Airtel, Jio, VI Ka Call Details Kaise Nikale: दोस्तों आज मैं आप लोगों को सबसे Popular Telecom Operator Company जैसे, Jio, Airtel, VI के Call Details निकालने के बारे में बताने वाला हूं और आपको बता दें कि Google पे ऐसे बहुत सारे तरीके मौजूद हैं लेकिन आज मैं आपको इस पोस्ट Call Details Kaise Nikale में बहुत ही आसान तरीको के साथ बताऊंगा जिसके जरिए आप अपने Prepaid SIM Card की Call Details खुद ही निकाल सकें।
दोस्तों वैसे तो किसी भी Call Details को निकालना Illegal होता है लेकिन Call Details निकालने के लिए आज मैं आपको Legal तरीका बताने वाला हूं लेकिन इससे सभी SIM का Call Details निकालना सम्भव नहीं होता है अगर आपका Call Log या फिर Call History गलती से आप Delete कर देते हो और Call Log में आपका कोई महत्वपूर्ण नंबर Delete हो जाता है तो उस Number को खोजना बहुत ही मुश्किल होता है।
दोस्तों इसलिए आज मैं आपको ये बताऊंगा कि Kisi Bhi Number Ka Call Details Kaise Nikale क्योंकि आज के समय में हम सारे काम Internet की सहायता से ही कर सकते हैं और हमारे सारे काम को Internet बहुत ही ज्यादा आसान बना दिया है तो आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप लोग किसी भी Number का Call Details निकाल सकते हो।
Call Details Kaise Nikale
दोस्तों Call History या फिर Call Details कैसे निकालें इसके लिए आप लोग VI, Airtel और Jio Telecom कंपनियों के Official Website या फिर App पर Register करके Call Details को निकाल सकते हैं और इसके अलावा भी आप लोग Message के जरिए Call Details को प्राप्त कर सकते हैं।
हालांकि इन दोनों ही कोशिश के लिए आपको Telecom कंपनियों को Request भेजना पड़ता है और आपको ये भी बता दूं कि यह इतना भी आसान नहीं होता है क्योंकि इसके लिए आपको पूरा Process पता होना चाहिए इसीलिए भाई लोग आज हमने आप अभी लोगों को Call Details Kaise Nikale इसके बारे में Step By Step सारी जानकारी भी दिया है।
VI Call Details कैसे निकालें?
दोस्तों शुरू में Idea भी अपनी Official Website और My Idea App पे भी कॉल डिटेल्स को प्राप्त करने का विकल्प प्रदान करता था लेकिन सितंबर 2020 में Vodafone और Idea एक साथ विलय हो जाने के कारण ये एक नया ऑपरेटर बन गया था और उसका नाम भी Vodafone Idea Limited अर्थात VI हो गया।
आपको बता दें कि Idea Ki Call Details Kaise Nikale इसके लिए एकमात्र यही तरीका है कि आप Idea App या फिर VI Customer Care Executive से संपर्क करें या फिर आप 198 का भी Use कर सकते हो तो चलिए Step By Step जानते हैं कि App के माध्यम से डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले।
Step 1- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Mobile में VI के Official App को Install कर लेना है फिर इसके बाद अपना नंबर डालकर OTP से Verify कर लेना है।
Step 2- इसके बाद आपको My Account पर क्लिक करना है और फिर Update Profile पर क्लिक कर लेना होगा।
Step 3- अब आपको अपना Email ID डालना होगा तो आपके सामने OTP का विकल्प आएगा आपको इसमें OTP डालना है जोकि आपके Email पर भेजा गया है।
Step 4- ये सब कर लेने के बाद आपको Recharge History & Prepaid Bills पर क्लिक कर लेना है और फिर Email Bill वाले विकल्प पर क्लिक करके जिस भी महीने का Call History चाहिए वो Select करें और Confirm करें ये आपके Email पर प्राप्त होगा।
दोस्तों इस प्रकार से आपकी Mobile Number की सारी डिटेल्स आपको मिल जाएगी और किस Number पे कितना देर तक बात हुआ है आप ये भी देख सकते हो।
Jio Call Details कैसे निकालें?
दोस्तों आप लोग MyJio App का उपयोग करके काफी आसानी से अपने फोन पर Jio के पिछले 6 महीने के Call Details को प्राप्त कर सकते हैं और अपने Jio Call Record को पुनः प्राप्त करने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा चलिए जानते हैं Jio Call Details Kaise Nikale
Step 1- सबसे पहले आपको अपने फोन में MyJio App को Download करके उसको Install कर लेना होगा यदि आपके फोन में यह App पहले से Install है तो यह देख लें कि वो Update है या फिर नहीं और फिर उसके बाद उसको Open कर लें।
Step 2- यदि आप लोगों के फोन में पहले से ही Jio का SIM लगा हुआ है तो आपका Number अपने आप ही Sign In हो जाएगा अन्यथा आप नंबर डालकर OTP से Verify कर लें।
Step 3- अब आपको Go To Mobile वाले विकल्प पर क्लिक करना है और फिर Data Balance पर क्लिक कर लेना होगा।
Step 4- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Calls को Select करके नीचे इस विकल्प पर क्लिक करना है जो आप चित्र में देख सकते हैं।
Step 5- अब आप कब से कब तक की Call Details देखना चाहते हैं वो Date लगाएं और View Statement पर Tick करके Submit पर क्लिक करें आपको Call Details दिख जाएंगी।
तो दोस्तों इस तरह से आप सारी Call Details और Message Details देख सकते हैं और इस तरह Jio Call Details Kaise Nikale ये तो आप समझ ही गए होंगे।
Airtel Call Details Kaise Nikale?
