ATM से पैसे कैसे निकालें? दोस्तों आज के समय में सभी लोग ATM Card का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे यदि आपके पास ATM Card नहीं है तो आपने कभी ना कभी तो इसका नाम जरूर सुना होगा ATM Card एक प्रकार से आपको बिना Bank की लाइन में लगे नगद राशि उपलब्ध कराता है आप बिना Bank में जाए ATM Card के जरिए अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।
जैसा कि हमने आपको बताया है कि एटीएम कार्ड आजकल हर उस व्यक्ति के पास है जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर है लोग आमतौर पर एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नगद राशि निकालने के लिए और Online Trasaction करने के लिए करते हैं कई लोग ATM Se Paise Kaise Nikale ये नहीं जानते वह एटीएम मशीन के पास चले तो जाते हैं परंतु उन्हें उस मशीन का उपयोग करना नहीं आता है।
आपको बता दूं कि ATM से पैसे कैसे निकालते हैं? यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है इसमें आपको कुछ भी नहीं करना होता आपको सिर्फ अपने ATM Card के जरिए कुछ ही पलों के अंदर ATM Machine से पैसे निकालने होते हैं और यह पैसे निकालने की जो प्रक्रिया होती है वह बहुत ज्यादा आसान होती है।
आपको सिर्फ कुछ Steps का पालन करना होता है और आपके पास आसानी से नगद राशि के रूप में पैसे उपलब्ध हो जाते हैं Bank से पैसे निकालना बहुत ही मुश्किल कार्य है क्योंकि Bank के अंदर आपको बहुत लंबी लाइन में लगना होता है पर ATM के द्वारा आप बड़ी ही आसानी से पैसे निकाल सकते हैं आपको कोई भी लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।
ATM Kya Hai – एटीएम क्या है?
दोस्तों ATM की फुल फॉर्म “Automated Teller Machine” होती है इसमें आप बिना अकाउंट के मालिक के भी पैसा निकाल सकते हैं यदि आपको किसी अपने दोस्त को पैसे देने हैं तो आप उसे अपना एटीएम कार्ड और पिन नंबर दे सकते हैं इन दो चीजों के द्वारा ATM Machine से पैसे निकाले जा सकते हैं।
बिना अकाउंट के मालिक के भी आप इसमें से पैसे निकाल सकते हैं और वहीं कुछ लोग सिर्फ नगद राशि निकालने के लिए यह ATM Card का उपयोग करते हैं इसीलिए आज के इस आर्टिकल ATM Se Paise Kaise Nikale in Hindi के अंदर हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं।
यदि आपको ATM कार्ड के द्वारा पैसे निकालने नहीं आते तो हमारा यह आर्टिकल आप पूरा पढ़ें ताकि आपको ATM कार्ड के द्वारा पैसे निकालने आ सकें हमने आपको यह पूरी जानकारी Steps के माध्यम से दी है यदि आप सभी स्टेप्स का अच्छी तरह से पालन करेंगे तो आपको पैसे निकालने में कोई भी समस्या नहीं आएगी तो चलिए दोस्तों जानते हैं ATM से पैसे कैसे निकालें?
