Play Store Ki ID Kaise Banaye: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम लोग ये जानेंगे कि Play Store की ID कैसे बनाएं? क्योंकि आज के समय में हम लोगों को Play Store ID की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है क्योंकि जब भी हम लोगों को किसी भी App को Install करना होता है तो हम लोग Install करने के लिए सबसे पहले Play Store पर ही जाते हैं।
दोस्तों अगर आप लोग भी Android Phone इस्तेमाल कर रहे हो तो उसमें किसी भी App को Install करने से पहले आप लोगों को अपने Play Store में ID बनाना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि Play Store में आप लोगों को अच्छे से अच्छे Application मिल जाते हैं।
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको Play Store Ki ID Kaise Banaye ये नहीं आता है क्या आप लोगों को ये पता है कि हम लोग YouTube को Google Account के जरिए ही देख पाते हैं और Play Store से सभी Apps को Install भी कर पाते हैं और भी बहुत कुछ हम लोग Google Account के माध्यम से ही कर पाते हैं।
दोस्तों आज के अपने इस पोस्ट में मैं आप लोगों को ये बताने वाला हूं कि आप लोग अपने Google Play Store Ki ID Kaise Banaye लेकिन उसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा बिल्कुल अंत तक पढ़ना बहुत ही ज्यादा जरूरी है उसके बाद ही आप Play Store ID को बनाना जान पाओगे तो चलिए जानते हैं-
Play Store क्या है?
दोस्तों Play Store Ki ID Kaise Banaye उससे पहले हम लोग ये जान लेते हैं कि आखिर ये Play Store क्या है तो आपको बता दूं कि Play Store जोकि Google का एक Product है जो Android OS पर चलता है और आप लोगों को अपने Android Phone में किसी भी Application को Install करने के लिए Play Store ID की सहायता लेनी पड़ती है।
दोस्तों आपको बता दूं कि Android Operating System के लिए Play Store ही सबसे ज्यादा अच्छा App Provider है आज के समय में Play Store में 1.85 मिलियन से भी ज्यादा Apps उपस्थित हैं और उसके साथ में Google Play Movies & TV, Google Play Music, Google Play Books और तो और इसमें Google Play News Stand भी उपस्थित होते हैं।
Play Store Ki ID Kaise Banaye
दोस्तों आपको बता दूं कि Play Store की ID बनाना बहुत ही आसान है लेकिन Play Store की ID बनाने के लिए Gmail ID का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि Play Store जोकि Google का ही एक Product है और अगर आप लोगों का Gmail ID बना है तो आप लोग Google के किसी भी Product का Use कर सकते हो।
आपको बता दूं कि हम लोगों का जो Gmail ID होता है वही हमारे Play Store की भी ID होती है तो चलिए ये जान लेते हैं कि Google Play Store Ki ID Kaise Banaye लेकिन दोस्तों Play Store में ID बनाने के लिए आप लोगों को मेरे द्वारा बताए गए सभी Steps को लास्ट तक फॉलो करना होगा तो चलिए Step By Step जानते हैं-
Step 1- सबसे पहले Play Store को Open करें
दोस्तों Play Store की ID बनाने के लिए आप लोगों को सबसे पहले अपने Phone में Play Store को Open कर लेना होगा।
Step 2- Sign in पे Click करें
Play Store को Open करने के बाद आप लोगों के सामने Sign in का Option देखने को मिलेगा आपको Sign in पे Click कर लेना होगा।
Step 3- अब Create Account पर Click करें
दोस्तों Create Account पे Click करने के बाद आपके सामने For Business और Myself का विकल्प देखने को मिलेगा उसमें से आपको Myself पे Click कर लेना होगा और फिर उसके बाद Next पर Click कर देना होगा।
अगर आपके पास पहले से ही कोई भी Gmail ID है तो आप बहुत ही आसानी से अपनी Gmail ID की सहायता से आप Play Store में Login कर सकते हो और अगर कोई भी Gmail ID आपके पास नहीं है तो आप लोग Create Account पे Click कर लें।
Step 4- अपना First Name और Last Name डालें
दोस्तों Create Account पे Click करने के बाद आपके सामने First Name और Last Name का विकल्प देखने को मिलेगा उसमें आपको अपना नाम और अपना सरनेम लिखना होगा फिर उसके बाद आपको Next वाले Icon पे Click कर दें।
Step 5- Date of Birth और Gender को Select करें
इसके बाद आपको Basic Information में अपने जन्मतिथि (Date of Birth) को Select कर लेना होगा फिर उसके बाद आप लोगों को अपने Gender को Select कर लेना होगा फिर उसके बाद Next वाले Icon पे Click कर देना होगा।
