Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai | यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है?

Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai: नमस्कार मित्रों आज के हमारे इस आर्टिकल में आप लोगों का स्वागत है आज के पोस्ट में हम लोग ये जानेंगे कि Yorker Ball क्या होता है और यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? क्योंकि आज के समय में क्रिकेट किसे नहीं पसंद है और बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जिनको क्रिकेट तो पसंद आता है लेकिन Yorker Ball Kaise Dale ये नहीं जानते।

अगर आप लोगों को Yorker Ball के बारे में जानकारी नहीं है तो आज मैं Yorker Ball से जुड़ी सारी जानकारियां आपको बताने वाला हूं जैसे कि Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai in Hindi और Yorker Ball को कितने प्रकार से फेंका जा सकता है इत्यादि। क्योंकि आज के समय में क्रिकेट को कौन नहीं जानता बस भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में कहीं न कहीं क्रिकेट के प्रेमी आपको मिल ही जाएंगे।

शायद आप लोगों को ये पता ही होगा की क्रिकेट में ना जाने कितने प्रकार से बॉल डाले जाते हैं इसमें एक बॉलर अपने मन मुताबिक और Situation के अनुसार ही बॉल डालता है तो दोस्तों आज हम लोग उन्हीं Ball के विषय में बात करने वाले हैं जिसको बल्लेबाज खेलने के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किलो का सामना करते हैं।

आपने भी कभी ना कभी तो कमेंट्री में सुना ही होगा कि बल्लेबाज के स्टंप हवा में उड़ रहे हैं तो फिर बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं कि Yorker बॉल क्या है और Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai लेकिन दोस्तों Yorker Ball के बारे में जानने के लिए आप लोगों को इस पोस्ट को बिल्कुल अंत तक पढ़ना होगा।

Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai

Yorker Ball क्या है?

दोस्तों हम लोग सबसे पहले ये जानेंगे कि आखिर में ये Yorker Ball क्या होता है तो आपको बता दूं कि Yorker Ball एक Full Length पर फेका गया Ball होता है और जिसको सभी बल्लेबाजों के जूते और बैट के बीच में हुए गैप में डाला जाता है और उसको ही एक परफेक्ट Yorker Ball कहा जाता है।

दोस्तों आपको बता दूं कि इस Ball को खेलने के लिए सभी बैट्समैन को बहुत ही ज्यादा कठिनाई का सामना करना होता है और ज्यादातर Yorker Ball बल्लेबाजो के स्टंप को ही बिखेर के रख देता है।

इसके अलावा बल्लेबाजों को भी कई बार जख्मी कर देता है वैसे तो हम लोग Yorker Ball को Full Length Delivery भी कह सकते हैं जिसमे निशाना बैट्समैन के पैरों पर लगा कर Ball को फेंका जाता है और अगर कोई भी चूक बैट्समैन से होता है तो वो आउट भी हो जाएगा।

Yorker Ball को डालते समय आप लोगों को कुछ चीज़ो के बारे में ध्यान रखना होता है जिसके माध्यम से आप लोग एक परफेक्ट Yorker Ball को डाल सकें तो चलिए देर ना करते हुए अब ये जान लेते हैं कि Yorker Ball को कैसे डाला जाता है? आइए जानते हैं-

Yorker बॉल क्या है?

Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai

अब हम लोग ये जानेंगे कि Yorker Ball को डालें कैसे तो भाई ये जानने के लिए आप लोगों को मेरे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स फॉलो करने होंगे उसके बाद आप लोग बहुत ही आसानी से ये जान लोगे की Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai? तो चलिए अब जानते हैं-

Step 1- सबसे पहले आप लोगों को Ball को जोर से पकड़ लेना होगा और फिर उसके बाद आप जितना तेज फेक सकते हैं उतना तेज आपको फेंकना होगा और उसके साथ ही साथ आपको ये भी ध्यान में रखना होगा कि वो Ball आपकी हथेली से दूर रहे।

Step 2- उसके बाद आप लोगों को बल्लेबाज के पैर और बैट के बीचो बीच बची जगह पर निशाना लगाना होगा।

Step 3- इसके बाद आपको Ball को जितना तेज हो सकता है उतना तेज फेक देना है लेकिन आपको एक बात का ध्यान होना चाहिए कि Ball को फेंकते समय आपका निशाना बल्लेबाज के पैर और बैट के बीच में बची जगह पर ही होना चाहिए अन्यथा आपकी बॉल पर छक्का भी पड़ सकता है।

Step 4- उसके बाद आप अपने Ball को पूरी ताकत के साथ फेकें ताकि वो Ball इतना तेज हो कि बल्लेबाज को चकमा देकर वो उसके स्टंप को ही उड़ा दे।

Step 5- मित्रों हमेशा ध्यान देना कि कभी भी आप लोग Yorker Ball को मध्यम गति से ना फेकें आपका Yorker Ball या तो बहुत तेज होना चाहिए या फिर बहुत ही Slow होना चाहिए।

Yorker Ball को किस तरह से डाला जाता है?

मित्रों आप लोगो को बता दूं कि Yorker Ball को डालने के लिए सबसे पहले बॉलर को Ball को Seam से पकड़ना होता है और आप लोग CrossSeam से भी Ball को पकड़ सकते हो और फिर उसके बाद आप लोगों को बहुत ही तेजी से Ball को बल्लेबाज के पैर को निशाना बनाकर फेकना होगा।

Yorker Ball को कितने प्रकार से फेंक सकते हैं?

