गूगल क्या है? (What is Google in Hindi)

गूगल क्या है? दोस्तों आज के हमारे इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Google क्या है?, Google किसने बनाया?, गूगल कैसे काम करता है? आपको बता दें कि गूगल एक ऐसा नाम है जिसे किसी भी परिचय की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज के समय में गूगल का इस्तेमाल हर वो लोग करते हैं जो इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

कभी ना कभी आप भी Google का इस्तेमाल जरूर ही किये होंगे जैसे- आप गूगल पर आर्टिकल को Search करके ही पढ़ रहे हैं दोस्तों Google के Internet की दुनिया में आ जाने से बहुत सारी चीजें आसान हो गई हैं क्योंकि आज के समय में लोगो को कुछ भी जानकारी प्राप्त करना रहता है तो वो तुरंत ही गूगल पर जाके सारी जानकारी को प्राप्त कर लेते हैं।

दोस्तों ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसे पता ना हो कि Google क्या है? लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें Google के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं होती है ये तो आपको पता ही होगा कि Google के पास हर एक सवाल का जवाब होता है लेकिन बहुत लोगों को Google Kya Hai इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो चलिए सबसे पहले हम लोग इसके बारे में जान लेते हैं कि गूगल क्या है?

गूगल क्या है?

गूगल क्या है? (What is Google in Hindi)

दोस्तों आपको बता दें कि Google पूरे दुनियाभर में सबसे बड़ा Search Engine है जोकि हमारे द्वारा सर्च किये हुए Keyword को Web Page और Website में सर्च करता है और इससे सम्बंधित सभी रिजल्ट को हमारे सामने रैंकिंग के आधार पर Web Page पे दिखाता है शायद ऐसा कोई सवाल नहीं होगा जो गूगल पे सर्च करने के बाद उसका जवाब ना मिल पाए।

दोस्तों गूगल एक अमेरिकी कंपनी है जो Internet Research, Cloud Computing, Internet Analysis जैसी सेवाएं प्रदान करती है जैसे- Google Drive का उपयोग तो आप लोग करते ही हैं और Google Chrome ये गूगल का अपना ब्राउजर है जोकि आज के समय में सबसे अधिक उपयोग किया जाता है इसके अलावा Google का अपना खुद का ही एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका नाम Android है।

जोकि Smartphone का ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिस पर आप लोग Free में Application को Download करते हैं Play Store पर ये खुद गूगल का ही Product है आपको बता दें कि सन 2016 में गूगल ने अपनी दिलचस्पी मोबाइल की दुनिया में भी दिखाई थी और Market में एक नया मोबाइल Google Pixels को लॉन्च कर दिया और ये लॉन्च होते ही पूरे मार्किट भर में छा गया था।

Google का मालिक कौन है? | Who is the Owner of Google

दोस्तों गूगल को दो छात्रों Larry Page और Sergey Brin के द्वारा बनाया गया था ये दोनों वही छात्र हैं जो Google के मालिक हैं।

एक दिन में Google कितने रूपये कमाता है?

दोस्तों आपको बता दें कि Google प्रति दिन लगभग $100 मिलियन कमाता है और इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या जैसे जैसे बढ़ती जाती है वैसे वैसे ही Google की आय भी बढ़ती जा रही है।

Google सबसे अधिक पैसा Google Adword से कमाता है और गूगल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियों में से तीसरे स्थान पर है Google हर मिनट में लगभग 2.55 करोड़ रुपये कमा लेता है और आने वाले समय में यह आंकड़ा बढ़ता जाता है।

Google की खोज किसने की थी?

दोस्तों Google की खोज 2 छात्रों ने की थी जिनका नाम Sergey Brin और Larry Page है और ये दोनों Stanford University, California के छात्र थे और ये उसी University में पढ़ते थे जोकि अमेरिका के California में स्थित है और ये दोनों वहीं पर 1995 में मिले थे।

इन्होंने वहीं से ही सर्च इंजन का शुरुआत किया था और 1996 में ये दोनो एक रिसर्च के दौरान ही एक सर्च इंजन को बनाने का लक्ष्य बनाया था सबसे पहले Larry Page और Sergey Brin ने जो सर्च इंजन बनाया था उसका नाम सबसे पहले इन दोनों ने Backrub रखा था।

Google का Full Form क्या है?

दोस्तों आपको बता दें कि Google का पूरा नाम “Global Organization Of Orientated Group Language of Earth” है।

गूगल नाम को कैसे चुना गया?

