इस App को भी आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं और इसके भी 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं यानी यह सेल्फी लवर को बहुत पसंद आ रहा है और इसकी User Rating 4.4 है जो कि बहुत अधिक है यानी इसे लोग बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं।
Candy Camera Features:-
- Filter for Selfie
- Beauty Function
- Sticker
- Silent Camera
- Collages
20. Beauty Camera – Photo Filter, Beauty Effect Editor
दोस्तों यह भी बेहतरीन Photo Banane Wala App है यदि आप अपने फ्रंट कैमरा से ली गई फोटो को Edit करना चाहते हैं तो आप इस ऐप का बेझिझक यूज कर सकते हैं यह ऐप आपकी फोटो को बहुत अच्छी तरह से एडिट कर देगा इस ऐप के अंदर कुछ ऐसे Filter पाए जाते हैं जो आपकी फोटो को एक सुंदर रूप दे देंगे।
इस ऐप के अंदर बहुत सारी अन्य चीजें भी पाई जाती है आप इसका प्रयोग करके अपने बैकग्राउंड को भी क्लीन कर सकते हैं और अन्य फीचर्स का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को अलग ढंग से भी Edit कर सकते हैं।
यह भी एक प्रकार का Selfie को एडिट करने वाला App है यह भी सेल्फी लवर्स के लिए ही बना है इसे भी लोग बहुत अधिक पसंद करते हैं आप अपनी सेल्फी को बहुत अच्छे ढंग से इस एप के द्वारा Edit कर सकते हैं जो कि बहुत ज्यादा रोमांचकारी लगेगी और आप जिस भी सोशल मीडिया साइट पर इसे डालेंगे इस पर आपके बहुत अधिक लाइक आएंगे और लोग उसे बहुत अधिक पसंद करेंगे।
यह App आप Google Play Store से बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और इसकी User Rating 4.4 है जो कि बहुत अधिक है यानी इसे लोग बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं और अपनी Photo Editing के अंदर इसका बहुत अधिक प्रयोग कर रहे हैं।
Top 5 Best Photo Banane Wala App [Video]
Conclusion:-
दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आपको 20+ ऐसे फोटो बनाने वाले ऐप्स बताए हैं जिसके अंदर आपको कुछ भी Editing नहीं करनी पड़ेगी आप एक क्लिक के द्वारा अपनी फोटो को एक बेहतरीन रूप दे सकते हैं।
उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल 30+ Photo Banane Wala App Download करें पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ भी इस जानकारी को साझा करें ताकि वो भी अपनी फोटो को Edit कर सकें और अगर आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं। धन्यवाद
Photo Banane Wala App से संबंधित [FAQs]
Q. सबसे अच्छा Photo Banane Wala App कौन सा है?
इस आर्टिकल के अन्दर जो भी ऐप्स बताए गए हैं वो सभी काफी बेहतरीन हैं।
Q. Photo Banane Wala App Download कैसे करें?
Photo Banane Wala Apps Download करने के कई सारे तरीके हैं आप Google Play Store द्वारा आसानी से कर सकते हैं।
Q. Photo Banane Wala Camera कौन सा है?
इसके लिए आप Beauty Plus, B612 और Snapchat जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. Happy Birthday Photo Banane Ka App कौन सा है?
इसके लिए आप Pixlr और Collage Maker जैसे ऐप्स की सहायता ले सकते हैं।
Q. Photo Sajane Wala App कौन सा है?
अगर आप फोटो को सजाना चाहते हैं तो ये पोस्ट पढ़ें- Photo Sajane Wala Apps