दोस्तों आप लोगों को बता दूं कि लगभग सभी बॉलर Yorker Ball को 3 ही प्रकार से फेंक सकते हैं लेकिन कौन से Yorker Ball को कब फेंकना है ये फैसला तो एक बॉलर, बल्लेबाज के खेलने वाले तरीकों से ही पता कर लेता है आइए आपको बताते हैं कि किन तरीकों से यॉर्कर बॉल फेंक सकते हैं-

तीन प्रकार से

1. स्टंप से 1 फुट दूर

2. स्टंप से 2 फुट दूर

3. सीधा स्टंप पर

Yorker Ball कितने प्रकार के होते हैं?

मित्रों हमने ये तो जान लिया कि Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai अब हम लोग ये जानने वाले हैं कि Yorker Ball कितने प्रकार का होता है तो आपको बता दूं कि Yorker Ball के बहुत सारे प्रकार हैं और Yorker Ball हर बल्लेबाज के लिए घातक भी होता है और थोड़ी सी ही चूक होने पर बल्लेबाज आउट भी हो सकता है अब आपको बता दें कि यॉर्कर बॉल के कौन कौन से प्रकार होते हैं तो चलिए जानते हैं सबसे पहले–

1. फास्ट यॉर्कर (Fast Yorker)

2. स्लो यॉर्कर (Slow Yorker)

3. वाइड यॉर्कर (Wide Yorker)

4. फास्ट इनस्विंगिंग यॉर्कर (Fast in Swing Yorker)

5. स्विंगिंग यॉर्कर (Swinging Yorker)

6. आउट स्विंगिंग यॉर्कर (Out Swinging Yorker)

Yorker Ball फेंकने के लिए ज्यादा जरूरी क्या होता है?

आपको बता दूं कि सबसे ज्यादा जरूरी Yorker Ball को डालने के लिए आपकी Practice होती है और अगर आप लोग Practice नहीं करोगे और बिना Practice के ही Yorker Ball को डालने चले जाओगे तो आपको एक भी विकेट नहीं मिलने वाला है लेकिन हाँ आपके खाते में बहुत सारे रन जुड़ सकते हैं।

इसीलिए आपको ज्यादा से ज्यादा Yorker Ball को डालने का Practice कर लेना चाहिए और उसके साथ ही आप लोगों को एकाग्रता की भी बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है ताकि उससे आप अपने सभी लक्ष्य पर फोकस करके उसे पूरा कर लें और फिर अपना बॉलिंग भी कर सकें।

Yorker Ball

Yorker Ball डालते समय कुछ बातों का ध्यान रखें?

दोस्तों आप लोगों को बता दूं कि बॉलर को Yorker Ball डालते समय बस उसी टाइम का Situation और बल्लेबाज के फुटवर्क को ध्यान में रख कर अपनी पूरी ताकत के साथ में अपनी उंगलियों और कलाई का Use करके अपने पैरों को भी सही से लैंड करके सीधे ही मिडिल स्टंप के ऊपर Full Length पर आप लोगों को Ball फेंकना होगा और इसके अलावा भी सभी बॉलर को हमेशा Yorker Ball डालने का अभ्यास करना चाहिए और छोटी से छोटी सभी जानकारी को ध्यान में रखना चाहिए।

Conclusion:-

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी लोगों को मेरा यह आर्टिकल Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai | यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? पसंद आया होगा यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने क्रिकेट प्रेमी दोस्तों और अपने जानने वालों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें। धन्यवाद

Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai [FAQs]

Q. Yorker Ball को पहली बार किस बॉलर के द्वारा फेंका गया था?

Yorker Ball को पहली बार 19वीं सदी में इंग्लैंड के बॉलर Tom Emmett के द्वारा फेंका गया था।

Q. बल्लेबाजों के लिए सबसे कठिन Yorker Ball कौन सा होता है?

सभी बल्लेबाजों के लिए इनस्विंग यॉर्कर (In Swing Yorker) को सबसे कठिन माना जाता है।

Q. Yorker Ball कैसे फेंका जाता है?

Yorker Ball डालने के लिए सभी बॉलर को बॉल Seam से पकड़ कर या फिर Ball को Cross-Seam से पकड़ कर बल्लेबाजों के पैरों को टारगेट बना कर पूरे ताकत के साथ विकेट के आगे वाले क्रीज पर निशाना लगा कर Ball को फेंकना होता है और इसी तरह Ball फेंकने को Yorker Ball कहा जाता है।

ये भी पढ़ लो:-

Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है?

PUBG Ka Baap Kaun Hai और क्यों है? | PUBG का बाप (PUBG Vs Free Fire)

Operating System Kya Hai | What is Operating System in Hindi

Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai [Video]

Hello दोस्तों!! मेरा नाम Noman Khan है और मैं इस Blog का Founder हूं इसके साथ ही मैं एक YouTuber भी हूं और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैनें B.Sc. (Agriculture) किया है और अभी फिलहाल आगे की पढ़ाई कर रहा हूं इसके साथ ही बचे हुए समय में Blogging करता हूं।

Leave a Comment