[Top 10+] Photo से Video बनाने वाले Apps डाउनलोड करें

Photo से Video बनाने वाले Apps दोस्तों आज के हमारे इस पोस्ट में हम आपको कुछ धांसू Photo Se Video Banane Wale Apps के बारे में बताने वाले हैं आज के समय में YouTube आ जाने के बाद लोग Video Content को देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं इसीलिए हर दिन कई सारे नए-नए YouTube Channels बनाए जाते हैं।

कई सारे लोग YouTube Video बनाकर काफी सारे YouTuber लाखों रुपए कमाते हैं और इसके अलावा कई सारी कंपनियां भी Video Content के द्वारा अपने Product को भी Promote करती हैं लेकिन एक आकर्षक और Engaging वीडियो बनाने के लिए ऐसे ऐप की जरूरत पड़ती है जिससे लोग अपनी Photo, Video को Edit कर सकें और अधिक आकर्षक बना सकें।

वैसे तो आपको काफी सारे Best Photo से Video बनाने वाले Apps मिल जाएंगे लेकिन सभी ऐप्स भरोसेमंद नहीं होते और किसी किसी App में बहुत कम Features मिलते हैं तो किसी का Interface अच्छा नहीं होता है इसलिए एक अच्छा Video Edit करने के लिए आपको एक बढ़िया और आसानी से इस्तेमाल किए जाने वाले Video Editing App की जरूरत पड़ती है।

जिसके बारे में आज मैं आपको बताने वाला हूं जिनके इस्तेमाल से आप अपने Video को काफी अच्छी Quality में Edit कर सकते हैं और एक आकर्षक Video बना सकते हैं और अपने YouTube Channel के Subscriber काफी आसानी से बढ़ा सकते हैं तो चलिए अब हम लोग जानते हैं कि Photo से Video Edit करने वाले Best Apps कौन-कौन से हैं।

Photo से Video बनाने वाले Apps

[Top 10+] Photo से Video बनाने वाले Apps

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे Apps के बारे में बताया है जिसके जिसके द्वारा आप अपने Video को अपने Mobile में Edit कर सकते हो और हम आपको यह भी बता दें कि यह यह सारे Apps उन लोगों को काफी अधिक सहायता देने वाले हैं जो लोग अपने Mobile से YouTube Video बनाते हैं यह सारे Apps उन सभी Video Creator के अधिक काम आने वाले हैं।

आपको यह सब इसलिए बता रहा हूं कि मेरा भी YouTube Channel है और शुरुआत में मैं भी Photo Se Video Banane Wale Apps ही खोज रहा था और फिर किसी के आर्टिकल से ही मुझे भी इन Best Editing Apps के बारे में पता चला और अब मैं अपने सारे YouTube Videos को इन्हीं सारे Apps से Edit करता हूं।

इन सभी Apps में आपको एक से बढ़कर एक Features देखने को मिल जायेंगे इसलिए मैंने पूरी कोशिश की है कि आप लोगों को कुछ ऐसे Apps के बारे में बता सकूं जिनका इस्तेमाल आप एकदम Free में कर सकें लेकिन कुछ ऐसे भी Photo से Video बनाने वाले Apps आपको मिलेंगे।

जिसमें आपको अधिक Video Editing सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए थोड़ा बहुत नुकसान भी करना पड़ सकता है और साथ ही साथ मैंने आप लोगों को सभी Apps की कमियों और विशेषताओं के बारे में भी बताया है तो आप लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार Top Photo Se Video Banane Wale Apps का चुनाव कर सकते हैं।

1. ActionDirector – Video Editing

Best Video Editing App

दोस्तों ActionDirector भी Photo Se Video Banane Wala Apps में से एक बेहतरीन ऐप है जिसको PowerDirector बनाने वाली कंपनी के द्वारा बनाया गया है लेकिन हम आपको यह भी बता दें कि यह ऐप PowerDirector की तुलना में बहुत Advance है इसमें आपको बहुत सारे Advance Editing के Features मिल जाते हैं।

इसके साथ ही आप किसी Action Movie की तरह ही Effects अपने Video में भी डाल सकते हैं पिछले कुछ ही समय में इस App को इस्तेमाल करने वाले Users की संख्या काफी अधिक मात्रा में बढ़ गई है और इस Video Editing App का इस्तेमाल आप एकदम Free में कर सकते हो।

इसके साथ ही अभी तक इस Video Editing App का कोई भी Paid Version नही हैं और ActionDirector के Ultra HD 4K Video Editor की सहायता से आप भी अपने Smartphone में ठीक उसी प्रकार से अपने Video को Edit कर सकते हैं और इसके अलावा आप अपने Laptop या फिर Desktop में भी अपने Video को Edit कर सकते हैं।