दोस्तों 1997 में Sergey Brin और Larry Page ने अपने Search Engine का नाम Google रख दिया लेकिन Google नाम से पहले उसका नाम GOOGOL था लेकिन सच्चाई ये थी कि ये एक गणितीय शब्द है जो 1 के पीछे 100 शून्य है लेकिन एक छोटी सी गलती जोकि Spelling Mistake हो जाने के कारण GOOGOL का नाम GOOGLE हो गया था और फिर बाद में इस गलती को सुधारा भी नहीं गया।

इस चीज को ऐसे ही छोड़ दिया गया था और इस प्रकार से इसका नाम Google पड़ गया और आज के समय में ये पूरे दुनियाभर की सबसे बड़ी सर्च इंजन बन गई है गूगल के Personal Domain को 15 सितंबर सन 1997 में रजिस्टर करवाया गया था इससे पहले ये Stanford University के वेबसाइट के अंतर्गत ही google.stanford.edu के नाम से चलता था और फिर 1998 में इसे निजी आयेजित कंपनी के रूप में बदल दिया गया था।

Google के CEO कौन हैं? | Who is the CEO of Google

दोस्तों आपको ये जानकर हैरानी होगी कि Google दुनिया की इतनी बड़ी कंपनी का CEO एक भारतीय है और उस भारतीय का नाम Sundar Pichai है ये हर उस व्यक्ति के लिए गर्व की बात है जो एक भारतीय है आपको इनकी सैलरी के बारे में भी जानकर बहुत ही ज्यादा हैरानी हो सकती है इनकी सालाना सैलरी लगभग 1200-1300 करोड़ रुपये तक है।

दोस्तों ये तमिलनाडु राज्य के चेन्नई शहर के एक निवासी हैं विश्वभर में अपने भारत का नाम रोशन करने वाले इस भारतीय इंजीनियर ने अपनी 10 वीं क्लास तक की पढ़ाई को जवाहर विद्यालय में ही किया था और इन्होंने अपने 12 वीं क्लास की पढ़ाई को वाना वानी स्कूल से किया था Sundar Pichai अपनी डिग्री को हासिल कर लेने के बाद सीधा अमेरिका चले गए थे।

वहां पर जाने के बाद इन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में अपना दाखिला करवा लिया था और फिर उस विश्वविद्यालय से भी इन्होंने अपने भौतिक विज्ञान और इंजीनियरिंग के Subject में मास्टर ऑफ साइंस के डिग्री को भी प्राप्त किया था और इसके अलावा Sundar Pichai ने व्हार्टन स्कूल ऑफ पेंसिल्वेनिया से भी अपनी एमबीए की पढ़ाई को पूरा कर रखा था।

Google कहां की कंपनी है?

दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें ये नहीं पता कि Google किस देश की Company है तो आपको बता दें कि Google अमेरिका की Company है और Google का हेड ऑफिस अमेरिका के एक कैलिफ़ोर्निया राज्य में स्थित है और इसका ब्रांच अनेक देश भर में स्थित है।

Google काम कैसे करता है?

Google काम कैसे करता है? इसका जवाब देना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन फिर भी हम इसे एक तरह से समझने की कोशिश कर सकते हैं जैसे- Google Search इंजन आप लोगों के द्वारा Search किये गए सभी कंटेंट को Search करने से लेकर उसके रिजल्ट को दिखाने तक की प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी करता है आइए जानते हैं कौन-कौन से चरण हैं-

  • Crawling
  • Indexing
  • Running

Google के Products कौन-कौन से हैं?

दोस्तों आपको बता दें Google का मिशन है सभी लोगों के पास ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुंचाना ताकि आप सभी को ये पता चल सके कि किसी भी चीज को किसी तक पहुंचाने के लिए आपको किसी न किसी माध्यम की आवश्यकता पड़ती है।

ठीक उसी प्रकार Google के भी बहुत सारे Products हैं जोकि सभी बिल्कुल अलग-अलग स्रोत होते हैं और जिसके द्वारा Google हम लोगों तक बहुत सारी जानकारी को पहुंचाता है तो चलिए एक-एक करके उनके बारे में आइये जानते है-

Chrome Browser- दोस्तों आपको बता दें कि Chrome Browser काफी ज्यादा Secure Browser है और ये एक ऐसा Browser है जोकि सभी काम बहुत ही ज्यादा Fast करता है और Chrome Browser का Use तो सबसे ज्यादा किया जाता है।

Search- दोस्तों आप लोग Google पर जाके किसी भी चीज को आसानी से Search कर सकते हैं और आज के समय में Search का Use तो हर कोई Internet User करता है।

Android- आपको बता दें कि Android दुनिया में सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला एक OS है और ये OS 100 लोगों में से 95 लोगों के पास जरूर ही मिलेगा।

Google Maps- अगर आपको कोई रास्ता नहीं पता है तो आप Google Maps की सहायता से कहीं पर भी जाने का रास्ता आसानी से खोज सकते हैं।

Chrome OS- ये Chrome OS सिर्फ Computer और Laptop के लिए ही ऑपरेटिंग सिस्टम होता है।

Blogger- दोस्तों Blogger की सहायता से आप लोग अपना खुद का ही एक Blog बना सकते हो और इसकी सहायता से आप लोग अपने Thought को लोगों तक भी पहुंचा सकते है और ये बिल्कुल Free होता है।