Airtel Mobile App की सहायता से Call Details देखें- आपको Airtel Number पे Call Details निकालने के लिए अपने Smartphone में Play Store से Airtel App को Install कर लेना होगा और फिर उसके बाद अपने Email ID के माध्यम से एक नए Account को Registration कर लें और उसमें Login भी कर लें।
इसके बाद आपको Call History वाले Option पे Click कर लेना है और उसमें आप एक साल तक के History को प्राप्त कर सकते हो लेकिन इस विकल्प को पूरा करने के लिए आपको 50 रुपये देना होता है और ये रुपए आपके SIM Account से काट लिए जाते हैं।
SMS की सहायता से Call Details देखें- दोस्तों अगर आप लोगों के पास में कोई भी Airtel Postpaid का Number है तो बस आप 121 वाले Number पे “EPREBILL<space>MONTH NAME” को Text कर दें।
जैसे कि- आपको 121 पे इस “EPREBILL APRIL” वाले संदेश को भेज देना है फिर कुछ मिनटों के बाद Airtel Call Details की जांच करने के लिए आपके पास एक Confirmation Message भेजा जाएगा जब आप उसको कन्फर्म करेंगे तब आपको Call Details प्राप्त हो जाएगी।
SMS की सहायता से Email पे Call Details देखें- दोस्तों अपने Email ID पे Call Details को प्राप्त करने के लिए आपको अपने Airtel Number से ये “EPREBILL<space>MONTH NAME<space>Your EMAIL ID” के साथ 121 पे आप को एक SMS भेजना होगा।
उसके बाद SMS की सहायता से ही Airtel Call Details के जांच के लिए आपके पास में एक Confirmation Message भी भेजा जायेगा और उसे Confirm करने के बाद सभी Call Details आपके Email ID पे भेज दिए जायेंगे।
तो दोस्तों ये सब जान लेने के बाद अब तो आप लोग Airtel Call Details Kaise Nikale अवश्य ही समझ गए होंगे जोकि हमने काफी आसान तरीके से समझाने का प्रयास किया है।
Call Details Nikalne Wala App कौन सा है?
दोस्तों अभी हम आप लोगों को एक ऐसे App के बारे में बताने वाले हैं जिसको Download करके और उसके इस्तेमाल से आप लोग किसी भी Number के Call Details को बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं और इस App को हम लोग Mubble App के नाम से जानते हैं और जिस भी Number का आप लोग Call Details निकालना चाहते हो उस Number को इस App में Type करना होता है।
उसके बाद आपसे कुछ Permission भी मांगा जाएगा आपको उसे Allow कर देना है और इसके साथ ही साथ इसमें आपको अपने Email ID को भी देना होता है और Date, Number, Time के साथ ही Call Duration की भी पूरी Detail भरनी पड़ती है और इस App की मदद से आप लोग 7 दिन से 30 दिन तक की सभी Call Details को बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं।
Call Details Delete होने के क्या कारण हैं?
दोस्तों ऐसी बहुत सारी Unfortunate Circumstances आ जाती हैं जहां पर आप लोग अपने Android Mobile Phone पे अपने Call Log को खो सकते हो।
- सबसे पहला कारण ये होता है कि आप लोगों का कभी गलती से Mobile Phone गिर के टूट गया है।
- आप लोगों से गलती से Call Log Delete हो गई हो।
- किसी Virus Attack के कारण से आपकी Call Log Delete हो गई हो।
- आप लोगों को अपने Contact List में Mobile Number Save करके रखने की आदत नहीं है।
- आप Mobile Numbers को हटाने से पहले Save कर के रखना भूल गए हो ऐसे और भी बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
Conclusion:-
दोस्तों आज के इस पोस्ट Call Details Kaise Nikale किसी भी मोबाईल नंबर का (100% Working) में हमने किसी भी Mobile Number का Call Details कैसे निकालें? इसके बारे में जाना है और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा ये पोस्ट जरूर ही पसंद आया होगा।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और अगर आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव या फिर कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे Comment Box में जरूर बताएं। धन्यवाद
ये भी पढ़ लो:-
Top 9 Ladki Se Baat Karne Wala Apps Download करें अभी