Step 6- अपना Username बनायें
दोस्तों Next पर Click करने के उसके तुरंत ही बाद आपके सामने Mobile Number या Email ID को चुनने के लिए एक नया Page Open हो जायेगा उसमें से आप कुछ भी चुन सकते हो और अगर आप Email ID को चुनते हो तो उसके लिए आपको वहां पर अपने Email ID को डाल कर Next पर Click कर लेना होगा।
Step 7- एक अच्छा सा Password डालें
दोस्तों Next पर Click करने के बाद आपके सामने मनचाहे Password को चुनने का एक नया Page Open हो जायेगा उसमे आप एक अच्छा सा Password चुन सकते हो और फिर उसके बाद Next पर Click कर दें लेकिन याद रखना कि आपका पासवर्ड 8 Character तक का होना चाहिए।
Step 8- Mobile Number डालें
अगर आप चाहो तो इसमें अपने Mobile Number को डाल भी सकते हो और नहीं भी आप इसमें Number के बिना भी अपने Play Store की ID बना सकते हो लेकिन कभी भी अगर आप अपना Password भूल जाते हो तो उसके लिए आप अपने Mobile Number के सहायता से बहुत ही आसानी के साथ अपने Password को चेंज कर सकते हो।
Mobile Number को डाल देने के बाद आपको Next वाले Icon पे Click कर लेना होगा और Verify के लिए आपके Mobile Phone में 6 अंको वाला एक Verification Code आ जायेगा फिर उसके बाद कोड को दर्ज कर देने के बाद आपको Verify पे Click कर देना होगा।
Step 9- अपने Google Drive को Enable करें
दोस्तों Verify पे Click करने के बाद आप लोगों को अपने Backup के लिए Google Drive को Enable कर देना होगा जिसके लिए आपको Yes. I’m in पर क्लिक कर देना है।
Step 10- आपकी Play Store ID सफलतापूर्वक बन गई
Google Drive को Enable करने के बाद आप लोगों को Privacy and Terms को Accept करने के लिए आपको I Agree पे Click कर देना होगा।
इसके बाद आपकी Play Store की ID सफलतापूर्वक बन के तैयार हो जायेगी एक बात का ध्यान देना कि आपकी Gmail ID ही आपके Play Store की भी ID होती है और अब आप लोग Play Store Ki ID Kaise Banaye ये तो समझ ही गए होंगे।
Play Store ID बनाने के फायदे
दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको Play Store ID बनाने के फायदो के बारे में नहीं पता होता है तो चलिए जानते हैं कि Play Store की ID बनाने के फायदे क्या क्या होते हैं।
- दोस्तों अगर आप लोग अपने Google Play Store ID को बनाते हो तो उसके बाद आपको अपने किसी भी App को Download करने के लिए कहीं और जाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि आपके Google Play Store के App ही ज्यादा Safe होते हैं।
- अगर कभी भी Google Play Store में गलती से किसी भी Users के App डाटा को चोरी कर लेते हैं तो उस Application के मालिक को ही दंडित किया जाता है और उसके उस Application को Google Play Store से निकाल दिए जाते हैं।
- आप लोगों को बता दूं कि Google Play Store में उपस्थित सभी Apps 100% बिल्कुल Safe होते हैं।
- आप लोगों को बता दूं कि Google Play Store के ID का Use आप बहुत सारे कामों के लिए भी कर सकते हो।
Conclusion:-
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने सीखा कि Play Store Ki ID Kaise Banaye और अब आप लोग यह जान गए होंगे कि आखिर Play Store की ID कैसे बनाई जाती है और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और यदि पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और इस आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। धन्यवाद
Play Store Ki ID Kaise Banaye [FAQs]
Q. Play Store को कब बनाया गया था?
Play Store को 22 October 2008 में बनाया गया था।
Q. क्या Play Store हमारी निजी जानकारी को सुरक्षित रखता है?
जी हां, Play Store हमारी निजी जानकारी को बिल्कुल सुरक्षित रखता है।
Q. क्या बिना Gmail ID के Play Store की ID बनाई जा सकती है?
जी नहीं, Play Store की ID बनाने के लिए Gmail ID जरूरी होता है।
Q. Play Store ID कैसे बनाएं?
Play Store कि ID बनाने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर बताई है।
Q. Play Store ऐप डाउनलोड कैसे करें?
Play Store ऐप डाउनलोड करने के लिए आपके पास गूगल अकाउंट और इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ लो:-
Paytm Account Kaise Banaye (Step By Step पूरी प्रक्रिया)
Operating System Kya Hai | What is Operating System in Hindi
Instagram Account Kaise Banaye? (Step By Step पूरी जानकारी)