Instagram Par Followers Kaise Badhaye | इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं?

Instagram Par Followers Kaise Badhaye: दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं? इसके बारे में बताने वाला हूं क्योंकि ये तो आपको भी पता होगा कि आज के समय में सारे Social Media Platform के मुकाबले Instagram कितना ज्यादा Popular है और Instagram पे लाखो करोड़ों लोग हमेशा Active भी रहते हैं।

दोस्तों आज के समय में जो भी व्यक्ति Internet का Use करता है तो वो व्यक्ति Instagram का भी Use अवश्य ही कर रहा होगा आप देख सकते हो कि आम आदमी के साथ सभी Celebrities से लेकर Actress और तो और Politicians भी Instagram का इस्तेमाल करते हैं और इन सबके Followers लाखों करोड़ों होते हैं और आम आदमी के Followers बहुत ही कम होते हैं।

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

इसीलिए आज मैं आप लोगों को Instagram Par Followers Kaise Badhaye in Hindi इसके बारे में जानकारी देने वाला हूं जिसकी सहायता से आप लोग अपने Instagram पर अच्छे खासे Followers को बढ़ा सकते हो आपको बता दें कि Instagram की एक ख़ास बात ये भी है कि इसकी मदद से आप अपने किसी भी दोस्त या फिर अपने जानने वाले से Video Call कर सकते हो और उनके पास Video को भी Share कर सकते हो।

दोस्तों ये Application बस अपने भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में बहुत ही ज्यादा प्रचलित हो गया है और इसमें आपको बहुत सारे फीचर भी उपलब्ध मिल जायेंगे तो दोस्तो चलिए अब हम लोग जानते हैं कि Instagram Par Followers Kaise Badhaye Without App

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

दोस्तों Instagram दुनिया भर में सबसे ज्यादा Popular और लोकप्रिय है और इस App को सबसे ज्यादा Use भी किया जाता है और लोगों के द्वारा ये काफी पसंद भी किया जाता है Instagram एक ऐसा Social Media Platform है जहां पर आप लोग बहुत ही कम समय में Popular हो सकते हो।

Popular होने के लिए आपके पास Followers का होना बहुत ही जरूरी होता है तो आज मैं आपको इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कुछ तरीके बताने वाला हूं जिसकी सहायता से आप अपने Instagram पर Followers बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते हो तो चलिए नीचे जानते हैं-

  • दोस्तों सबसे पहले तो आपको अपने Instagram Account पे जाना होगा और फिर आपको Personal Account को Professional Account में बदल देना होगा इसके बाद आपको हर रोज कोई ना कोई Trending Topics को अपने Instagram Account पर Post करना होगा।

  • Instagram पर Reach बढ़ाने के लिए आपको हफ्ते में एक या दो बार Live जरूर आना चाहिए और अपने पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको Ads का Use करना होगा।

  • आपको अपने Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए किसी अन्य Social Media Application का Use करना होगा आप अपने Instagram Account या फिर Instagram Post को अपने दोस्तों और जानने वालो के साथ भी Share करना होगा।

Instagram Par Followers Badhane Ke Tarike कौन से हैं?

दोस्तों अगर आप लोग Instagram को बहुत समय से Use कर रहे हो और फिर भी अभी तक आपके Followers नहीं बढ़े हैं तो आपके पास दो तरीके हैं जिसे Use करके आप अपने Instagram पर Followers को बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते हो पहला तरीका बिल्कुल ही Free है और दूसरा Paid तरीका है तो चलिए Instagram पर Followers बढ़ाने वाले दोनों तरीकों के बारे में जानते हैं।

1. फ्री तरीके से Instagram Par Followers Kaise Badhaye

Instagram पर Free तरीके से Followers बढ़ाने के लिए आप लोगों को सबसे पहले अपने Instagram Account को Professional Account में बदल लेना होगा लेकिन अपने Instagram Account को Professional Account में कैसे बदलना है इसके बारे में हमने आपको Step By Step सारी जानकारी नीचे दी है तो चलिए जानते हैं-

