Instagram Account Kaise Banaye: दोस्तों आजकल इन्टरनेट का दौर है आप चाहे किसी भी क्षेत्र से हो पर Social Media पर अपनी पहचान बनाना आजकल सबसे ज्यादा ज़रूरी हो गया है आज लगभग हर व्यक्ति को आप Social Media जैसे Facebook, Instagram, WhatsApp आदि पर ढूंढ़ सकते हैं।
Instagram भी आजकल के युवाओं का सबसे प्रिय Social Media Platform है यहाँ आप अपने Pictures, Videos और अन्य Messages को Share कर सकते हैं अगर आपने अभी तक अपना अकाउंट Instagram पर नहीं बनाया है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि Instagram Account Kaise Banaye
अगर आप मोबाइल का उपयोग करके अपना Insagram अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको पहले Play Store से Instagram App को Install करना पड़ेगा।
Instagram Kya Hai?
दोस्तों Instagram एक अमेरिकी फोटो और वीडियो Sharing App है जो Facebook का ही एक उपक्रम है इसकी शुरुआत Kevin Systrom और Mike Krieger द्वारा की गई है और मूल रूप से अक्टूबर 2010 में iOS पर लॉन्च किया गया था जबकि Android Version अप्रैल 2012 में जारी किया गया था।
Mobile Par Instagram Account Kaise Banaye
अगर आप Mobile के माध्यम से अपना Account बनाना चाहते हैं तो पहले आपको App Store (iOS Phones) या Play Store (Android Phone) से Instagram App को Install करना पड़ेगा।
Step 1- App Store खोलने के लिए अपने फोन के App Store पर टैप करें अपने मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म पर Instagram Account बनाने और उस तक पहुंचने के लिए आपको Instagram App इंस्टाल करना होगा।
Step 2- Instagram App के लिए खोजें iOS और Android दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर आप App Store के App में Magnifying Glass Icon को टैप करके और फिर अपनी Search Query में टाइप करके ऐसा कर सकते हैं।
Step 3- Instagram इंस्टाल करने के लिए उचित बटन पर टैप करें चूंकि Instagram एक Free to Use App है इसलिए आपको App के बगल में एक बटन दिखाई देगा जो Get अगर आपके पास iOS Phone है या Install अगर आपके पास Android Phone है दिखता है।
Step 4- Instagram App पर टैप करें इससे Instagram खुल जाएगा और Sign Up बटन पर टैप करें एक Form खुलेगा यहाँ आपको अपनी जानकारी भरनी होगी।
Step 5- दिए गए Field में अपना E-Mail पता दर्ज करें ध्यान रहे की आपका Email Address सही होना चाहिए अब अपने लिए एक नाम, Username और Password दर्ज करें और Sign Up पर क्लिक करने से पहले तय करें कि आपको अपना Username नाम पसंद है फिर Sign Up पर क्लिक करें।
याद रहे आप यहां से अपने Facebook Credentials के साथ Log In करना भी चुन सकते हैं यदि आप Log in With Facebook के विकल्प पर टैप करते हैं तो Instagram आपको अपने फेसबुक पेज पर Log in करने के लिए कहेगा यदि आप पहले से Log In नहीं हैं।
Step 6- Optional Account Details दर्ज करें इनमें एक Profile Picture आपके Account के लिए एक Bio या आपकी Personal Website का Link शामिल हैं ये जानकारी दर्ज करें और Done टैप करें इससे आपका अकाउंट बन जाएगा।
दोस्तों आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बन गया है अब आप अपने Account पर जाकर अपने दोस्तों के साथ Pictures और Messages शेयर कर सकते हैं और अब आप समझ गए होंगे कि Mobile Par Instagram Account Kaise Banaye
Computer Par Instagram Account Kaise Banaye
दोस्तों कंप्यूटर का उपयोग करते समय आपका Instagram Browsing अनुभव मोबाइल की तुलना में सीमित है लेकिन फिर भी आप Instagram की साइट से अपना अकाउंट सेट और Access कर सकते हैं आइए अब जान लेते हैं कि Computer Par Instagram Account Kaise Banaye
Step 1- आप अपना कोई भी वेब ब्राउजर खोलें और Instagram की वेबसाइट पर Navigate करें ऐसा करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.instagram.com/ और इसके बाद Sign Up पर क्लिक करें।
Step 2- अब अपनी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करें इस जानकारी में निम्नलिखित शामिल हैं-
- वर्तमान ईमेल Address
- अपना पूरा नाम
- आपका पसंदीदा Username
- एक Strong Password
याद रहे आप अपने फेसबुक के साथ भी Login कर सकते हैं इसके लिए “फेसबुक से लॉग इन करें” या फिर “Login With Facebook” पर क्लिक कर सकते हैं यह आपके फेसबुक और Instagram अकाउंट दोनों को लिंक करता है।
Step 3- Sign Up बटन पर क्लिक करें ऐसा करने से आपका Account बन जाएगा और अपनी Screen के ऊपरी दाएं कोने में Parson Icon पर क्लिक करें यह आपको आपके Account Page पर ले जाएगा।
Step 4- Edit Profile विकल्प पर क्लिक करें यह आपके Page के Top पर आपके Instagram नाम के दाईं ओर दिख जाएगा यहाँ आप वह जानकारी जोड़ सकते हैं जिसे आप Show करना चाहते हैं इसमें आपके Account के लिए एक Bio, आपकी Personal Website का लिंक या एक Profile Picture शामिल हो सकते हैं।
Step 5- जब आप यह सारे काम कर लें तो अपने Page के निचले भाग में Submit बटन पर क्लिक करें और आपने सफलतापूर्वक एक Instagram Account बना लिया है।
Instagram Profile Ko Customize Kare
Step 1- अपने Account Page पर Edit Profile बटन पर टैप करें अपने Instagram अकाउंट को दूसरों से बेहतर ढंग से अलग करने के लिए अपने Account के विवरण को Customize करना एक अच्छा विचार है शुरुआत में मोबाइल पर अपना Account सेट करते समय आप यह जानकारी भी जोड़ सकते हैं।
Step 2- Add Profile Photo पर टैप करें यदि आपके पास पहले से ही एक Profile Photo है तो यह विकल्प Change Profile Photo के नाम से मिलेगा आपके पास अपनी Profile Photo को Upload करने के लिए कई विकल्प हैं जैसे-
Import From Facebook
अपने Facebook Media से एक Picture का चयन करें लेकिन याद रहे इसके लिए ज़रूरी है कि आपका Facebook Account और Instagram Account लिंक होना चाहिए।
Import From Twitter
अपने Twitter Media से एक Picture का चयन करें इसके लिए भी आपका Twitter Account और Instagram Account लिंक होना चाहिए।
Take Photo
अपने Profile के लिए उपयोग करने के लिए तुरंत एक Photo लें।
Choose From Library
अपने कैमरा रोल से एक फोटो चुनें अपने चुने हुए Source से एक Profile Photo को Upload करें यह आपके Instagram अकाउंट पर एक अलग पहचान देगा जिससे यह बिना Profile Picture वाले अकाउंट से ज्यादा महत्पूर्ण माना जाएगा।
Concluison:-
इस प्रकार आप Instagram पर अपना Account बना कर अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी और आप आसानी से Instagram Account Kaise Banaye? यह जान पाए होंगे अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें। धन्यवाद
ये भी पढ़ लो:-
Pdf Kaise Banate Hain | Mobile Me Pdf File Kaise Banaye
PikaShow App Download Kaise Kare और देखें Free IPL Match Live 2022
Free Fire Ka Baap Kaun Hai और क्यों है? (Free Fire Vs PUBG)