PUBG का बाप कौन है? दोस्तों आप सबने गेम के दौरान अपने साथियों से ये कहते जरूर सुना होगा कि PUBG Ka Baap Kaun Hai? PUBG की लोकप्रियता इस बात से लगाई जा सकती है कि आपको इस गेम के दीवाने हर जगह मिल जाएंगे प्ले स्टोर पर उपयोगकर्ताओं के लिए तमाम गेम उपलब्ध हैं पर सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गेम PUBG है।
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि बाकी गेम्स की लोकप्रियता नही है बाकी गेम्स के भी काफी उपयोगकर्ता हैं पर PUBG की अपनी एक अलग ही पहचान है इसको खेलने वालों की संख्या दुनिया भर में करोड़ों की तादाद में है और दोस्तों माना कि भारत सरकार ने PUBG गेम को बंद कर दिया है।
जिसकी वजह से जो भी लोग PUBG गेम को बेहद पसंद करते थे उनके लिए यह काफी आश्चर्यजनक बात हो गई थी लेकिन कुछ ही वक्त बाद भारत के द्वारा बिल्कुल PUBG की तरह ही BGMI को Launch कर दिया गया और BGMI का Full Form है “Battlegrounds Mobile India” है और तो और कुछ ही समय में BGMI ने पूरी तरह से PUBG का जगह ले लिया है।
दोस्तों हम लोग यहां पर PUBG गेम के बारे में ही बात करने वाले हैं और आप लोगों को बताएंगे कि PUBG का बाप कौन सा ऐसा गेम है? जिसको PUBG का बाप माना जाता है और हम लोगों ने यह भी देखा है कि काफी सारे लोग Google पर काफी Search करते हैं कि PUBG का बाप कौन है?
इसीलिए मैंने सोचा कि क्यों ना आप सभी लोगों को मैं इस आर्टिकल के जरिए बताऊं कि आखिर में PUBG का बाप कौन है? हमें पता है कि काफी सारे ऐसे PUBG Lovers हैं जिनको इसके बारे में जानना काफी ज्यादा आवश्यक हो गया है कि PUBG Ka Baap Kaun Hai है तो चलिए सबसे पहले हम आपको PUBG Game के बारे मे कुछ आवश्यक बातें बात दें जो जानना हर PUBG Lover के लिए बहुत जरूरी हैं।
PUBG क्या है?
दोस्तों PUBG एक Multiplayer Game है जिसको आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर खेल सकते हैं इस Game की समय अवधि 30 मिनट तक का होती है और यह Game 100 Players द्वारा खेला जाता है और PUBG Game की लोकप्रियता का मुख्य कारण अगर कुछ है तो वह इसके Graphics और Game Action हैं।
हम आप लोगों को यह भी बता दें कि PUBG Game को पूरे दुनिया भर में लगभग 1 अरब से भी ज्यादा लोगों के द्वारा Download किया गया है और साथ ही साथ इसको खेलने वाले Players की संख्या करीबन एक करोड़ से भी कहीं ज्यादा है।
PUBG का इतिहास
दोस्तों आप सभी लोगों को हम यह बता दे कि PUBG Game के निर्माता Brendan Greene है और इन्होंने एक जापानी फिल्म Battle Royale से काफी ज्यादा प्रभावित होकर करीबन 35 अन्य वेब डेवलपर्स की टीम के साथ इकट्ठा होकर 2016 में इन्होंने ही इस गेम का निर्माण किया था और दोस्तों इस गेम को दक्षिण कोरिया की ही कंपनी Bluehole कि सहायक कंपनी PUBG Corporation के द्वारा इसको प्रकाशित किया गया था।
जबकि दोस्तों कुछ ही समय बाद ही वर्ष 2018 (नवंबर) में ही Bluehole Company को एक काफी ज्यादा सहायता करने वाली कंपनी KRAFTON में पुनर्गठित कर दिया गया और KRAFTON को अपने Video Game के Studio के लिए Holding Company के तौर पर ही बनाया गया पर वर्ष 2020 दिसंबर में KRAFTON ने PUBG Corporation को अपने Studio System में इसको पूर्ण रूप से विलय कर लिया गया था।
दोस्तों यह PUBG Game Mobile, Laptop, या Computer पर खेले जाने वाला एक Multiplayer Online Game है वैसे तो हम सबको पता ही है कि PUBG को सर्वप्रथम Launch किया गया था 2017 में और तो और यह एक Data Program के जरिए ही Microsoft Window के लिए जारी किया गया था लेकिन कुछ ही टाइम के बाद Android, iOS आदि के लिए भी इसको 2018 में आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया था चलिए अब जानते हैं कि PUBG का मालिक कौन है।
PUBG Game का मालिक कौन है?
दोस्तों वैसे तो मैंने अभी आप लोगों को बताया है कि PUBG को PUBG Corporation के द्वारा ही बनाया गया था और तो और यह एक दक्षिण कोरिया की कंपनी है और अगर बात करें PUBG का मालिक कौन है इसके बारे में तो PUBG Corporation के संस्थापक है Chang Byung-Gyu हैं।
दोस्तों इनको ही PUBG का मालिक कहा जाता है लेकिन PUBG Game के निर्माता होने के आधार पर Brendan Greene को भी आप लोग PUBG का मालिक कह सकते हैं जोकि एक आयरिश आयरलैंड द्वीप के निवासी और Video Game Developer भी हैं।
PUBG का बाप कौन है?
