Airtel Ka Number Kaise Nikale मात्र 5 सेकंड में (धांसू तरीका)

Airtel Ka Number Kaise Nikale: दोस्तों अगर आप Airtel का नंबर इस्तेमाल करते हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल के अंदर Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale यदि आपके पास Airtel की सिम है और आप उसका नंबर नहीं जानते तो आज हम आपको विभिन्न ऐसे तरीके बताएंगे।

जिन तरीकों द्वारा बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन के अंदर अपने Airtel नंबर को निकाल सकते हैं आप में से मेरे कई दोस्त ऐसे होंगे जिनके पास एयरटेल की सिम तो है परंतु उन्हें अपने स्वयं का नंबर नहीं पता और वह अपने नंबर को निकालना चाहते हैं परंतु उन्हें इसे निकालने की उपयुक्त विधि पता नहीं है तो आज इस आर्टिकल में आप हमारे साथ बने रहें।

दोस्तों हम आपको कुछ क्षणों के अंदर Airtel Ka Number Kaise Nikale Mobile Se इसकी विधि बताएंगे अपने नंबर निकालने के कई प्रकार के तरीके आज हम सीखेंगे लेकिन ये ध्यान अवश्य रखें कि हमने जो भी स्टेप्स बताए हैं आप उन्हीं को फॉलो करें ताकि आपको अपने Airtel नंबर को निकालने में कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Airtel Ka Number Kaise Nikale

Airtel Ka Number Kaise Nikale

यदि आप लोगों को नहीं पता तो मैं बता दूं कि Airtel का इस्तेमाल सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि 40 से भी अधिक देशों में किया जाता है इंडिया के अंदर 50 करोड से भी ज्यादा लोग Airtel का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें यदि आपको अपने Airtel नंबर निकालना नहीं आता तो आप लोगों को इसका पता होना बहुत जरूरी है Airtel भारत में इस्तेमाल होने वाला दूसरा सबसे बड़ा Network Sim है।

हम आपको कुछ ऐसे Code बताएंगे जिसके द्वारा आप अपने Airtel नंबर को देख सकते हैं आप उन Code का इस्तेमाल करके Airtel नंबर को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं यह प्रक्रिया कुछ क्षणों की होती है आप इसके द्वारा बड़ी आसानी से अपने एयरटेल नंबर को पता लगा सकते हैं।

दोस्तों यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो भी आप अपने Airtel नंबर को जान सकते हैं क्योंकि यह Code आपको अपने फोन में डायल करने होंगे इसके लिए आपको कोई भी बैलेंस की भी जरूरत नहीं है तो यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा ना हो तो भी आप Airtel का नंबर जान सकते हैं आपको इसमें कोई भी समस्या नहीं आएगी।

USSD Code द्वारा Airtel Ka Number Kaise Nikale

दोस्तों आज के इस आधुनिक दौर के अंदर हम सभी के पास Smartphone है जिसके द्वारा आप आसानी से Google पर सर्च करके अपने Airtel नंबर को जान सकते हैं पर यदि भविष्य में आपके पास डाटा ना हो और यदि आपके फोन में से पूरा डाटा खत्म हो जाए और आपको अपना एयरटेल नंबर जानना हो तो आप कैसे जानेंगे?

अब हम आपको कुछ Code देंगे जिसका प्रयोग करके आप बिना डाटा के भी अपने नंबर को जान सकते हैं मान लीजिए कि आपके पास Smartphone नहीं है आप कोई Keypad Mobile का उपयोग करते हैं तो आप अपने Airtel नंबर को कैसे जानेंगे?

क्योंकि Keypad Mobile के अंदर गूगल नहीं चलता तो आइए दोस्तों जानते हैं कि वो कौन से Code हैं जिनका इस्तेमाल करके आप Keypad Mobile के अंदर भी Airtel नंबर को जान सकते हैं-

  • *282#
  • *140*1600#
  • *121*9#
  • *140*175#
  • *400*2*1*10#
  • *141*123#
  • *1#

यदि आपके सामने यह समस्या आए कि आप इनका इस्तेमाल कैसे करें तो हमने नीचे विस्तार से यह सब बताया है कि आप इन नंबरों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं आप उन स्टेप्स फॉलो करके इन नंबरों का इस्तेमाल करना सीख सकते हैं और Airtel Ka Number Kaise Nikale यह जान सकते हैं।

USSD Code का इस्तेमाल कैसे करें?

दोस्तों यदि आपको मैंने जो ऊपर तरीके बताए हैं वह आप इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो अब मैं आपको बताऊंगा कि आप उनका किस तरह इस्तेमाल करके आपके Airtel नंबर का पता लगा सकते हैं तो चलिए जानते हैं।

जैसे कि मैंने आपको ऊपर कुछ Code दिए थे इनका कुछ इस तरह आप इस्तेमाल कर सकते हैं-

Step 1- सबसे पहले आपको अपने फोन के Dial Pad में जाना होगा ऊपर बताए गए Codes में से किसी एक Code को डायल करना होगा और आपको Call कर देना होगा।

Airtel Number Kaise Nikale

Step 2- उसके बाद कुछ पलों का समय लगेगा और प्रोसेसिंग शुरू हो जाएगी फिर आपका Airtel का जो भी नंबर है आपके सामने आ जाएगा और आपको आपके Airtel नंबर का पता चल जाएगा।