2. FilmoraGo Video Editor & Maker

Popular Video Editing App

दोस्तों FilmoraGo भी एक जबरदस्त Photo से Video बनाने वाला App है जोकि काफी मशहूर है इसकी सहायता से आप अपने Photo के Video को HD Quality में बना सकते हो और इसमें आपको ऐसे बहुत सारे Features उपलब्ध मिल जायेंगे जो सभी Vlogger और YouTuber के Video Editing Task को बहुत ही ज्यादा आसान और सरल बना देते हैं।

इस App की सहायता से आप अपने Video में Music, Photo, Sticker, Memes आदि को भी जोड़ सकते हो और अपने Video को बेहतरीन बना सकते हो वैसे तो आप लोग इस App का इस्तेमाल Free में ही कर सकते हो लेकिन आप अपने Video में अगर Watermark नहीं चाहते हो तो उसके लिए आप लोग Premium Version को खरीद कर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. KineMaster – Video Editor

Video Banane Wale Apps

दोस्तों Photo से Video बनाने वाले Apps में KineMaster सबसे जबरदस्त है इसकी मदद से आप अपने Smartphone में काफी बेहतरीन Photo से Video बना सकते हैं और वह भी बिल्कुल Free में और इसमें आप बहुत Stylish और आकर्षक Videos अपने YouTube Videos, Marrige Videos, Instagram Reels, YouTube Shorts के Videos बहुत ही आसानी से बना सकते हो।

आपको यह भी बता दें कि KineMaster का Paid Version भी Available है जिसको आप मात्र 330 रूपये में एक महीने के लिए खरीद सकते हो और अधिकांश Video Creator की सबसे पहली पसंद KineMaster ही है और इसमें अपने Photo से Video बनाने के लिए बहुत सारे Advance Features मौजूद हैं।

Photo से Video बनाने वाले इस ऐप से आप अपने Video को बहुत Stylish बना सकते हो यदि आप लोग किसी भी Video Creator से बेस्ट Video Editing App की सलाह मानेंगे तो वह Video Creator सबसे पहला सुझाव KineMaster का ही देगा क्योंकि KineMaster से आप लोग YouTube Videos, YouTube Shorts, Instagram Reels आदि सभी Platform के लिए अच्छी-अच्छी Video Edit कर सकते हैं।

4. GoPro Quik: Video Editor

Best Photo से Video बनाने वाला App

दोस्तों GoPro Quik एक जबरदस्त फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप है इस App से आप अपने Video को अच्छे तरीके से Edit कर सकते हैं और इसका Use ज्यादातर Vlogger करते हैं आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके GoPro Quik से अपने Videos को Edit कर सकते हो।

आपको बता दें इस App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और जिस व्यक्ति को बिल्कुल भी Photo से Video बनाने की जानकारी प्राप्त नहीं है वो लोग भी इस App का Use करके Videos को Edit कर सकते हैं ये App आपको Play Store पे उपलब्ध मिल जायेगा आप वहां पे जाके Install कर सकते हो।

5. YouCut – Video Editor & Maker

Video Banane Wala App

YouCut एक बेहतरीन Photo से Video बनाने वाले Apps में गिना जाता है आपको बता दें कि इस App के Free Version में किसी भी प्रकार का कोई भी Watermark नहीं आता है और इसी वजह से इस App को अधिकतर लोग इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।

दोस्तों इस App में Video Editing के साथ Instagram, Roposo, YouTube आदि के लिए भी एक Joiner और Trimmer Feature है इस ऐप को Use करना बहुत आसान है और इसमें कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने Video को Edit करके बना सकते हैं।

6. Magisto – Video Editor & Music Slideshow Maker

Short Video Banane Wala App

दोस्तों Magisto App भी एक Best Photo से Video बनाने वाला App है और इस Application को Vimeo द्वारा बनाया गया है आपको बता दें कि YouTube के बाद Vimeo दूसरा सबसे Best Video Sharing Platform है।

Magisto App से आप सिर्फ़ Short Video ही बना सकते हो और Short Video बनाने के लिए ये App सबसे ज्यादा Best है ये App आपको Magisto के Official Website पे भी और Play Store पे भी उपलब्ध मिल जायेगा और वहां से आप अपने Photo से Videos अच्छे तरीके से बना सकते हो।

