Paytm Account Kaise Banaye: दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं की Paytm Account को कैसे बनाया जाता है क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जिनको Paytm Account बनाना ही नहीं आता है।
उन्हीं लोगों के लिए आज के अपने इस पोस्ट में मैं बताने वाला हूं कि Mobile Se Paytm Account कैसे बनाएं? लेकिन दोस्तों इसको जानने से पहले हम लोग ये जान लेते हैं कि आखिर में ये Paytm क्या है?
आपको बता दूं कि 2016 में जब नोटबंदी हुआ था उस समय में Paytm बहुत ही ज्यादा तरक्की करने लगा था और तो और Paytm साधारण नागरिकों के लिए भी बहुत ही अच्छे तरीके को ढूंढ लिया है जिसकी सहायता से हम लोग किसी भी व्यक्ति को दिन हो या फिर रात, वर्षा हो या तूफान कभी भी किसी को भी पैसे भेज सकते हैं और दूसरे व्यक्ति से पैसे मँगवा भी सकते हैं।
आपको बता दूं कि इस Paytm Account से सारे नागरिकों को बहुत ही ज्यादा लाभ प्राप्त हुआ था क्योंकि दोस्तों Online Payment को Paytm बहुत ही ज्यादा सरल और आसान बना दिया था और आज के समय में सभी नागरिकों के Mobile Phone में आपको Paytm Application देखने को अवश्य ही मिल जायेगा।
दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जोकि Paytm Account को बनाने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं जैसे कि Paytm Account Kaise Banaye in Hindi, Paytm ID क्या होता है, Mobile Se Paytm Account Kaise Banaye इत्यादि।
आप लोगों को Paytm Account बनाने में कोई भी परेशानी ना हो तो इसके लिए ही आपको ये बताने वाला हूं कि पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं? लेकिन दोस्तों इसको जानने के लिए आप लोगों को इस पोस्ट को अतं तक पढ़ना होगा उसके बाद ही आप लोग जान सकते हो Paytm Account Kaise Banaye चलिए जानते हैं-
Paytm क्या है?
दोस्तों आप लोगों को बता दूं कि Paytm एक भारतीय Multi National Technology Company है जो कि नोएडा में स्थापित है और Paytm हम लोगों को Digital Wallet का भी सुविधा देता है और Paytm कंपनी बहुत ही ज्यादा Popular है।
हम लोग Paytm के सहायता से अपने बहुत सारे कामों को घर बैठे कर ही अंजाम दे सकते हैं जैसे कि Bill Payment, Online Shopping, Mobile Recharge, Money Transfer, Ticket Booking आदि सभी चीजों को हम लोग Paytm की सहायता से ही कर सकते हैं।
आप लोगों को बता दूं कि Vijay Shekhar Sharma के द्वारा 2010 में Paytm का शरूुआत हुआ था और Vijay Shekhar Sharma ही Paytm के Founder भी हैं और ONE97 Communication Company के मालिक हैं।
दोस्तों आज के समय में आप लोग किसी भी दुकान पर जाके Shopping करते हो तो आप लोग बिना कैश के भी कर सकते हो क्योंकि आज के समय में हम लोग Paytm से भी Payment कर सकते हैं।
Paytm Account बनाने के फायदे
दोस्तों Paytm को Use करने के कुछ फायदों के बारे में आप लोगों को बता दूं कि Paytm को Use करने से क्या क्या फायदे हो सकते हैं तो चलिए जानते हैं-
- सबसे पहला फायदा ये है कि आप लोगों को Paytm पर बहुत सारे Cashback ऑफर मिलते रहते हैं।
- दूसरा फायदा ये है कि Paytm को कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी के साथ Use कर सकता है।
- तीसरा फायदा ये है कि Paytm में आप लोगों को Wallet का भी सुविधा मिल जाता है।
- चौथा फायदा ये है कि Paytm से आप लोग मूवी टिकट, फ्लाइट की टिकट, पानी का बिल और भी बहुत सारे बिलों का Payment आप Paytm से ही कर सकते हो।
Mobile से Paytm Account Kaise Banaye
दोस्तों आपको बता दूं कि आज के समय में Paytm Account को कोई भी व्यक्ति बना सकता है क्योंकि Mobile से Paytm Account को बनाना बहुत ही ज्यादा आसान तरीका है लेकिन जिन लोगों को Mobile से Paytm Account को नहीं बनाना आता है।
उन लोगों के लिए ही आज के इस पोस्ट में बताने वाला हूं तो उसके लिए आप लोगों को मेरे द्वारा बताए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करना होगा उसके बाद ही आप अपने Mobile में Paytm Account को बना सकते हो तो चलिए Step By Step जानते हैं।
Step 1- Paytm App डाउनलोड करें
दोस्तों Mobile से Paytm Account Kaise Banaye इसके लिए सबसे पहले आपको Play Store पे जाना होगा फिर उसके बाद वहां पर आपको Paytm को सर्च करके इंस्टाल करना है अन्यथा आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके भी इंस्टाल कर सकते हैं।
Step 2- Paytm App Open करें
दोस्तों Paytm App को इंस्टॉल हो जाने के बाद आप लोग इसे Open कर लें फिर उसके बाद आपको सबसे ऊपर बाएं साइड में एक Profile Icon का Option देखने को मिलेगा जैसा कि नीचे चित्र में दर्शाया जा रहा है आपको उस पर Click करना होगा।
Step 3- Create a New Account पर टैप करें
दोस्तों Profile Icon पे Click करने के बाद आपको Login और Create a New Account का Option देखने को मिलेगा अगर आपके पास Paytm का पहले से ही कोई Account है तो आपको Login पे Click करना होगा अपना User ID और Password डाल देना होगा उसके बाद आप अपने Paytm Account को Login कर पाओगे।
अगर आप अपने New Account को बनाना चाहते हो तो उसके लिए आपको Create a New Account वाले Option पे Click कर लेना होगा।
Step 4- Mobile Number लिखें
दोस्तों आप Paytm Account को जिस भी Mobile Number से बनाना चाहते हो तो आपको उस Number को डालना होगा फिर उसके बाद Proceed Securely वाले Option पर आपको Click कर देना होगा जैसे ही आप Proceed Securely पे Click करोगे वैसे ही आपके Mobile Number पे एक OTP आ जाएगा।
Step 5. OTP डालें
दोस्तों उसके बाद आपको OTP वाले Box में OTP को डाल देना होगा इस बात को ध्यान देना अगर आप अपने जिस भी Mobile Number से अपने Paytm Account को बना रहे हो तो वो Number अगर आपके Mobile में होगा तो आपको OTP को डालने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वो Auto Proceed हो जाता है।
Step 6. Paytm Account सफलतापूर्वक बन गया
दोस्तों सारे Steps को पूरा करने के बाद आपका सफलतापूर्वक Paytm Account बन कर तैयार हो जाएगा अब आपको ये तो पता चल ही गया होगा कि Paytm Account Kaise Banaye क्योंकि बहुत ही ज्यादा आसान होता है Paytm Account को बनाना।
Conclusion:-
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम लोगों ने सीखा Paytm Account Kaise Banaye और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे इस पोस्ट में दी गई सारी जानकारी पसदं आई होगी।
यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो आप इसे अपने मित्रों और रिश्तदारों के साथ भी शेयर करें और अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न या फिर कोई सुझाव हो तो आप हमें नीचे Comment Box में जरूर बताएं। धन्यवाद
ये भी पढ़ लो:-
Twitter Account Kaise Banaye? Step By Step पूरी जानकारी
Google Play Store Ki ID Kaise Banaye? (Step By Step हिन्दी मे)