FM WhatsApp Download कैसे करें? (Latest Version 2023)

FM WhatsApp Download कैसे करें? दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को FM WhatsApp डाउनलोड कैसे करते हैं? इसके बारे में बताने वाला हूं आपने FM WhatsApp या फिर GB WhatsApp आदि के बारे में तो सुना ही होगा अगर आप चाहें तो काफी ज्यादा आसानी से इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

हम आपको यह भी बता दें की इसको इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है और WhatsApp या Business WhatsApp की तुलना में अगर देखा जाए तो इसमें काफी ज्यादा Features भी मिलते हैं।

वैसे तो आप सभी लोगों को पता ही है कि आज के समय में हर कोई व्यक्ति WhatsApp को इस्तेमाल करता ही है और इसमें हर एक User को एक जैसा ही Feature दिया जाता है अगर किसी व्यक्ति को ऐसा लगता है कि जो भी Feature दिया गया है वह उस व्यक्ति के लिए पर्याप्त नहीं है और वह व्यक्ति अधिक Features को इस्तेमाल करना चाहता है।

तो फिर ऐसे में आप लोग FM WhatsAapp का इस्तेमाल कर सकते हो और इसमें आपको काफी सारे बेहतरीन Feature मिलते हैं और अगर आप लोग इसको Download करना चाहते हो तो फिर इसके लिए आप लोग मेरे इस आर्टिकल FM WhatsApp Download कैसे करें? को पूरा जरूर पढ़ें।

FM WhatsApp Download कैसे करें?

FM WhatsApp Download कैसे करें?

दोस्तों हम आपको बताने वाले हैं FM WhatsApp Latest Version Download करने के बारे में जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं हालांकि यह ऐप Play Store पर मौजूद नहीं है तो इसीलिए आप लोगों को FM WhatsApp Download करने के लिए Website का सहारा लेना होगा।

दोस्तों यदि आप लोग अपने Phone में इस App को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फिर उसके लिए सबसे पहले आप लोगों को इस App को Download करना आवश्यक है तो भाई इसीलिए हम आपको FM WhatsApp Download Kaise Kare इसकी पूरी प्रक्रिया Step By Step बताएंगे तो चलिए जानते हैं-

App NameFM WhatsApp
Downloads5,000,000+
TypeFree
Last UpdatedToday
App VersionLatest
App Size52.6 MB

Step 1) दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को अपने Chrome Browser को Open कर लेना है और FM WhatsApp Download APK को लिखकर Search कर लेना है।

FM WhatsApp Download APK

Step 2) अब आप लोगों के सामने कई सारे रिजल्ट आएंगे और आपको उसमें से सबसे पहले वाले विकल्प पर Click कर लेना है।

FM WhatsApp Download

Step 3) दोस्तों अब आप लोगों को नीचे की तरफ थोड़ा Scroll करना है यहां पर Download FMWhatsApp का Option दिखाई देगा उस पर Click कर लेना है।

Download FMWhatsApp

Step 4) जैसे ही आप Download FMWhatsApp पर क्लिक करेंगे वो आपके फोन में Download हो जाएगा।

FM WhatsApp Download 2022

अब ये FM WhatsApp आपके फोन में डाउनलोड तो हो जाएगा लेकिन इसको इंस्टाल करने की प्रक्रिया थोड़ा मुश्किल है चलिए आगे आपको बताते हैं कि FM WhatsApp Install कैसे करें?

FM WhatsApp को Install कैसे करें?

दोस्तों काफी सारे लोग FM WhatsApp Download तो कर लेते हैं पर कई बार ऐसा होता है कि इसको Install करने में काफी ज्यादा Problems होती हैं तो ऐसे में हम आप लोगों को जो तरीका बता रहे हैं उस तरीके से काफी ज्यादा आसानी से अपने Phone में आप लोग इसको Install कर सकते हो।

Step 1) दोस्तों सबसे पहले आपको Chrome Browser के Download वाले सेक्शन में चले जाना है और जो आपने FM WhatsApp APK Download किया है उस पर Click कर लेना है।

FM WhatsApp Install Kaise Kare

Step 2) अब यहां पर आप लोगों को Unknows Sources का Option दिखाई देगा उसमें OK पर Click कर लेना है और Unknowns Sources को Enable कर देना है।

FM WhatsApp Download New Version

Step 3) दोस्तों अब आप लोगों के फोन में FM WhatsApp Download हो कर Install भी हो जाएगा फिर उसके बाद आप लोग इसका काफी ज्यादा आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो।

FM WhatsApp App

दोस्तों अब तो आप लोग समझ ही गए होंगे कि FM WhatsApp Download कैसे करें? और FM WhatsApp Install कैसे करें? तो चलिए अब ये भी जान ही लेते हैं कि इस पर Account कैसे बनाया जाता है।

FM WhatsApp पर Account कैसे बनायें?

