Call Forwarding Kaise Hataye: दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको बताएंगे कि आप अपने नंबर की Call Forwarding कैसे हटा सकते हैं यदि आप भी अपने नंबर की कॉल फॉरवर्डिंग करके भूल चुके हैं और उसे हटाना चाहते हैं तो आज इस आर्टिकल के अंदर हम आपको संपूर्ण जानकारी देंगे जिसके द्वारा आप यह जान पाएंगे कि Call Forwarding Deactivate Kaise Kare अर्थात Call Forwarding Kaise Hataye वो भी बड़ी ही आसानी से।
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि कॉल फॉरवर्डिंग क्या है? तो हम आपको बात दें कि इसमें एक प्रकार से आप अपने नंबर को किसी दूसरे सिम कार्ड के नंबर पर Divert करते हैं जिसके द्वारा जो फोन कॉल आपके नंबर पर आना चाहिए वह किसी दूसरे फोन नंबर पर आएगा जो एक बहुत ही सहायक सुविधा होती है।
कॉल फॉरवर्डिंग का फीचर बहुत अच्छा है परंतु जब आप इसे अपने फोन में लगा कर भूल जाते हैं और अपनी कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करना चाहते हैं तो आपके सामने एक समस्या खड़ी हो जाती है कि आप अपने नंबर की Call Forwarding Kaise Hataye तो भाई इसी समस्या को दूर करने के लिए हमने आपके लिए यह आर्टिकल लिखा है।
इस आर्टिकल के अंदर हम आपको वह सभी जानकारियां बताएंगे जिसके द्वारा आप बड़ी ही आसानी से Call Forwarding को हटा सकते हैं जो आपके लिए बहुत ही सहायक होगा इसलिए इस आर्टिकल को बिल्कुल शुरुआत से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।
अपने नंबर की Call Forwarding Kaise Hataye 2023
दोस्तों Call Forwarding Kaise Hataye इसके बहुत से तरीके होते हैं उनमें से कुछ तरीके आज हम आपके साथ शेयर करेंगे जिसके द्वारा आप अपने कॉल फॉरवर्डिंग को Deactivate कर सकते हैं। यह फीचर बहुत ही अच्छा होता है परंतु जब हम इसे अपने फोन में लगाकर भूल जाते हैं तो यह हमारे सामने एक बहुत बड़ी समस्या बन जाता है।
इसको हल करने के लिए हमने आपको 2 Mehods बताए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप कॉल फॉरवर्डिंग को हटा सकते हैं यह Mehods बहुत ही आसान हैं जिनका इस्तेमाल कोई भी एक सामान्य इंसान कर सकता है पर इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल बड़ी ही ध्यान से पढ़ना होगा ताकि आपको कॉल फॉरवर्ड को हटाते समय कोई भी समस्या न आए।
Call Forwarding Kaise Hataye – 2 Easy Methods
Call Forwarding Deactivate Kaise Kare इसके 2 तरीके हमने आपको बताए हैं जिनका आप सही तरह से पालन करें और आप बड़ी आसानी से कॉल फॉरवर्डिंग को बंद कर सकते हैं आपको इसमें टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है कॉल फॉरवर्डिंग जिस प्रकार Activate होती है उसी प्रकार आसानी से Deactivate भी हो जाती है।
दोस्तों यह बहुत ही आसान प्रक्रिया होती है तो आइए शुरुआत करते हैं और हमने जो नीचे Steps बताए हैं आप उनका सही तरह से पालन करें ताकि आप कॉल फॉरवर्डिंग को आसानी के साथ Deactivate कर सकें।
Method No. 1
Call Forwarding Deactivate करने के लिए हम आपको एक कोड बताएंगे जिसे Call Forwarding Deactivate Code कहते हैं जिसकी सहायता से आप कॉल फॉरवर्डिंग को हटा सकते हैं इस Method के अंदर आपको सिर्फ एक कोड को डायल करना है और आपकी कॉल फॉरवर्डिंग Deactivate हो जाएगी।
Step 1- सबसे पहले आप उस मोबाइल को लें जिसके अंदर आप Call Forwarding को Deactivate या बंद करना चाहते हैं।
Step 2- इसके बाद आपको उस मोबाइल के अंदर Dialpad को खोलना है जहां से आप कॉल करते हैं फिर Dialpad के अंदर आपको यह टाइप करना है ##002# यह एक Call Forwarding Deactivation Code होता है जो आपके हर सिम कार्ड के लिए काम करेगा।
Step 3- इसके बाद कोड डायल करने के लिए आपको फोन के बटन पर क्लिक करना है अगर आपके फोन में 2 सिम हैं तो आपके पास एक विकल्प आएगा जिसके द्वारा आप वह सिम चुन सकते हैं जिसके अंदर आप कॉल फॉरवर्डिंग बंद करना चाहते हैं।
