Jio Caller Tune कैसे सेट करें? बिल्कुल फ्री में 2023

Jio Caller Tune कैसे सेट करें? दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Jio से संबंधित कुछ जानकारियां देंगे और ये बताएंगे कि जिओ में Caller Tune कैसे लगाते हैं? क्योंकि आपने Jio कंपनी का नाम तो सुना ही होगा और आज के समय में बहुत से लोग जिओ के मोबाइल और जिओ की बहुत सारी ऐप्स को इस्तेमाल करते हैं जिसमें से सबसे अच्छी चीज है “Jio की Sim” आज के इस आधुनिक दौर के अंदर लगभग 30% लोग जोकि स्मार्टफोन उपयोग करते हैं वह जिओ का ही सिम इस्तेमाल करते हैं।

दोस्तों जिओ कंपनी भारत में बहुत ज्यादा पॉपुलर है और इसका नेटवर्क भी बहुत ज्यादा है जो लोग जिओ की सिम इस्तेमाल करते हैं वह अपने जिओ में कॉलर टोन लगाना चाहते हैं ताकि अन्य लोग जो उनकी Caller Tune सुनेंगे उनको भी अच्छा लगे वह बहुत से प्रयास करते हैं ताकि उनकी Caller Tune अन्य लोगों के मुकाबले में अच्छी लगे इसके लिए एक ऐप है जिसका नाम “My Jio App” होता है।

दोस्तों इस My Jio App की मदद से आप अपनी जिओ सिम में Caller Tune को बदल सकते हैं और उसे अपने मनचाहे अंदाज के अंदर लगा सकते हैं इसलिए आज के इस लेख के अंदर हम आपको मुख्य रूप से यही जानकारी देने वाले हैं कि आप जिओ Caller Tune कैसे सेट करें?

किस प्रकार आप अपनी कॉलर टोन को बदल सकते हैं वो भी My Jio App के अंदर दोस्तों यह ऐप और अन्य कार्यों के भी बहुत काम आता है इस चीज की जानकारी भी हम आपको इसी आर्टिकल के अंदर देंगे तो यदि आप भी अपनी Jio Caller Tune को बदलना चाहते हैं और My Jio App के Functions को सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें तो चलिए जानते हैं Jio Caller Tune कैसे सेट करें? वो भी बिल्कुल फ्री में।

Jio Caller Tune कैसे सेट करें?

Jio Caller Tune कैसे सेट करें?

दोस्तों My Jio App के Functions को समझने के लिए आपको कोई बड़ी चीज नहीं करनी है आज यदि आप इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़ेंगे तो आप बड़ी ही आसानी से Jio App से Caller Tune को लगा पाएंगे क्योंकि उसको लगाना बहुत ही आसान होता है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है सिर्फ हमारे नीचे दिए गए सभी स्टेप्स का पालन करना है पर आपको सभी स्टेप्स को अच्छी तरह से पढ़कर Apply करना है ताकि आपको कोई भी समस्या ना आए।

दोस्तों Jio Caller Tune कैसे सेट करें? इसके लिए किसी भी अन्य ऐप को इंस्टॉल करने की कोई जरूरत नहीं है आप चाहें तो अपने नंबर का इस्तेमाल ना करें ताकि आपको पूरी तरह से सुरक्षित महसूस हो आपको किसी भी प्रकार की अन्य चीज की सहायता लेने की कोई जरूरत नहीं है आप सिर्फ इस ऐप के माध्यम से ही अपनी जिओ कॉलर ट्यून को सेट कर लेंगे इसके लिए जो स्टेप्स हैं वो इस प्रकार है-

Step 1- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फोन में से Play Store की सहायता लेनी है और My Jio App को Install करना है या आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके भी Install कर सकते हैं।

Step 2- दोस्तों इसके बाद आपको इस ऐप के अंदर Left Side में नीचे की तरफ My Jio नाम का विकल्प दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

Jio Caller Tune Kaise Lagaye

Step 3- अब आपके थोड़ा नीचे जाना है तो आपके सामने बहुत से विकल्प खुल जाएंगे आपको उनमें से JioTunes के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

Jio Caller Tune Kaise Set Kare

Step 4- दोस्तों जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ Popular Songs आ जाएंगे आप Search Bar पर जाकर अपने मनपसंद Song को भी चुन सकते हैं।

Jio में Caller Tune कैसे लगाते हैं?