दोस्तों मैं आप लोगों को बता दूं कि FM WhatsApp का इस्तेमाल करना काफी आसान है और इसको इस्तेमाल करने के लिए इसमें अपना Account बनाना बहुत जरुरी है उसके बाद ही आप इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हो।

इसमें अपना Account बनाने का तरीका हम आप लोगों को बताने वाले हैं उसकी मदद से आप लोग इसमें अपना Account काफी ज्यादा आसानी से बना सकते हो तो चलिए जानते हैं-

Step 1) दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल फोन में FM WhatsApp को Open कर लेना है और उसके बाद Agree And Continue पर क्लिक कर देना है।

FM WhatsApp Par Account Kaise Banaye

Step 2) अब आपको यहां पर अपना Mobile Number डालने का एक Option दिखाई देगा आप लोग जिस Number से Account बनाना चाहते हैं वो Number डालें और Next पर क्लिक करें।

FM WhatsApp v8.35 Download

Step 3) दोस्तों फिर आप लोगों के Number पर एक OTP आएगा आप लोग उसे FM WhatsApp में डाल दें।

FM WhatsApp Latest Version 2022 Update

Step 4) अब आप लोगों को Profile नाम और Profile Photo डालने का Option दिखाई देगा आप लोग उसको Complete कर लें आपका Account सफलतापूर्वक Register हो चुका है।

FM WhatsApp 19.30 Download

दोस्तों इस तरीके से आप काफी ज्यादा आसानी से FM WhatsApp पर अपना Account बना सकते हैं और एक बार Account बना लेने के बाद आप इस App का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं किसी से भी Video Calling या फिर Chat आदि भी आसानी से कर सकते हैं।

FM WhatsApp को Update कैसे करें?

दोस्तों अगर आप लोग अधिक समय तक अपने FM WhatsApp को Update नही करते हो तो वह Unsecure हो जाता है उसको Update करना काफी ज्यादा जरूरी होता है और FM WhatsApp, Play Store पर नही मिलने की वजह से आप लोग इसको एक Click में Update नहीं कर सकते हो।

इसके लिए आपको Google में जाकर इसके Latest Version को पुनः Download करना पड़ता है और उसके बाद ही आप Old Version को Uninstall करके उसी की जगह पर Latest Version को Install कर लें उसके बाद ही आप FM WhatsApp Latest Version का इस्तेमाल कर सकते हैं।

FM WhatsApp को Use करने के फायदे क्या हैं?

दोस्तों यदि आप लोग FM WhatsApp का इस्तेमाल करते हो तो इससे आप लोगों को कई सारे अलग-अलग प्रकार के फायदे होते हैं इसमें आप लोगों को Official Application की तुलना में काफी अधिक Features मिलते हैं जिसकी वजह से आप लोग इसको अपने मनचाहे तरीके से इस्तेमाल कर सकते हो।

साथ में ही इसमें कई सारे अलग-अलग तरीके के Features भी मिल जाते हैं जिसको आप लोग एकदम Free में इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि निम्न प्रकार हैं-

Hide Last Seen- दोस्तों इस फीचर की मदद से आप लोग अपने व्हाट्सएप पर Last Seen को Hide कर सकते हो इससे किसी भी व्यक्ति को नहीं पता चलेगा की आप कब Online थे और आप Last बार WhastApp पर कब आए थे।

Hide Blue Tick- दोस्तों जब भी हम लोग किसी व्यक्ति का Massage पढ़ते हैं तो उस पर Blue Tick हो जाता है जिसके कारण अगले व्यक्ति को यह पता चलता है कि उस व्यक्ति का Massage आपने Seen कर लिया है तो इस Application से आप लोग Blue Tick को Remove कर सकते हो।

Read Deleted Message- दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम लोगों के WhatsApp पर कुछ लोग Message भेजते हैं और उसके बाद फिर तुरंत उस Message को Delete कर देते हैं तो वह Message हम लोग नहीं पढ़ पाते हैं तो ऐसे में अगर आप FM WhatsApp का इस्तेमाल करते हो तो Delete किए हुए Message को भी आप लोग बहुत ही आसानी से पढ़ सकते हो।

