Instagram पर लाइक कैसे बढ़ाएं? दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको Instagram से सम्बंधित कुछ जानकारियां देने वाले हैं आज के इस आधुनिक दौर के अंदर सभी लोग Instagram, Facebook, WhatsApp सभी प्रकार की ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं इन सभी ऐप्स में एक Instagram भी है जो आज के समय में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है और लोग इसके अंदर अपनी लोकप्रियता बनाने के लिए बहुत से कार्य करते हैं।
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं? के अंदर आपको इससे संबंधित कुछ जानकारियां देंगे और साथ में यह भी बताएंगे कि आप अपनी Instagram पोस्ट पर लाइक, शेयर और कमेंट्स कैसे बढ़ा सकते हैं यदि आप भी अपनी Instagram पोस्ट पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।
दोस्तों हम आपको Step By Step सभी जानकारियां देंगे और यह सभी जानकारियां आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगी और आप बड़ी ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ा पाएंगे इसलिए इस आर्टिकल के साथ बने रहें ताकि आपको यह सभी जानकारियां मिल पाएं और आप भी अपनी Instagram पोस्ट पर लाइक बढ़ा पाएं।
चलिए दोस्तों इस आर्टिकल की हम शुरुआत करते हैं और आपको सबसे पहले Instagram के बारे में ही कुछ जानकारियां देते हैं ताकि आपको यह समझ आ पाए कि इंस्टाग्राम क्या है? और इस पर पोस्ट कैसे की जाती है और उस पर लाइक का क्या रोल है और Instagram Par Like Kaise Badhaye इसके बारे में जानते हैं।
Instagram पर लाइक कैसे बढ़ाएं?
दोस्तों Instagram पर लाइक कैसे बढ़ाएं? यह इतना आसान भी कार्य नहीं है और ना ही इतना मुश्किल कार्य है जितना कि आप लोग सोच रहे हो यह कार्य उतना भी कठिन नहीं है बस आपको हमारे दिए गए कुछ Steps को फॉलो करना होगा तो आप बड़ी ही आसानी से अपने Instagram पोस्ट पर लाइक बढ़ा सकते हैं।
दोस्तों हमने आपको कुछ ऐसे तरीके बताए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी Instagram की पोस्ट पर बड़ी ही आसानी से likes को बढ़ा सकेंगे और आपके सामने कोई भी समस्या नहीं आएगी।
1- Daily Post डालें
दोस्तों इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं? 2023 में उसका यह सबसे आसान तरीका है इसमें आपको कुछ भी नहीं करना आपको सिर्फ अपने Instagram पर हर रोज एक पोस्ट डालनी है इससे आपके ना सिर्फ Likes बढ़ेंगे बल्कि साथ में आपके Instagram Followers भी बढ़ेंगे पर यदि आप महीने में या हफ्ते के अंदर एक पोस्ट डालते हैं तो आपके Likes भी कम आएंगे और आपके फॉलोवर्स भी धीरे-धीरे कम होते जाएंगे।
अपने फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने के लिए आपको हर रोज एक तो पोस्ट डालनी ही डालनी है इससे आपके इंस्टाग्राम लाइक बड़ी ही आसानी से बढ़ जाएंगे और आप देखेंगे कि आपकी प्रतिदिन की पोस्ट पर लाइक्स बढ़ते ही जा रहे हैं और यह आपके Followers बढ़ाने में भी बहुत ज्यादा मदद करेगा।
यदि आप हर रोज एक पोस्ट डालते हो तो आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे क्योंकि हर रोज पोस्ट डालने से आपकी आईडी Activate रहेगी जिससे इंस्टाग्राम आपकी पोस्ट को सबसे ऊपर दिखाएगा जिससे लोग आपको ज्यादा से ज्यादा जानेंगे और आपको अधिक से अधिक फॉलो करेंगे।
2- Attractive और High Quality Photos और Videos शेयर करें
दोस्तों इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं? इसके लिए आपको यह भी ध्यान रखना है कि जो पोस्ट आप डाल रहे हो या फिर जो वीडियो आप डाल रहे हो वह बहुत ज्यादा Attractive होनी चाहिए यानी वह लोगों को पसंद आनी चाहिए इसके लिए आपको फोटो के अंदर HD Quality रखनी होगी क्योंकि HD Quality लोगों को आपकी फोटो पसंद आने में मदद करेगी।
आपको एक बात का भी जरूर ध्यान रखना है कि आपकी फोटो Blur नहीं होनी चाहिए आपकी फोटो लोगों को बिल्कुल Clear दिखनी चाहिए ताकि वह आपकी फोटो को आसानी से देख सकें और उनको वह ज्यादा से ज्यादा पसंद आए यदि आप की फोटो Blur होगी तो लोगों को उसे देखने में परेशानी होगी और वह आपकी पोस्ट को लाइक नहीं करेंगे तो आपकी फोटो बहुत ज्यादा HD Quality में होनी चाहिए।