Step 4- जैसे ही आप कॉल के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी कॉल फॉरवर्ड हट जाएगी यानी वह Deactivate हो जाएगी जो कि आप लोग करना चाहते थे।
Method No. 2
दोस्तों अगर आप कॉल फॉरवर्डिंग को Deactivate करने का सबसे आसान तरीका हमने आपको ऊपर के आर्टिकल में बता दिया है जिसमें आप सिर्फ एक कॉल करके अपने कॉल फॉरवर्डिंग को डीएक्टिवेट कर सकते हैं पर यदि आप उस तरीके के द्वारा कॉल फॉरवर्डिंग को नहीं हटाना चाहते तो हमने यह दूसरा तरीका आपके लिए बताया है जिसको Follow करके आप बड़ी ही आसानी से कॉल फॉरवर्डिंग को हटा सकते हैं।
इस Method के अंदर आपको कोई भी Call नहीं करना आपको अपने फोन के Call Settings में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग को डीएक्टिवेट करना है इसके लिए भी हमने आपको कुछ स्टेप्स बताए हैं जिनका पालन करके आप अपने मोबाइल फोन की सेटिंग के द्वारा अपने कॉल फॉरवर्डिंग को Deactivate कर सकते हैं जो कि एक बहुत ही आसान तरीका है पर आपको सभी स्टेप्स को सही तरह से फॉलो करना होगा जो कि हमने नीचे बताए हैं।
Step 1- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के कॉल सेटिंग के ऑप्शन पर जाना है और उस पर क्लिक कर देना है।
Step 2- उसके बाद उसके अंदर आपको कॉल फॉरवर्डिंग का ऑप्शन दिखेगा जिस पर जाकर आपको क्लिक कर देना है और कॉल फॉरवर्डिंग का ऑप्शन खुल जाएगा।
Step 3- जब आप कॉल फॉरवर्डिंग सेटिंग में चले जाएंगे तो आपके सामने वहां पर कॉल फॉरवर्डिंग के संबंधित कुछ Settings दिखाई देंगी आप उन्हें एक्टिवेट या डीएक्टिवेट दोनों कर सकते हैं।
Step 4- कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करने के लिए आपको सभी On वाले ऑप्शन को Off कर देना है इसके बाद आपकी कॉल फॉरवर्डिंग बंद हो जाएगी यहां पर आपको यह जरूर ध्यान रखना है कि आप Always Forward के ऑप्शन को Turn Off जरूर करें जिससे आपकी कोई भी कॉल फॉरवर्ड नहीं होगी और आप इस प्रकार अपने फोन के अंदर कॉल फॉरवर्डिंग को डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
दोस्तों Call Forwarding Kaise Hataye उसका यह तरीका अगर आपको आसान लगे तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं वरना हमने आपको जो ऊपर Call Forwarding Deactivate Code का Method बताया था आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके द्वारा आप बड़ी ही आसानी से कॉल फॉरवर्डिंग को डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
आप चाहें जिस तरीके का इस्तेमाल करें यह दोनों तरीके ही बहुत आसान हैं लेकिन अगर आपने कोई स्टेप छोड़ दिया तो आपकी कॉल फॉरवर्डिंग डीएक्टिवेट नहीं हो पाएगी तो कृपया करके आप इन स्टेप्स को बड़े ही ध्यान से पढ़ें ताकि आप अपनी कॉल फॉरवर्डिंग को डीएक्टिवेट कर सकें।
Conclusion:-
दोस्तों आज के इस आर्टिकल Call Forwarding Kaise Hataye – 2023 (पूरी जानकारी) के अंदर हमने आपको बहुत से कुछ ऐसे तरीके बताएं जिसके द्वारा आप अपने फोन से कॉल फॉरवर्डिंग को हटा सकते हैं या डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
अगर आपको यह हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि यदि उनके फोन में भी कॉल फॉरवर्डिंग लगी हो तो वह इसे बड़ी ही आसानी से हटा सकें और आपके सामने कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाएं? से संबंधित कोई भी समस्या आए तो आप हमें Comment करके पूछ सकते हैं हम आपके Comment का जल्द ही जवाब देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद
ये भी पढ़ लो:-
Airtel Ka Number Kaise Nikale मात्र 5 सेकंड में (धांसू तरीका)
Call Details Kaise Nikale किसी भी मोबाईल नंबर का (100% Working)
Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai | यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है?