Airtel Ka Number Kaise Nikale Mobile Se

दोस्तों यदि आप भारत से बाहर रहते हैं तो आपके USSD Code अलग होंगे आप इंटरनेट पर सर्च करके आपके Code का पता लगा सकते हैं और फिर हमारे ऊपर दिए गए स्टेप्स का पालन करके आपके Code को डायल कर सकते हैं और अपने एयरटेल नंबर का पता लगा सकते हैं और आप लोग अब समझ गए होंगे कि USSD Code का इस्तेमाल करके Airtel Ka Number Kaise Nikale

Dialing Code द्वारा Airtel का Number निकालने का तरीका

पहला तरीका- यदि आपके पास कोई अन्य फोन उपलब्ध है तो उसके अंदर आपको फोन में लगे उसके सिम का नंबर अपने इस Airtel सिम वाले नंबर में इंटर करना है और कॉल करके जांच करनी है इससे यह होगा कि आपका Airtel का नंबर जिस पर आपने कॉल की है उस फोन के अंदर दिखाई देने लगेगा और आप अपने Airtel नंबर का पता इस तरह लगा सकते हैं यह सबसे आसान तरीका है।

यह तरीका आप तभी इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपके फोन के अंदर बैलेंस हो यदि आपके फोन के अंदर बैलेंस नहीं होगा तो Call नहीं जाएगी और आपको अपने Airtel का नंबर पता नहीं चलेगा और यदि आपके पास बैलेंस भी है तो दूसरे मोबाइल में जो सिम है उसका नंबर आपको पता होना चाहिए तभी आप अपने फोन के अंदर डायल कर सकेंगे यदि आपको यह सब पता नहीं है तो आप अपने Airtel नंबर का पता इस तरीके से नहीं लगा सकेंगे।

दूसरा तरीका- इस तरीके के अंदर आपके पास Smartphone होना जरूरी है और उसके अंदर इंटरनेट की सेवा उपलब्ध होना जरूरी है उसके बाद आपको अपने Smartphone के अंदर Wynk Music App को Install कर लेना है इसकी सबसे मुख्य बात यह है कि Install होने के बाद यह आपके फोन में से Automatic आपके Airtel नंबर को उठा लेगी और अपने आप Login हो जाएगी।

उसके बाद आपको कुछ नहीं करना बस आपको सिर्फ एप्लीकेशन ओपन करना है और अपनी पर प्रोफाइल पर क्लिक करना है तो आपके सामने आपका सिम नंबर खुल जाएगा इस प्रकार आप अपने Airtel नंबर को जान सकते हैं जोकि बहुत आसान तरीका है।

Airtel का Number निकालने का तरीका

तीसरा तरीका- इस तरीके के अंदर आपको अपने फोन के द्वारा Customer Care पर कॉल करना है इसके अंदर आपका कोई भी बैलेंस खर्च नहीं होगा आपको 198 नंबर डायल करना है फिर Customer Care वालों से आप बड़ी ही आसानी से अपने नंबर को पूछ सकते हैं आपको उनसे उपयुक्त लहजे में बात करनी होगी तभी वह आपको आसानी से आपका सिम नंबर बताएंगे।

चौथा तरीका- यदि आपके पास Smartphone है तो आप बड़ी ही आसानी से अपने Airtel नंबर को देख सकते हैं जब आप सिम डालते हैं तो सेटिंग के अंदर आपका एयरटेल नंबर दिख जाएगा जोकि एक बहुत सामान्य सी बात है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग के अंदर जाना होगा और उसके अंदर सर्च बार का ऑप्शन मिलेगा।

उस पर आपको सिम कार्ड सेटिंग सर्च करना होगा तो आपके सामने एक सिम कार्ड सेटिंग का ऑप्शन खुल जाएगा वहाँ आपको अपने सिम कार्ड नंबर दिख जाएगा यह भी हो सकता है कि यह Feature सभी Smartphone में उपलब्ध नहीं होता तो आप यह अपने Smartphone में सर्च करके चेक कर सकते हैं।

Airtel Ka Number Kaise Pata Kare

Conclusion:-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आपको बहुत से तरीके बताएं जिसके द्वारा आप अपने Airtel नंबर का आसानी से पता लगा सकते हैं मैंने आपको कुछ ऐसे Codes भी बताए जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से मात्र कुछ चरणों के अंदर आपके Airtel नंबर का पता लगा सकते हैं और आप कोई अन्य तरीके का भी इस्तेमाल करके आपके अपने Airtel नंबर का पता लगा सकते हैं।

यदि आपको यह हमारा आर्टिकल Airtel Ka Number Kaise Nikale मात्र 5 सेकंड में पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह जानकारी आपके दोस्तों तक भी पहुंच सके जो Airtel नंबर निकालना चाहते हैं और हाँ अगर आपको कोई दिक्कत आए तो आप Comment जरूर करें हम जल्द ही Reply करने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद

ये भी पढ़ लो:-

Top 10 Best Photo Banane Wala Apps Download करें

Call Details Kaise Nikale किसी भी मोबाईल नंबर का (100% Working)

Top 9 Ladki Se Baat Karne Wala Apps Download करें अभी

Hello दोस्तों!! मेरा नाम Noman Khan है और मैं इस Blog का Founder हूं इसके साथ ही मैं एक YouTuber भी हूं और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैनें B.Sc. (Agriculture) किया है और अभी फिलहाल आगे की पढ़ाई कर रहा हूं इसके साथ ही बचे हुए समय में Blogging करता हूं।

Leave a Comment