Google Mera Naam Kya Hai: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम लोग Google Assistant के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो हमेशा Google से पूछते रहते हैं जैसे, OK Google Mera Naam Kya Hai, Hello Google Mera Naam Kya Hai और Hey Google Mera Naam Kya Hai इत्यादि। इसके अलावा और भी बहुत कुछ Google से पूछते रहते हैं।
दोस्तों आपको बता दूं कि बस कुछ ही लोग Google Assistant का अच्छे से Use करना जानते हैं और उसके चलते वो लोग Google से अपने नाम को बुलवाने में सफल भी होते हैं और बहुत से लोग इसलिए Google से अपने नाम को नहीं बुलवा पाते क्योंकि उनको ये नहीं पता होता कि Google Assistant से अपना नाम बुलवाने के लिए करना क्या है।
दोस्तों Google Assistant से अपना नाम बुलवाने के लिए आपको बस थोड़ा सा काम करना है उसके विषय में आज आप लोगों को मैं बताने वाला हूं उसके बाद आप सारी जानकारी को प्राप्त करके Google Assistant से अपना नाम या फिर अपनी Girlfriend का नाम भी पूछ सकते हो तो चलिए Google Assistant क्या है, Google Assistant से अपना नाम कैसे बुलवाएं और Google Assistant का Use कैसे करें इन सारी जानकारी को प्राप्त करते हैं।
Google Assistant क्या है?
Google Mera Naam Kya Hai ये सुनने से पहले चलिए जानते हैं कि Google Assistant क्या होता है और यह काम कैसे करता है क्योंकि दोस्तों Google Assistant एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप लोग Google से अपना नाम बुलवा सकते हो।
इसीलिए Google Assistant के बारे में जानकारी प्राप्त करना काफी ज्यादा आवश्यक है हम आपको बता दें कि Google Assistant, Google का एक Latest Feature है जोकि कुछ साल पहले ही Launch हुआ है और यह Artificial Intelligence पर काम करता है जोकि पूछे गए सवालों को सुनकर उनका जवाब देता है।
इसी वजह से यह आज के समय में बहुत Popular है और इसको 2016 में Google के CEO सुन्दर पिचाई द्वारा Launch किया गया था जो एक भारतीय हैं और यह Feature पहले के समय में Google Now का एक Extension था।
दोस्तों हम आपको यह बता दें कि यह वास्तव में एक Assistant Feature है जिसको Smartphone में एक App के तरह Design किया गया है Google Assistant के जरिए आप लोग अपने Voice Command के द्वारा कई सारे काम कर सकते हो जैसे कि मौसम का हाल जानना, YouTube से कुछ भी पूछ सकते हो ऐसा और भी बहुत कुछ जिसके बारे में हम लोग आगे Detail में बात करने वाले हैं।
Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है?
दोस्तों ऐसे काफी लोग हैं जो कि Google से कुछ ना कुछ हमेशा पूछते रहते हैं जैसे कि गूगल आपका नाम क्या है या फिर गूगल मेरा नाम क्या है? या तो यह पूछते हैं कि गूगल मेरी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है? आदि। लेकिन उन लोगों को सही जवाब नहीं मिल पाता शायद उन लोगों को यह नहीं पता होता कि Google से अपना नाम पूछने के लिए पहले क्या करना होता है।
इसीलिए Google से कई सारे जवाब ना मिलने की वजह से Google Assistant को लोग झूठा मानते हैं लोगों को लगता है कि आखिर Google किसी भी अपरिचित इंसान का नाम कैसे बता पाएगा दोस्तों हम आपको बता दें कि Google आपका नाम बता सकता है लेकिन अगर आप अपना डाटा Google Assistant के साथ साझा करते हो।
Google Assistant से अपना नाम बुलवाने के लिए एक बहुत ही आसान तरीका है पर अधिकांश लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है लेकिन आज आप लोग यह जान पाएंगे कि Google Assistant से आप लोग अपना नाम कैसे बुलवा सकते हैं।
दोस्तों हम आपको बता दें कि Google Assistant से आप लोग दो तरह से अपना नाम बुलवा सकते हैं जैसे कि आपके Voice Command और Text के माध्यम से लेकिन सबसे ज्यादा आसान तरीका होता है Voice Command अधिकतर लोग अपने Voice Command के जरिए ही Google Assistant को Control करते हैं और OK Google Mera Naam Kya Hai ये जानते हैं।
जरूर पढ़ें- Google Tumhara Naam Kya Hai
Google Assistant को कैसे Enable करें?