Step 1- सबसे पहले आपको अपने Mobile में Instagram Open कर लेना होगा फिर इसके बाद आपको नीचे Right Side में Profile का Option देखने को मिलेगा आपको उस पर Click कर लेना होगा।

Instagram par followers kaise badhaye link

Step 2- इसके बाद आपको ऊपर Right Side में तीन लाइन देखने को मिलेगा उस पर Click कर लेना होगा।

Instagram par followers kaise badhaye app

Step 3- इसके बाद आप लोगों के सामने बहुत सारे विकल्प आ जायेंगे उसमें से आपको Setting वाले Option पे Click कर लेना होगा।

Instagram followers kaise badhaye

Step 4- इसके बाद आपके सामने एक नया Page खुलकर सामने आएगा और उसमें आपको एक Account का Option देखने को मिलेगा उस पर Click कर लेना होगा।

Instagram followers trick

Step 5- Account वाले Option पे Click करने के बाद आपको और भी बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे आपको थोड़ा नीचे आना है और दिए गए Switch to Professional Account पे आपको Click कर लेना है।

Switch to Professional Account Instagram

Step 6- इसके बाद आपके सामने Category का Option देखने को मिलेगा आपने अपने Page को जिस भी Category से सम्बंधित बनाया होगा आपको उसे Select कर लेना है।

 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक

Step 7- इसके बाद आपको Account Type सिलेक्ट करने के लिए 2 Option मिलेगा पहला होगा Business और दूसरा Creator आप लोग इन दोनों टाइप में से जो भी टाइप Select करना चाहते हैं उसे Select कर लेना होगा।

increase instagram followers trick

Step 8- इसके बाद आपके सामने Set Up Your Professional Account का एक नया Page खुल के आ जायेगा और इसमें आपको अपनी कुछ जानकारी भी भरनी होगी जैसे कि आपका Phone Number, Address आदि।

free instagram followers trick

Step 9- दोस्तों अब आपका Instagram Account, Professional Account में बदल गया है और अब आप अपने Instagram Profile पे जाकर Photos, Videos को Post कर सकते हो।

Instagram Professional Account

आपको बता दूं कि Instagram Par Followers Kaise Badhaye उसके लिए ये बिल्कुल ही Free तरीका है तो चलिए अब Paid तरीके के बारे में जानते हैं।

2. Paid तरीके से Instagram Followers Kaise Badhaye

दोस्तों अगर आप लोग अपने Instagram Account पर Paid तरीके से Followers को बढ़ाना चाहते हो तो उसके लिए मैंने आपको नीचे Step By Step बताया है तो चलिए जानते हैं-

Step 1- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Instagram Profile में जाना है फिर आपको ऊपर के Side तीन Option देखने को मिलेगा उसमें से आपको Promotion वाले Option पे Click कर लेना है।

लेकिन याद रहे Promotion का विकल्प तभी मिलेगा जब आप अपने अकाउंट को Professional Account में परिवर्तित करेंगे।

Paid तरीके से Instagram Followers Kaise Badhaye

Step 2- उसके बाद आप लोगों को Choose a Post का Option देखने को मिलेगा आपको उसपे Click कर लेना है।

Instagram followers badhane ke tarike

Step 3- अब आपके द्वारा डाले गए सभी Post आपके सामने आ जायेंगे और आपको उन सभी Post में से एक पोस्ट को चुनना है जो लगे कि ये लोगों के द्वारा ज्यादा पसंद की जा सकती है।

instagram followers trick 2022

Step 4- आप Post को जैसे ही Select करोगे वैसे ही आपके सामने More Profile Visits का एक Option आ जायेगा आपको उस पर Click कर लेना होगा।

Instagram पर Followers बढ़ाने की Tricks

Step 5- इसके बाद आपके सामने Select Target Audience का Option आ जायेगा उसमें से आपको Create Your Own पर Click कर लेना होगा।