Types of ATM – एटीएम के प्रकार
दोस्तों ATM Card से पैसे कैसे निकालें इसके बारे में बताने से पहले हम आपको यह बता दें कि ATM के दो प्रकार होते हैं यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है इन दो प्रकार के नाम होते हैं- Onsite और Offsite
Onsite ATM वह होता है जोकि Bank के अंदर मौजूद होता है या फिर बैंक के Side में मौजूद होता है जिसको आप इससे समझ सकते हैं कि यह बैंक परिसर के अंदर पाया जाता है जबकि Offsite ATM वह होता है जो कि अन्य स्थान पर पाया जाता है जैसे कि आपने शहरों के अंदर देखा होगा यह ATM लगभग हर जगह मौजूद होते हैं।
ATM से पैसे कैसे निकालें? – ATM Se Paise Kaise Nikale
दोस्तों हमने आपको ऊपर ATM और उसके प्रकार और फीचर्स के बारे में सब कुछ बताया है कि इसके अंदर क्या-क्या होता है अब हम आपको यह बताएंगे कि आप ATM Se Paise Kaise Nikale Jate Hain इसके लिए हमने आपको सबसे पहले एक Picture दिया है और उसके अंदर कुछ Functions आपको दिखाई दे रहे होंगे आपको उन सभी Functions को सबसे पहले समझना है।
इसके अलावा हमने आपको नीचे कुछ Steps बताए हैं आप उनका पालन करके बड़ी ही आसानी से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं तो चलिए सबसे पहले आप इस Picture के Functions को समझ लें और इस दी गई Picture के Functions को समझने के बाद नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1- ATM Card डालें
दोस्तों जब आप ATM की मशीन के पास पहुंचेंगे तो आपको वहां पर अपने ATM Card को डालने की जगह दिखाई देगी आपको सबसे पहले उसके अंदर अपने ATM Card को डालना है उसके बाद वह ATM मशीन अपने आप आपके कार्ड को पहचान लेगी और आपके सामने कुछ विकल्प खुल जाएंगे।
Step 2- भाषा को चुनें
उन विकल्प में से आपको सबसे पहले भाषा का चयन करना है आपके सामने 2 भाषा के विकल्प खुलेंगे जिसमें से पहला हिंदी और दूसरा इंग्लिश होगा आप जो चाहे उस भाषा का चयन कर सकते हैं जिस भाषा के अंदर आपको अच्छी तरह से समझ में आता हो आप उस भाषा का चयन कर लें।
Step 3- चार अंकों का ATM PIN डालें
जब आप भाषा का चयन कर लेंगे तो आपके सामने PIN डालने का विकल्प आएगा आपको इसके अंदर आपके ATM Card का PIN डालना है यह प्रक्रिया आप कृपया करके पूरी सावधानी से करें यदि आपका पिन किसी और को पता चल जाता है तो वह व्यक्ति आपके PIN का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है तो कृपया करके बड़ी ही सावधानी के साथ अपना PIN कोड डालें।
Step 4- लेन-देन के प्रकार को चुनें
दोस्तों अब आपको लेन-देन के प्रकार को चुनना होगा इसका मतलब होता है कि आपको ATM Card से क्या चीज प्राप्त करनी है या फिर आपको क्या चीज चेक करनी है आपके सामने तीन से चार ऑप्शन खुल जाएंगे जिसमें आप अपने अकाउंट की राशि को भी चेक कर सकते हैं परंतु इसमें से आपको यदि पैसे निकालने हैं तो आपको Withdrawl को चुनना होगा।
Step 5- Bank खाते का प्रकार चुनें
जब आप लेन-देन के प्रकार को चुनेंगे तो आपके सामने Bank खाते के विकल्प आएंगे आपको उनमें से जो आपका बैंक खाता है वह चुन लेना है जैसे कि यदि आपका बैंक खाता Saving के रूप में है तो आपको Saving के विकल्प पर क्लिक करना है या फिर यदि आपका खाता Current Account के रूप में है तो आपको उस पर क्लिक कर देना है।
Step 6- निकासी राशि लिखें
जब आप Bank खाते का चयन कर लेंगे तो आपको वह राशि उस ATM Machine के अंदर डालनी है जितने पैसे आपको अपने अकाउंट से निकालने हैं इसका मतलब है कि आपको जितने पैसे नगद राशि के रूप में चाहिए आपको वह Amount उस मशीन के अंदर डाल देना है ताकि वह आपको उतने ही पैसे दे जितने की आपको जरूरत है।
Step 7- नगद राशि एकत्र करें
जब आप राशि डाल देंगे तो कुछ ही पलों के बाद वह मशीन आपको पैसे निकाल कर देगी पैसे देने के लिए नीचे से एक Swift खुलेगा आपको वहां से पैसे निकाल लेने हैं।
Step 8- रसीद को प्राप्त करें
ATM आपको एक रसीद देगा जितने कि आपने पैसे लिए हैं आपको उसकी एक रसीद मिल जाएगी यह रसीद इतनी ज्यादा जरूरी नहीं होती तो आप यदि उस रसीद को नहीं लेना चाहते तो आपको कोई जरूरत नहीं है और यदि आप उसे लेना चाहते हैं तो वह आपको आपके ATM Card के पास से मिल जाएगी आपको वहां से उसे निकाल लेना है।
Step 9- कोई अन्य लेन-देन करने के लिए
दोस्तों अभी तक आपने अपने ATM Card को नहीं निकाला है तो आपके सामने कई विकल्प खुल जाएंगे यदि आप अपने खाते के अंदर Balance को चेक करना चाहते हैं तो भी आप कर सकते हैं आपको यदि और पैसे निकालने हैं तो भी आप पैसे का लेन-देन कर सकते हैं और उसके बाद आपको अपने ATM Card को बाहर निकाल लेना है और यह ध्यान रखें कि ATM Card को उस समय बाहर निकालें जब ATM Machine आपको खुद इसका निर्देश दे।
मुझे लगता है कि अब आपको यह समझ आ गया होगा कि आप ATM से पैसे कैसे निकालें? यह सभी जानकारी हमने आपको Steps के माध्यम से अच्छी तरह से बता दी है।
ATM से पैसे निकालते समय क्या सावधानी रखें?