दोस्तों आप लोगों को बता दूं कि Google Assistant से अपना नाम पूछने से पहले आपको ये देखना होगा कि आपके Device में Google Assistant, Activate है कि नहीं है अगर आपके Device में Android Version 7 या फिर उससे ऊपर भी है तो आप बिंदास अपने फोन में Google Assistant का इस्तेमाल कर सकते हो और हां आज कल सभी New Smartphones में Google Assistant पहले से ही Inbuilt आता है।
आपको इसका बस Setup करने की ही आवश्यकता होती है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Mobile Phone में OK Google बोलना होगा फिर उसके बाद ही ये पता चलेगा कि आप Google Assistant का Setup किए हैं कि नहीं किए हैं।
अगर आपके Mobile Phone में Google Assistant होगा तो वो तुरंत ही Active हो जायेगा और अगर नहीं होता है तो इसका तरीका हम बात रहे हैं चलिए अब ये जान लेते हैं कि Google Assistant Enable Kaise Kare-
Step 1- दोस्तों सबसे पहले तो आपको अपने Google App को Open करना होगा फिर उसके बाद आपको ऊपर के Right Side में दिख रहे अपने Google Account पे Click करना होगा।
Step 2- उसके बाद आप लोगों को Setting वाले Option पर Click करना होगा और फिर उसके बाद Voice पे Click कर लेना होगा।
Step 3- उसके बाद आप लोगों को Voice Match पर Click करना होगा और उसमें से आपको Hey Google को Enable करना होगा फिर उसके बाद एक नया Page खुलके आपके सामने आ जायेगा।
Step 4- जब नया पेज आए तो उसमें से आपको Next वाले Option पर Click कर लेना होगा और फिर उसके बाद I Agree पे Click कर देना होगा।
Step 5- फिर उसके बाद अगले Page में आप लोगों को दो-दो बार “OK Google” और “Hey Google” बोलने को कहा जायेगा और फिर उसके बाद आपको Next पे Click कर देना होगा।
Step 6- फिर आपको Finish पर Click कर लेना है उसके बाद आपके सामने एक Saving Audio is Your Choice का Option देखने को मिलेगा और वहां पर आपको Not Now पे Click करना होगा और अब आपके Device में Google Assistant का Setup हो गया है।
Google Assistant को अपना नाम कैसे बताएं?
दोस्तों अगर आप लोग भी इस Google Assistant फीचर का Use करके Google Assistant से अपना नाम बुलवाना चाहते हो तो Google Assistant को अपना नाम कैसे बताएं चलिए जानते हैं-
Step 1- दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल मे “OK Google” या “Hey Google” बोलना है या फिर बीच वाले Home Button को कुछ समय के लिए दबाए रखना होगा फिर उसके बाद आपके Mobile में बोलने का Option आएगा।
Step 2- उसके बाद आप लोगों को Google Assistant सूचना देने को कहेगा फिर आपको Google Assistant से ये पूछना है कि Google Mera Naam Kya Hai
Step 3- अगर आपका Google Account है तो वो उसके अनुसार ही आपका नाम तुरंत बता देगा और अगर उसे आपका नाम नहीं पता होगा तो वो ये बोलेगा कि मुझे आपका नाम नहीं पता है।
Step 4- उसके बाद अगर आप लोग Google Assistant से अपना नाम बदलने के लिए बोलोगे तो फिर Google Assistant कहेगा कि मैं आपको नए नाम से क्या कहकर बुलाऊं? इस Step को पूरा करने के लिए आपको अपना नाम Google Assistant को बताना होगा।
Step 5- उसके बाद Google Assistant आपके नाम को Save करने का अनुमति मांगेगा और फिर आपको हां बोलकर उत्तर देना है
Step 6- बस आपका काम हो गया ये सब करने के बाद आप लोग जब भी Google Assistant से अपना नाम पूछोगे तो वो आपका नाम तुरंत ही बता देगा।
दोस्तों इसी प्रकार से आप लोग Google Assistant में अपना जन्मदिन, अपनी आयु और भी बहुत सारी चीजों को Save कर सकते हो और आपके जरूरत पड़ने पर उस चीज को Google Assistant से भी पूछ सकते हो।
Google Assistant आपका नाम कैसे बताता है?