Step 5- जब आप अपने Song को चुन लेंगे तो आपको उस पर क्लिक कर देना है और आपके सामने Set JioTune का विकल्प खुलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

How To Set Caller Tune in Jio

Step 6- यह सब चीजें करने के बाद आपके नंबर पर Jio Caller Tune लग जाएगी जोकि आपने Song चुना है वह Activate हो जाएगा।

Jio Me Caller Tune Lagana Hai

दोस्तों अब कोई भी व्यक्ति यदि आपके उस नंबर पर कॉल करेगा जिस पर आपने इस Tune को सेट किया है तो वह ट्यून उस पर बजने लगेगी जोकि आप खुद देख भी सकते हैं आप किसी के फोन से अपने फोन पर नंबर मिलाएंगे तो आपके उस नंबर पर यह ट्यून बजने लगेगी जोकि आपने My Jio App से सेट की है।

My Jio App के अन्य फीचर | Different Features of My Jio App

दोस्तों यदि आपने इस App को Install किया है तो आप इसके अन्य फीचर्स का भी फायदा उठा सकते हैं जोकि आपको अन्य कई कार्यों के अंदर सहायता करेंगे आप सिर्फ इसकी सहायता से अपने फोन में Caller Tune ही नहीं लगा सकते बल्कि अन्य कई चीजें भी कर सकते हैं जोकि आपके फोन के कई कार्यों को बड़ी ही आसानी से समाप्त कर देगा।

दोस्तों कई बार आप अपने बैलेंस या डाटा बैलेंस को चेक करना चाहते हैं परंतु आप नहीं कर पाते तो आप इस ऐप की सहायता से वह भी कर सकते हैं हमने आगे कुछ Points के अंदर आपको यह सभी जानकारियां बताई हैं जिनको पढ़कर आप इसके अन्य फीचर्स का भी बड़ी आसानी से पता लगा पाएंगे।

Point 1- दोस्तों यदि आप अपने Phone के बैलेंस को तत्काल चेक करना चाहते हैं तो आप इस App की सहायता से वह भी बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं जब आप इस ऐप को खोलेंगे करेंगे तो वहां पर आपको Check Balance का विकल्प दिखाई देगा आप उस पर जाकर अपने बैलेंस को Check कर सकते हैं।

How To Check Balance in Jio

Point 2- दोस्तों यदि आप अपने Phone के अंदर रिचार्ज करना चाहते हैं तो भी आप इस ऐप का उपयोग करके अपने फोन में रिचार्ज कर सकते हैं आपको किसी भी अन्य दुकान की सहायता लेने की कोई जरूरत नहीं है और ना ही आपको किसी अन्य App की सहायता लेनी है आप इस ऐप के माध्यम से कई कार्य एक ही बार में कर सकते हैं।

How To Recharge in Jio Sim

Point 3- दोस्तों यदि आप अपने Phone के बैलेंस के साथ अपने Data को चेक करना चाहते हैं यानी आपको 1 दिन के अंदर जितना डाटा मिलता है आप उसमें से यह बात चेक करना चाहते हैं कि आपने कितना डाटा खर्च कर दिया है तो आप इस App का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अंदर आपको आपके बचे हुए Data की पूरी जानकारी मिल जाएगी और यह भी पता चल जाएगा कि आपने कितना डाटा खर्च कर दिया है।

How To Check Data Balance in Jio

दोस्तों हमने आपको ऊपर यह भी बता दिया कि आप इस ऐप के माध्यम से अन्य क्या-क्या चीजें कर सकते हैं अब आपको इसकी पूरी जानकारी हो चुकी है कि आप किस प्रकार इसकी सहायता से Jio में Caller Tune लगा सकते हैं और अन्य कई चीजें जैसे- बैलेंस चेक करना या फिर रिचार्ज कर सकते हैं यह आपको कई सुविधाएं एक ही ऐप के अंदर प्रदान करता है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल जरूर करें ताकि आपके कार्य बहुत ही आसान हो जाएं।

Conclusion:-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल Jio Caller Tune कैसे सेट करें? बिल्कुल फ्री में 2023 के अंदर हमने आपको यह बताया कि My Jio App क्या होता है? और आप उसके अंदर किस प्रकार Jio Tune को सेट कर सकते हैं और साथ में हमने आपको इसके अन्य फीचर्स की भी जानकारी दी जिनका उपयोग करके आप कई कार्य कर सकते हैं।

दोस्तों यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करें और अपने दोस्तों के पास भी इसे शेयर करना ना भूलें कोई भी समस्या आने पर आप हमें Comment करके पूछ सकते हैं हम आपके Comment का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद

ये भी पढ़ लो:-

Pathan Full Movie Download FilmyZilla [4K, HD, 1080p, 720p, 480p]

Veera Simha Reddy Movie Downlaod Moviesflix [4K, HD, 1080p, 720p, 480p]

Avatar 2 Full Movie Download Moviesflix [4K, HD, 1080p, 720p, 480p]

Hello दोस्तों!! मेरा नाम Noman Khan है और मैं इस Blog का Founder हूं इसके साथ ही मैं एक YouTuber भी हूं और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैनें B.Sc. (Agriculture) किया है और अभी फिलहाल आगे की पढ़ाई कर रहा हूं इसके साथ ही बचे हुए समय में Blogging करता हूं।

Leave a Comment