Anti Delete Message- दोस्तों जब भी आप लोगों को कोई भी व्यक्ति Message भेजता है तो उसके बाद उस Message को वो व्यक्ति व्यक्ति Delete कर देता है ऐसे में आप इस Application की मदद से वो Message आपके Phone से Delete नहीं होगा और आप उस Message को आसानी से पढ़ सकते हो।

Theme- जैसा कि दोस्तों आप सभी लोग जानते ही होंगे कि Official WhatsApp में आप लोगों को एक Green Color का Theme देखने को मिलता है पर अगर आप लोग FM WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आपको अपने WhatsApp के Theme को बदल कर अपने मनपसंद Theme को लगा सकते हो।

Show Blue Tick After Reply- हम आप लोगों को बता दें कि इस Application का सबसे अच्छा Feature यह है कि कई बार हम लोगों को कोई Message मिलता है और उस Message को पढ़ते ही उस पर Blue Tick लग जाता है पर अगर आप लोग इस App का इस्तेमाल करेंगे तो आप जब भी कोई Message पढ़ लोगे तो उस पर Blue Tick नहीं लगेगा बल्कि जब आप कोई Reply करेंगे तभी उसके भेजे हुए Message पर Blue Tick लगेगा।

Send Message Without Save Number- दोस्तों अगर आप लोग FM WhatsApp का इस्तेमाल करते हो तो इसमें आपको किसी भी Message को भेजना हो तो उसके Number को Save करने की भी जरूरत नहीं होती है आप बिना Number Save किए भी किसी भी व्यक्ति को आसानी से कोई भी Message Send कर सकते हैं।

Blue Tick After Reply- दोस्तों कोई भी व्यक्ति आपको Message Send करता है तो जब भी आप उस Message को पढ़ते हो तो अगले व्यक्ति को 2 Blue Tick दिखाई देता है जिसका यह मतलब होता है कि आपने उस Message को पढ़ लिया है पर अगर आप लोग उसको Hide करना चाहते हो तो FM WhatsApp के द्वारा ही किया जा सकता है और जब आप वापस उस व्यक्ति को Message करेंगे तभी जाकर उस व्यक्ति को वह Read वाले Blue Tick दिखाई देंगे।

Font and Icons- दोस्तों आप लोगों को WhatsApp में सिर्फ एक ही Default Font मिलता है और वहीं पर कई सारे लोग Stylish Font का इस्तेमाल करना चाहते हैं ऐसे में आप लोगों को FM WhatsApp में कई सारे प्रकार के Stylish Font के साथ-साथ काफी सारे अलग-अलग प्रकार के Icons देखने को मिलते हैं।

High Quality Image Share- दोस्तों यदि आप लोग किसी भी व्यक्ति को WhatsApp पर Image Send करते हैं तो उसकी Quality बहुत खराब हो जाती है पर अगर आप लोग FM WhatsApp का इस्तेमाल करके किसी भी Image को Send करेंगे तो उसकी Quality में किसी भी प्रकार का कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा आप लोग जिस भी Quality में Image Send करेंगे अगले व्यक्ति को उसी Quality में वह Image मिल जाता है।

दोस्तों अगर आप लोग FM WhatsApp का इस्तेमाल करेंगे तो इसमें आपको कई सारे अलग-अलग तरह के बेहतरीन Features दिए जाते हैं और Official WhatsApp की तुलना में इसमें आपको बहुत ज्यादा Features देखने को मिल जाते हैं।

इसी वजह से काफी सारे लोग FM WhatsApp का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं और अगर आपको WhatsApp से और अधिक बेहतरीन Features चाहिए तो इसके लिए आप FM Whatsapp APK Download कर सकते हैं।

FM WhatsApp को Use करने के नुकसान क्या हैं?

दोस्तों यदि आप लोग FM WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं या फिर इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इससे आपको थोड़ा बहुत नुकसान भी हो सकता है जिसके बारे में आप सभी लोगों को जानकारी होना बहुत ज्यादा जरूरी है और FM WhatsApp पूरी तरह से Secure नहीं होता है।

क्योंकि दोस्तों यह Mod APK है और अगर आप लोग इसका इस्तेमाल करते हो और इसमें कोई भी Photo, Message, या फिर Video आदि Share करते हो तो उसको FM WhatsApp का Developer बहुत आसानी से देख सकता है और यही वजह है कि इसमें आप लोगों को बेहतर Privacy नहीं मिलती है।

दोस्तों अगर आप लोगों को Privacy चाहिए हो तो आप लोग FM WhatsApp का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें और यदि आप लोगों का चैट कोई भी व्यक्ति देखता है और उससे आपका कोई भी नुकसान नहीं होता तो फिर ऐसी स्थिति में ही आप FM WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हो और इसके काफी सारे बेहतरीन Features का लाभ उठा सकते हैं।

FM WhatsApp Secure है या नहीं?