PUBG का बाप कौन है? तो दोस्तों हम आप लोगों को यह बता दें कि “Free Fire को ही PUBG का बाप कहा जाता है” क्योंकि यह PUBG Game का सबसे ज्यादा बड़ा Alternative है Free Fire Game भी एकदम PUBG के जैसा ही Action-Based Game है।
दोस्तों Free Fire को पूरे दुनिया भर में काफी सारे लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया है और इन दोनों Games, PUBG और Free Fire को खेलने का तरीका लगभग लगभग एक जैसा ही होता है और तो और Game जीतने के बाद इन दोनों Games में Players को Reward मिलता है और Game के अंत में जो भी Players बचे होते हैं उनको ही Winner बनाया जाता है।
दोस्तों वैसे तो आप लोगों ने अपने Play Store पर काफी सारे Action Based Game देखे होंगे लेकिन Free Fire Game एक ऐसा मात्र Game है जो कि PUBG Game को बहुत ही कड़ी चुनौती देता है और इन दोनों गेम्स में सभी खिलाड़ी Parachute के जरिए ही जमीन पर आते हैं और इन दोनों में लगभग लगभग एक जैसे ही ही Weapons देखने को मिलते हैं अब तो आप PUBG Ka Baap Kaun Hai ये समझ ही गए होंगे।
Free Fire गेम PUBG का बाप क्यों है?
अभी तक हमने जाना कि PUBG का बाप कौन है? अब हम ये जानेंगे कि आखिर PUBG का बाप Free Fire क्यों है दोस्तों अगर वैसे देखा जाए तो Free Fire और PUBG दोनों के खेलने का तरीका लगभग एक ही जैसा होता है लेकिन दोस्तों ऐसी कुछ विशेषताएं हैं जिनकी वजह से Free Fire को PUBG से काफी हद तक Better बनाता है।
उन सारी विशेषताओं के बारे में जान लेने के बाद आप लोग भी यह बात समझ पाएंगे कि Free Fire Game को PUBG Game का बाप क्यों कहा जाता है तो अब हम लोग भी जानते हैं कि Free Fire Game को PUBG का बाप क्यों कहा जाता है आइए जानते हैं कि इन दोनों गेम मे आखिर क्या अंतर है-
Free Fire Game:
- Free Fire Game का Size होता है मात्र 600 MB जो कि 2GB RAM वाले Smartphone में बहुत ही ज्यादा आसानी से चल सकता है।
- Free Fire Game को पूरे दुनिया भर में लगभग 1 Billion लोगों के द्वारा Download किया जा चुका है।
- Free Fire में बहुत सारे Characters भी मिलते हैं जिसमे Eve और Adam एकदम मुफ्त में यूज किए जाने वाले Characters होते हैं।
- Free Fire Game का Graphics देखने में बिल्कुल Cartoon जैसा लगता है और इस Game के इसी Graphics सी बच्चे अत्यधिक आकर्षित होने लगते हैं।
- Free Fire Game में काफी छोटा Map मिलता है जिससे कम समय लगता है और Players 10 मिनट में ही Winner बन जाते हैं।
- दोस्तों Free Fire Game मे अपने दुश्मनों को मारने के लिए लाल रंग का Target निशान दिखाई देता है।
- Free Fire Game को जीत लेने के बाद Winner को Booyah मिलता है।
PUBG Game:
- PUBG Game का Size होता है लगभग 1.5GB और इस Game को खेलने के लिए कम से कम 4GB RAM वाले ही Smartphone की आवश्यकता पड़ती है।
- दोस्तों PUBG Game को सिर्फ 100 Million लोगों के द्वारा ही Download किया गया है।
- दोस्तों PUBG में हम लोगों को काफी कम Characters Use करने के लिए मिलता है।
- PUBG में Realistic Graphics देखने के लिए मिलते हैं जोकि बच्चों को अपने तरफ बहुत ही कम आकर्षित कर पाते हैं।
- दोस्तों PUBG में हम लोगों को काफी बड़ा Map मिलता है जिसकी वजह से इस गेम को पूरा करने में 30 मिनट तक का समय लग जाता है।
- फ्री फायर में इस तरह का कोई भी विशेषता नहीं होता है।
- दोस्तों PUBG Game को जीतने के बाद Winner को सिर्फ Chicken Dinner मिलता है।
दोस्तों ये सब जानने के बाद कि PUBG का बाप कौन है? इससे संबंधित आपके सारे प्रश्नों के उत्तर अवश्य ही मिल गए होंगे।
PUBG का बाप कौन है? से संबंधित [Video]
Conclusion:-
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोगों को मेरा यह आर्टिकल PUBG का बाप कौन है? (PUBG Ka Baap Kaun Hai) जरूर पसंद आया होगा और यदि आप सभी लोगों को मेरा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें। धन्यवाद
PUBG का बाप कौन है? से संबंधित [FAQs]
Q. PUBG का बाप कौन है?
Free Fire गेम को ही PUBG का बाप माना जाता है।
Q. PUBG किस देश कि कंपनी है?
PUBG को PUBG Corporation के द्वारा बनाया गया है यह एक साउथ कोरिया की कंपनी है और इस गेम को Brendan Greene तथा उनके अन्य साथियों ने मिलकर डिजाइन किया है।
Q. PUBG का मालिक कौन है?
दोस्तों अगर बात की जाए PUBG के मालिक की तो PUBG के मालिक का नाम Chang Byung-Gyu है।
ये भी पढ़ लो:-
Free Me IPL Kaise Dekhe Live 2022 (100% Working)