दोस्तों यदि आप किसी ATM से पैसे निकाल रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां रखनी होती हैं जो कि हमने नीचे बताई हैं आप कृपया करके उन सभी सावधानियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उनका पालन करें-
Bank Account का Balance पता करना- दोस्तों जब आप ATM से पैसे निकाल लेते हैं तो यह जरूर चेक करें कि आपके खाते में बैलेंस कितना बचा हुआ है और इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपने जितना पैसा निकाला है उसके बाद जो बैलेंस बचा है वह ठीक है या नहीं यदि कोई भी दिक्कत आए तो आप Bank में जाकर इसके बारे में पूछ सकते हैं यदि आपने Cash एटीएम के द्वारा डाला है तो भी आपको बैलेंस जरूर चेक करना है तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आखिर में अपना बैंक बैलेंस जरूर चेक करें।
बुद्धिमानी से ATM चुनें- दोस्तों ATM का इस्तेमाल करना भी एक बहुत महत्वपूर्ण पक्ष बन जाता है यदि आप अपने ATM का इस्तेमाल सही जगह पर नहीं कर रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत असावधानी जनक परिस्थिति उत्पन्न कर देता है ATM का सही इस्तेमाल सिर्फ Bank या ATM की मशीन के पास होता है यदि आप ATM का इस्तेमाल खुली सड़क पर कर रहे हैं तो आपको यह ध्यान रखना है कि आपका PIN कोई देख ना ले।
आपको बड़ी ही सावधानीपूर्वक अपने ATM Card का इस्तेमाल करना है यदि आपकी Personal जानकारी कोई देख लेता है तो यह आपके लिए बहुत हानिकारक होगा तो कृपया करके अपने ATM का इस्तेमाल सही जगह पर ही करें यदि आपको कोई जगह अपने ATM के इस्तेमाल के लिए सही नहीं लग रही है तो आप वहां पर ATM Card का इस्तेमाल ना करें।
ATM से पैसे कैसे निकालें? से संबंधित [Video]
Conclusion:-
दोस्तों आज के इस आर्टिकल ATM से पैसे कैसे निकालें? (ATM Se Paise Kaise Nikale) के अंदर हमने आपको एटीएम से संबंधित सभी जानकारियां दी हैं और साथ में यह भी बताया कि आप एटीएम से किस प्रकार पैसे निकाल सकते हैं।
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कोई भी समस्या आने पर आप हमें Comment करके पूछ सकते हैं हम आपके Comment का जल्द से जल्द Reply करने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद
एटीएम से पैसे कैसे निकालें? से संबंधित [FAQs]
Q. ATM से पैसे कैसे निकालें?
ATM से किस तरह पैसे निकाले जाते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर बता दी है।
Q. Credit Card द्वारा ATM से पैसे कैसे निकालें?
Credit Card का इस्तेमाल आप ATM Card की तरह ही कर सकते हैं और जिस तरह एटीएम से पैसे निकालते हैं उसे तरह Credit Card से पैसे निकाल सकते हैं।
Q. बिना ATM Card के पैसे कैसे निकालें?
बिना ATM Card के पैसे निकालने के लिए आप Adhar Banking या Branch में जाकर पैसे निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़ लो:-
Facebook Par Like Kaise Badhaye (Secret Tricks 2022)
Meaning of Call Barring in Hindi | Call Barring का मतलब और कैसे Use करें?
Computer/Laptop Me Screenshot Kaise Le? (Latest Tricks 2023)