दोस्तों हम आपको बता दें कि इसके बारे में कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल है लेकिन अगर बात करें Official WhatsApp Security की तो उसके मुकाबले FM WhatsApp इतना ज्यादा Secure नही होता है जितना की Official WhatsApp Secure है तो हम आपको ऐसे में Official WhatsApp का ही इस्तेमाल करने का सुझाव देंगे जो कि आप लोगों को काफी आसानी से Play Store पर मिल जाता है।

GB WhatsApp Vs FM WhatsApp

काफी सारे लोग यह भी सोचते हैं कि GB WhatsApp ज्यादा बेहतर है या फिर FM WhatsApp तो दोस्तों ऐसे में हम आप लोगों को बता दें कि यह दोनों ही Mod APK हैं और इन दोनों में आप लोगों को लगभग एक जैसे ही Features देखने को मिलते हैं और इसके साथ ही साथ Security की बात करें तो दोस्तों दोनों की लगभग Security एक जैसी ही होती है और और इन दोनों में से एक भी App, Play Store पर मौजूद नहीं है।

दोस्तों आप लोग इन दोनों Apps में से जिस भी App को इस्तेमाल करना चाहते हो तो कर सकते हो इन दोनों में ही एक जैसे Features मिल जाएंगे और दोनों App में आपको निशुल्क Features मिलते हैं जिससे कि आप लोग इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकें।

WhatsApp और FM WhatsApp में क्या फर्क है?

दोस्तों आप लोगों को बता दें कि इन दोनों Apps में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है WhatsApp, Company का Official Application है जो कि कुछ Limited Features के साथ ही आता है और वहीं पर अगर बात करें FM WhatsApp Mod APK की तो इसमें आपको WhatsApp के मुकाबले में काफी ज्यादा Features देखने को मिलते हैं।

अगर Security की बात करें तो WhatsApp ज्यादा Secure है आपको आसानी से Play Store पर भी मिल जाता है जिससे यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि Official WhatsApp कितना ज्यादा सुरक्षित है और वहीं पर FM WhatsApp इतना ज्यादा Secure नहीं है।

-Disclaimer-

यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ Educational Purpose के लिए लिखा गया है हम आपको FM WhatsApp इस्तेमाल करने की सलाह बिल्कुल भी नहीं दे रहे क्योंकि इसका इस्तेमाल अगर आप करते हैं तो आपके Account पर प्रतिबंध भी लग सकता है जिसके जिम्मेदार आप खुद होंगे इसलिए मेरी आपसे गुजारिश है कि इस आर्टिकल में बताई गई कोई भी जानकारी का गलत इस्तेमाल ना करें।

Conclusion:-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने FM WhatsApp Download कैसे करें? के बारे में जाना मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और आपको पता चल गया होगा कि FM WhatsApp Download और उसे Update कैसे करें?

अगर आप लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न या कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे Comment Box में जरूर बताएं। धन्यवाद

FM WhatsApp Download कैसे करें? [FAQs]

Q. FM WhatsApp Download कैसे करें?

FM WhatsApp को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर बताई है।

Q. FM WhatsApp को इस्तेमाल करना सेफ है या नहीं?

जी नहीं FM WhatsApp को इस्तेमाल करना बिल्कुल भी सेफ नहीं है।

Q. FM WhatsApp Update कैसे करें?

FM WhatsApp को Update कैसे करना है इसका Process हमने आपको आर्टिकल के अंदर बताया है।

Q. क्या FM WhatsApp इस्तेमाल करना फ्री है?

जी हां FM WhatsApp को आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q. FM WhatsApp कौन से देश का है?

मिली जानकारी के अनुसार FM WhatsApp अमेरिका का है।

ये भी पढ़ लो:-

Jio Caller Tune कैसे सेट करें? बिल्कुल फ्री में 2023

PDF कैसे बनाते हैं? – मोबाइल से PDF बनाने का सबसे आसान तरीका

Call Forwarding Kaise Hataye – 2023 (पूरी जानकारी)

Hello दोस्तों!! मेरा नाम Noman Khan है और मैं इस Blog का Founder हूं इसके साथ ही मैं एक YouTuber भी हूं और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैनें B.Sc. (Agriculture) किया है और अभी फिलहाल आगे की पढ़ाई कर रहा हूं इसके साथ ही बचे हुए समय में Blogging करता हूं।

Leave a Comment