3- अपने Instagram Account को Public करें
दोस्तों कुछ लोग अपने Instagram Account को Private रखते हैं तो उनकी Photos पर ज्यादा लाइक नहीं आ पाते और ना ही उनके Follower बढ़ पाते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Account को Public करना होगा आपके अकाउंट को पब्लिक करने के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग के विकल्प पर चले जाना है।
वहां पर आपको Private Account का विकल्प मिलेगा उसको आपको Off कर देना है तो आपका अकाउंट पब्लिक हो जाएगा यह आपके फोटो पर लाइक्स लाने में बहुत ज्यादा मदद करेगा इससे आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास शेयर हो पाएगी और आप की पोस्ट पर अधिक से अधिक लाइक बढ़ेंगे।
4- सही समय पर अपनी पोस्ट डालें
दोस्तों आपकी पोस्ट पर लाइक लाने का एक यह भी सबसे अच्छा तरीका है कि आपको समय देखकर अपनी फोटो को पोस्ट करना है इससे यह होता है कि जिस समय Instagram पर यूजर्स सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं आप उस समय अपनी पोस्ट को डालें इससे सबसे ज्यादा यूजर्स आपकी फोटो को देख पाएंगे और वह उसे ज्यादा से ज्यादा लाइक करेंगे।
अगर Instagram पर यूजर्स एक्टिव नहीं होंगे तो आपकी फोटो अधिक लोगों तक नहीं पहुंच पाएगी इसलिए आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना है कि जो पोस्ट आप डाल रहे हो वह ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंच पाए इसके लिए आपको समय देखकर अपनी पोस्ट को डालना है जैसे कि आप सोमवार, बुधवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को 11:00 से 12:00 के बीच में अपनी पोस्ट को डाल सकते हैं।
यह समय सबसे उपयुक्त होता है इस समय सबसे ज्यादा Instagram यूजर एक्टिव होते हैं इसके पीछे भी एक कारण है तो आपको यह पता चल गया होगा की पोस्ट डालने का सबसे उपयुक्त समय कौन सा है जिससे आप की पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक आ पाएंगे।
5- अपने पोस्ट को अन्य Social Media प्लेटफॉर्म पर शेयर करें
दोस्तों जब आप Instagram पर पोस्ट डाल देते हैं तो आपको उस पोस्ट को अपनी अन्य सोशल मीडिया पर भी शेयर करना है ताकि जो लोग आपकी पोस्ट Instagram पर नहीं देख रहे वह आपकी सोशल मीडिया साइट्स पर एक्टिव होकर आपकी पोस्ट को लाइक कर पाएं यदि आप अपनी सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य किसी भी साइट पर अपनी पोस्ट को शेयर करें।
जो लोग आपको Instagram पर नहीं जानते वह उन साइट पर एक्टिव हैं तो वह लोग आपको Instagram पर भी जान पाएंगे इसलिए आपको पोस्ट शेयर करने के बाद उसे व्हाट्सएप और फेसबुक पर भी शेयर करना है ताकि अधिक से अधिक लोग आपके साथ Instagram पर जुड़ पाएं और वह आपकी फोटो को लाइक कर पाएं ताकि आपकी Photos या पोस्ट पर अधिक से अधिक लाइक आएं और आपके Follower भी बढ़ पाएं।
6- Paid Ads चलाकर Audience की Reach बढाएं
दोस्तों Paid Ads का मतलब होता है कि आप पैसे देकर किसी उस Instagram Account पर अपनी Story डलवाएं जिसके पहले से ही बहुत ज्यादा Followers होते हैं वह आपकी स्टोरी डालने के आपसे पैसे लेगा और जब आपकी पोस्ट उसकी स्टोरी पर लगेगी तो अधिक से अधिक लोग उसे देखेंगे क्योंकि उस अकाउंट के पहले से ही बहुत ज्यादा Followers होते हैं तो आपकी पोस्ट पर भी Automatic लाइक्स बढ़ेंगे और लोग आपकी पोस्ट पर जाकर उसे लाइक करेंगे जो लोग उसकी स्टोरी देखते हैं।
इसको Paid Ads कहा जाता है या इसको Paid Promotion भी कहा जाता है इसके द्वारा बहुत से लोग अपनी पोस्ट पर लाइक बढ़ाते हैं इससे आपके फॉलोवर्स पर भी बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है आपके फॉलोवर्स बहुत अधिक संख्या में बढ़ जाते हैं यह भी एक Instagram पर लाइक कैसे बढ़ाएं? इसका बहुत अच्छा तरीका है जिसके द्वारा आप अपनी पोस्ट पर Likes और Followers दोनों बढ़ा सकते हैं।