दोस्तों आपको बता दूं कि Google Assistant, Artifical Intelligence पे आधारित है जैसे कि अगर आप अपने फोन में Google Assistant को Setup कर लेते हैं तो इसमें आपको अपने नाम और डाटा को इनपुट करना होता है उसके बाद आप OK Google Mera Naam Batao ये पूछ सकते हो और फिर इस तरीके से आप Google Assistant से ये भी पूछ सकते हो कि गूगल आपका नाम क्या है।
Google Assistant के Features क्या हैं?
दोस्तों Google Assistant से आप लोग नाश्ते या फिर डिनर किसी भी Time को सेट कर सकते हो जैसे कि जब भी आप लोग Google Assistant से पूछेंगे कि मेरे नाश्ते में अभी कितना टाइम है तो आप लोगों के द्वारा समय सेट किए अनुसार ही वो आपको बता देगा।
- दोस्तों आप लोग Google Assistant के द्वारा YouTube पर अपने मनपसंद गाने भी सुन सकते हो।
- अगर आपको किसी जगह का Address नही पता है तो आप उसे भी Google Assistant के द्वारा मैप को On करके पता कर सकते हो।
- दोस्तों सबसे ज्यादा लोग Google Assistant का Use अपना नाम बुलवाने के लिए किया करते हैं।
- अगर आपको कोई भी News पढ़ना है तो आप लोग Google Assistant के द्वारा ही Chrome Browser को Open करके पढ़ सकते हो।
- अगर आपको कहीं पर समय से जाना है तो आप लोग Google Assistant से बोलकर उस Time को सेट कर सकते हो।
Conclusion:-
दोस्तों आज के इस आर्टिकल Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है? में हम लोगों ने गूगल से अपना नाम कैसे बुलवाएं? इसके बारे में जाना मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और यदि आपका इस आर्टिकल (Google Mera Naam Kya Hai) से संबंधित कोई भी प्रश्न या कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे Comment Box में जरूर बताएं। धन्यवाद
Google Mera Naam Kya Hai [Faqs]
Q. गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam Kya Hai)
अगर आप लोग ऊपर बताए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करके गूगल असिस्टेंट का सेटअप करेंगे और गूगल से पूछेंगे कि Google Mera Naam Kya Hai तो वो बात देगा।
Q. गूगल मेरे भाई का नाम क्या है? (Google Mere Bhai Ka Naam Kya Hai)
अगर आपने पहले से ही गूगल को अपने भाई का नाम बताया हुआ है तो जब आप यह प्रश्न गूगल से पूछेंगे तो वो तुरंत ही इसका उत्तर देगा।
Q. गूगल मेरी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है? (Google Meri Girlfriend Ka Naam Kya Hai)
अगर भाई आप अपनी गर्लफ्रेंड का नाम गूगल से पता करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको गूगल को अपनी गर्लफ्रेंड का नाम बताना पड़ेगा उसके बाद ही आप लोग गूगल से अपनी गर्लफ्रेंड का नाम पता कर पाएंगे।
Q. गूगल मेरा मोबाइल नंबर क्या है? (Google Mera Mobile Number Kya Hai)
अगर आप सच में गूगल से अपना मोबाईल नंबर पता करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको OK Google बोलना होगा और फिर ये बोलने के बाद आपको गूगल असिस्टेंट को अपना नंबर बटन होगा इस तरह जब आप गूगल से अपना नंबर पूछेंगे तो वो तुरंत बात देगा।
ये भी पढ़ लो:-
Operating System Kya Hai | What is Operating System in Hindi
Free Fire Ka Baap Kaun Hai और क्यों है? | Free Fire का बाप (Free Fire Vs PUBG)
Instagram Se Paise Kaise Kamaye (5 आसान तरीके)