Gmail- दोस्तों आपको बता दें कि Electronic e-Mail सेवा के माध्यम से आप लोग अपने सन्देश को E-Format में भी Send कर सकते हैं।

Book- दोस्तों Book का Use करने से आप लोग घर बैठे ही E-Format में कोई भी Book पढ़ सकते हैं।

Earth- दोस्तों इस Application की सहायता से आप घर बैठे ही पूरी दुनिया को देख सकते हैं।

Google Pay- Google Pay का Use आप लोग UPI Transaction और कहीं Bill Payment करने के लिए भी कर सकते हैं और Google Pay की मदद से आप कभी भी किसी को भी पैसे भेज सकते हैं।

Google Drive- दोस्तों Google Drive पर आप लोग अपने डाटा को Store करके रख सकते हैं और जब मन करे तो वहां से आप Download भी कर सकते हो।

Google TV- अगर आप Google TV का Use करते हैं तो आप इस पर किसी भी Movie को आसानी से देख सकते हैं।

Google Play Store- दोस्तों Google Play Store का Use करके आप लोग किसी भी Application को बिल्कुल Free में ही Download कर सकते हो।

Google Adsense- अगर आप लोग घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो Google Adsense की सहायता से आप अपने Blog, Website या फिर अपने YouTube Channel को Monetieze करा के आसानी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

Google Ads- दोस्तों आप लोग Google Ads की सहायता से अपने Business, Shop या फिर अपने किसी भी Product को Ads के द्वारा आसानी से Promote करवा सकते हैं।

Google Duo- Google Duo की सहायता से आप आसानी से अपने दोस्त या फिर अन्य किसी भी व्यक्ति से Video Calling पर बात कर सकते हैं।

Google में नौकरी कैसे मिलेगी?

दोस्तों Google कंपनी में नौकरी पाने के लिए आपके पास B.Tech या फिर MCA की डिग्री होनी चाहिए आपको पूरे University Career में 65% तक अंक बनाए रखना चाहिए यानी कि आपके 10th, 12th, B.Tech और MCA के कोर्स में 65% तक का अंक आपको प्राप्त होना चाहिए और सभी को English भाषा का पूरी तरह से ज्ञान भी होना चाहिए ताकि उन्हें English भाषा में अच्छे से Communicate करना आना चाहिए।

इसके अलावा Internet, Web Research, Online Advertising, Fraud Detection, Numerical Analysis, E-Commerce के विषय में काफी अच्छा ज्ञान होना चाहिए और सभी Condidate को Maths में भी माहिर रहना चाहिए दोस्तों Reasoning, Good Written Verbal, Communication Skill जैसे विषय में भी आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

सारे उम्मीदवार के पास अच्छे Programming Skill का होना भी बहुत ही जरुरी होता है जैसे कि- C, C++, Java आदि। और दोस्तों सभी Condidate को Computer Software और Hardware का भी अधिक ज्ञान होना बहुत ही जरूरी होता है।

Conclusion:-

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने गूगल क्या है? (What is Google in Hindi) के बारे में जाना हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये पोस्ट अवश्य पसंद आया होगा और अब दोबारा से इस विषय गूगल क्या है? के बारे में आपको Internet पर Search नहीं करना होगा।

दोस्तों अगर आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी Share करें ताकि उनको भी Google क्या है?, गूगल का मालिक कौन है?, What is Google in Hindi के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो सके अगर इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें नीचे Comment Box में जरूर बताएं। धन्यवाद

Google Kya Hai से संबंधित [Video]

Google क्या है? से संबंधित [FAQs]

Q. Google को किसने और कब बनाया?

Google को Larry Page और Sergey Brin ने 4 September 1998 को बनाया था।

Q. Google का मालिक कौन है?

Google के मालिक Larry Page और Sergey Brin ही हैं।

Q. Google का Head Office कहाँ है?

Google का Head Office जोकि Mountain View, California, United States में है।

Q. Google का CEO कौन है?

Google के CEO का नाम सुंदर पिचाई है जोकि एक भारतीय हैं।

Q. Google का पूरा नाम क्या है?

Google का पूरा नाम “Global Organization Of Orientated Group Language Of Earth” है।

ये भी पढ़ लो:-

Free Fire Ka Baap Kaun Hai | फ्री फायर का बाप कौन है?

Computer/Laptop Me Screenshot Kaise Le? (Latest Tricks 2023)

Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है?

Hello दोस्तों!! मेरा नाम Noman Khan है और मैं इस Blog का Founder हूं इसके साथ ही मैं एक YouTuber भी हूं और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैनें B.Sc. (Agriculture) किया है और अभी फिलहाल आगे की पढ़ाई कर रहा हूं इसके साथ ही बचे हुए समय में Blogging करता हूं।

Leave a Comment