7- Comments का Reply जरूर करें
दोस्तों जब आप Instagram पर पोस्ट डाल देते हैं और आपके Fans या जो लोग आपको जानते हैं वह आपकी फोटो पर कमेंट करते हैं तो आपको उन कमेंट्स का Reply करना बहुत जरूरी हो जाता है यदि आप उनके कमेंट का Reply नहीं करेंगे तो उनको लगेगा कि आप उन्हें पसंद नहीं करते और वह आपकी अगली पोस्ट पर कमेंट करना बंद कर देंगे तो जितना हो सके आपको हर कमेंट का रिप्लाई जरूर करना है।
कमेंट का रिप्लाई करके आप अपना प्रेम उन लोगों के प्रति जाहिर करते हैं जो लोग आपसे प्यार करके आप की पोस्ट पर कमेंट करते हैं कृपया करके आपको अपने हर कमेंट का रिप्लाई जरूर करना है ताकि लोगों को यह लगे कि आप उनकी कद्र करते हैं और वह आपकी आगे आने वाली हर पोस्ट पर कमेंट करें और उसे अन्य लोगों तक भी वह लोग शेयर करेंगे।
यदि आप उनके कमेंट्स का अच्छी तरह से रिप्लाई करोगे तो उनके दिल में आप के प्रति प्रेम बढ़ेगा और वह अन्य लोगों में भी आप का प्रचार करेंगे तो यह भी एक बहुत महत्वपूर्ण पक्ष बन जाता है कि आप हर एक कमेंट का रिप्लाई करें ताकि आपके फोटो पर लाइक करने वाले लोगों का प्रेम आपके साथ बढ़ता रहे।
Instagram Par Like Badhane Wala App | इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला App कौन सा है?
दोस्तों कुछ ऐसे Apps भी मौजूद हैं जिनके द्वारा आप अपने पोस्ट पर लाइक्स को बढ़ा सकते हैं परंतु वह एक प्रकार से Fake Likes होते हैं पर किसी को भी आपके उन Fake Likes का पता नहीं चल पाता ऐसे ही कुछ Apps उनके नाम हमने आपको नीचे दिए हैं।
आप उनको Google या Play Store पर Search कर सकते हैं आपको यह Apps बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगे और यह चलाने में भी बहुत ज्यादा आसान हैं तो आपके सामने कोई भी दिक्कत नहीं आएगी इनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
- InstaUp
- Get More Likes And Follower App
- Likulator
- Top Follow App
- Like4Like
- Likes+
Instagram पर लाइक कैसे बढ़ाएं? [Video]
Conclusion:-
दोस्तों आज के इस आर्टिकल Instagram पर लाइक कैसे बढ़ाएं? (100% फ्री में) के अंदर हमने आपको बहुत सी ऐसी जानकारियां दी जिसके द्वारा आप बड़ी ही आसानी से अपने Instagram पर Likes और Followers दोनों बढ़ा सकते हैं।
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपनी सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी यह पता चल पाए कि Instagram Par Like Kaise Badhaye और कोई भी समस्या आने पर आप हमें Comment करके पूछ सकते हैं हम आपके Comment का बहुत जल्दी Reply देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद
Instagram पर लाइक कैसे बढ़ाएं? [FAQs]
Q. इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं?
इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का पूरा प्रोसेस हमने आपको ऊपर बताया है।
Q. Instagram पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है?
Instagram पर लाइक बढ़ाने के लिए आप InstaUp, Like4Like या Likes+ जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. मेरे Instagram पर लाइक क्यों नहीं आ रहे?
आप मेरे द्वारा बताए गए सभी टिप्स को फॉलो करें आपके लाइक आने जरूर शुरू हो जाएंगे।
Q. इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के तरीके कौन-कौन से हैं?
इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के वैसे तो बहुत से तरीके हैं लेकिन इस पोस्ट में हमने आपको मुख्य तरीकों के बारे में बताया है।
Q. Instagram पर पोस्ट करने का सही समय कौन सा है?
इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सही समय वो होता है जिस समय ज्यादा से ज्यादा लोग Active होते हैं।
ये भी पढ़ लो:-
[Top 20+] बेस्ट Photo Banane Wala Apps Download करें
Computer/Laptop Me Screenshot Kaise Le? (Latest Tricks 2023)
PDF कैसे बनाते हैं? – मोबाइल से PDF बनाने का सबसे आसान तरीका