Instagram Par Follower Kaise Badhaye

Step 6- अब आपको एक नाम देना है और अपना Location Select करना है इसमें आप उस Location को सेट करें जहाँ के Audience को आप अपने Post को दिखाना चाहते हैं अब नीचे Interest का Option देखने को मिलेगा उसपे Click कर लें और इसमें जिस भी प्रकार का Content बनाते हो उस पर Click कर लेना है।

 इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स

Step 7- इसके बाद आप लोगों को अपने Ads के Budget को चुन लेना होगा अगर आप इसमें ज्यादा Budget को चुनते हो तो आपके Followers बढ़ने के Chances भी बढ़ जाते हैं।

Ads se insta followers kaise badhaye

Step 8- अब आप अपनी Ads के लिए भुगतान Net Banking, Paytm या फिर UPI के द्वारा भी कर सकते हैं।

Instagram Par Follower

दोस्तों Paid तरीके से Instagram Par Followers Kaise Badhaye इसके बारे में हमने आपको काफी सरल तरीके से समझाने का प्रयास किया है उम्मीद है आप सब समझ गए होंगे।

Instagram पर Followers बढ़ाने की Tricks

दोस्तों अगर आप अपने Instagram पर Followers बढ़ाना चाहते हो वो भी बिल्कुल ही Free में तो उसके लिए अब मैं आपको सबसे आसान और सबसे अच्छे तरीके के बारे में बताने वाला हूं इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं देने की आवश्यकता होती है तो चलिए Instagram पर Followers बढ़ाने वाले Trick के बारे में जानते हैं-

Hashtag का Use सही से करें- दोस्तों Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए Hashtag का Use करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है और आपका Followers बढ़ाने में भी मदद करता है आप जब भी कोई नया Post डालते हो तो उसके साथ में Hashtag का Use करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है आप अपने भी कुछ Hashtags बना के डाल सकते हो जो अन्य लोगों को पसंद आएं और उसकी सहायता से Instagram पर अच्छे खासे Followers भी बढ़ सकते हैं।

Instagram Information सही से लिखें- Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए आप Information बिल्कुल सही से लिखें और Instagram पे अपना खुद का ही Photo लगाएं और फिर उसके बाद Description में अच्छे से सारी Information भरें और अगर आपका कोई भी Blog या फिर Website है तो आप उसका Link Instagram Bio में डाल सकते हो।

अपने Account को Attractive बनाएं- दोस्तों आपका Instagram Account दिखने में बिल्कुल अच्छा होना चाहिए और आपका Profile Photo भी अच्छा होना चाहिए और आपको अपने Bio को भी बिल्कुल अच्छे से लिखना होगा अगर आपके Instagram Account में आपकी Post की सारी Photos, Videos अच्छी होंगी तो सारे लोग उसको देखना भी बहुत पसंद करेंगे और आपके Instagram Id को भी Follow करेंगे।

Caption में लिखें- आप जब भी कोई Photo, Video को Post करते हो तो आप उसके Caption में जरूर लिखें जब भी आप Photos के Post करें तो उसके Caption में कोई सवाल जरुर लिख के पूंछे ताकि आपके पास लोगों का ज्यादा Comment आ सके और आपके Instagram पर अच्छे खासे Followers भी बढ़ सकें।

Latest Content को ज्यादा Share करें- दोस्तों ये तो आपको भी पता होगा कि आज के समय में सभी लोग Latest बातों को ही जानने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं और सभी प्रकार के नए नए News को भी जानने की कोशिश करते रहते हैं अगर आप ऐसी कोई चीज Post करते हो तो आपके Followers भी बढ़ सकते हैं।

अपने Instagram Account को Promote करें- अगर आपके पास कोई भी Social Media Site है जिस पे आपके Followers अच्छे खासे हों जैसे कि Twitter, Facebook और YouTube तो आप इन सभी जगहों पर अपने Instagram Id के बारे में बता सकते हो और कहीं भी अपने Instagram Profile के Link को Share कर सकते हो ये सब करने से आपके Instagram पर Followers भी बढ़ सकते हैं।

Instagram को Facebook से Connect करें- ये तो सभी लोग जानते हैं कि Facebook कितना ज्यादा Popular है Facebook एक ऐसा Social Media Platform है जहां पर ज्यादा लोग Active रहते हैं तो आप अपने Instagram Account को बहुत ही आसानी से अपने Facebook Account के साथ Connect कर सकते हो इससे ये होगा कि आप Instagram पर जो कुछ भी Update करोगे वो आपको Facebook पे भी देखने को मिलेगा और जिसने भी आपको Follow नहीं किया होगा वो Facebook के माध्यम से आपको Follow कर लेगा।

Like And Comment करें- दोस्तों हम लोग जब भी Instagram पर या फिर किसी अन्य Social Networking Site पे किसी दूसरे व्यक्ति के Photo या फिर किसी भी Post को Like या Comment करते हैं तो इससे हमारे Social Site पे होने का Activeness पता चलता है और इससे आपके Followers भी बढ़ सकते हैं तो Instagram Par Followers Kaise Badhaye इसके लिए आपको किसी दूसरे के Post पर Like और Comment करना बहुत ही जरूरी है।

दूसरों को Follow करें- आपको बता दें कि अगर आपको अपने Instagram पर Follower बढ़ाना है तो उसके लिए दूसरे व्यक्ति को भी Follow करना होगा और फिर उसके बाद वो सभी Instagram Users आपको भी Follow करेंगे तो दोस्तों आपको अपने Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए उन सभी लोगों को Follow करना होगा जिसने आपको Follow किया है इससे आपके अच्छे खासे Followers भी बढ़ जायेंगे।

अच्छे Photos, Videos Upload करें- आपको अपने Instagram पर हर रोज नए नए Videos, Photos को Upload करना होगा ताकि आपके Post पर अच्छे खासे Like और Comments आ सकें और आपके Post को जितने भी लोग Like करेंगे उन Users के Followers के पास भी आपका Post Show होगा और इससे आपके Followers भी बढ़ जायेंगे।

Instagram Par Follower Kaise Badhaye Apk

आपको बता दूं कि Facebook के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Instagram ही है जैसा कि आपको पता होगा कि Instagram को इस्तेमाल करने वाले Users की तादाद Millions में है Instagram एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर सभी के बीच Followers को ही बढ़ाने का Competition चालू रहता है।

दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो Google पे ये लिख कर Instagram Par Follower Kaise Badhaye Apk सर्च भी करते रहते हैं अगर आप भी Instagram पर Followers बढ़ाने वाले App के बारे में जानने चाहते हो तो हमने आपके लिए नीचे कुछ Apps के नाम बताए हैं जिसकी सहायता से आप अपने Instagram पर Followers बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते हो जोकि इस प्रकार हैं-

  • iGorev – Follower and Like
  • Followers Gallery
  • Top Follow Android
  • Popular Up
  • Real Followers
  • FollowerGir App
  • Insta Followers Pro
  • King Organic Follower 2022

Conclusion:-

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा ये पोस्ट Instagram Par Followers Kaise Badhaye | इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं? जरूर पसंद आया होगा और मेरे इस आर्टिकल से बहुत सारी जानकारी भी मिली होगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी Share करना ना भूलें ताकि उन लोगों को भी इन सभी जानकारी का लाभ मिल सके। धन्यवाद

ये भी पढ़ लो:-

Instagram Se Paise Kaise Kamaye (5 Best Mehods)

Instagram Account Kaise Banaye? (Step By Step पूरी जानकारी)

YouTube Se Video Download Kaise Kare (3 Easy Tricks)

Hello दोस्तों!! मेरा नाम Noman Khan है और मैं इस Blog का Founder हूं इसके साथ ही मैं एक YouTuber भी हूं और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैनें B.Sc. (Agriculture) किया है और अभी फिलहाल आगे की पढ़ाई कर रहा हूं इसके साथ ही बचे हुए समय में Blogging करता हूं।

Leave a Comment