7. Vlogit – Free Video Editor For Vlogger

Vlog Video Banane Wala App

दोस्तों Vlogit भी Photo Se Video Banane Wale Apps में एक बेहतरीन ऐप है और इस App को खासकर Vlogger के लिए ही बनाया गया है इस App की सहायता से आप लोग अपने Vlog Video को सबसे Best बना सकते हो।

Vlogit App में आपको बहुत सारे Effect और Music भी मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से Video बना सकते हैं अगर आप एक YouTuber हो तो ये App आपके लिए सबसे Best है इस App से Video बनाने में किसी भी प्रकार का कोई भी Watermark नहीं आता है।

8. Video Editor & Maker – InShot

Reels Video Banane Wala App

दोस्तों InShot एक Best Photo से Video बनाने वाला App है और इस App को Use करना बहुत आसान होता है आप लोग InShot App से आप अपने Photo को आसानी से Edit कर सकते हो और इस App में सारे Professional Video Editing Features उपलब्ध हैं जिनकी सहायता से आप अपने Video को सबसे बेहतरीन बना सकते हैं।

इसमें आप अपने Video में Music, Sticker, Text को भी जोड़ सकते हो और अपने Video को Slow और Fast Motion भी कर सकते हो InShot App से आप YouTube Videos, WhatsApp Status, Moj App Videos, Instagram Reels आदि Platform के लिए बेहतरीन Video बना सकते हो।

9. WeVideo – Video Editor

WeVideo - Video Editor

दोस्तो WeVideo भी एक जबरदस्त फोटो से वीडियो बनाने वाले ऐप्स के अंतर्गत आता है और धीरे-धीरे करके इस App को सभी लोग पसंद भी कर रहे हैं आपको बता दें कि इस Application में बहुत सारे Advance Features भी उपलब्ध हैं इस App की सहायता से आप अपने Video को आसानी से बना सकते हो।

दोस्तों WeVideo एक Cloud आधारित ऐप है और इसके Free Version में आप लोगों को 10 GB Cloud Storage भी मिल जाता है और अगर आप इस ऐप के अधिक Features का Use करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इसका Paid Version खरीदना होगा।

10. Film Maker Pro – Movie Maker

Film Maker Pro - Movie Maker

दोस्तों Film Maker भी Photo से Video बनाने वाला एक Best Popular App है और इस ऐप की सहायता से आप अपनी High Quality Video को बना सकते हो ये ऐप शुरुआती Video Creator के लिए सबसे Best Video Editing App है इसमें आपको ऐसे बहुत सारे Features उपलब्ध मिलेंगे जो आपके Video की Quality को बहुत ज्यादा बढ़ा देगा।

11. AndroVid – Video Editor, Video Maker, Photo Editor

AndroVid - Video Editor

दोस्तों AndroVid सबसे पुराना और Popular Photo से Video बनाने वाला App है और इस App की सहायता से आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन से विभिन्न Social Media Platform के लिए सबसे अच्छा Photo और Video को Edit कर सकते हो।

आप लोग AndroVid को बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो AndroVid App के द्वारा आप अपने Video में Effect, Music, Text, Sticker को भी जोड़ सकते हो और Short Video बनाने के लिए ये सबसे Best Application है।

Photo से Video बनाने वाले Apps से संबंधित [Video]

Conclusion:-

दोस्तों आज के इस पोस्ट [Top 10+] Photo से Video बनाने वाले Apps डाउनलोड करें में हम लोगों ने सबसे बेहतरीन Photo से Video बनाने वाले Apps के बारे में जाना है और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा ये पोस्ट जरूर ही पसंद आया होगा।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो आप लोग इसको अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें और अगर इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम आपके Comment का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद

Photo से Video बनाने वाले Apps से संबंधित [FAQs]

Q. Photo Se Video Banane Wale Apps Download कैसे करें?

Photo से Video बनाने वाले Apps को आप Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. क्या Photo से Video बनाने वाले Apps फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं?

जी हां इस पोस्ट में जो भी ऐप्स बताए गए हैं उनका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।

Q. सबसे अच्छा Photo Se Video Banane Wala App कौन सा है?

सबसे अच्छा Photo Se Video Banane Wala App जिसका नाम KineMaster – Video Editor है।

Q. क्या Photo से Video बनाने वाले Apps को बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकते हैं?

इसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि कुछ ऐप्स में इंटरनेट की आवश्यकता होती है और कुछ में नहीं होती है।

Q. Photo से Video बनाना कैसे सीखें?

Photo से Video बनाना सीखने के लिए आप कोई भी एक ऐप डाउनलोड करके आसानी से सीख सकते हैं।

ये भी पढ़ लो:-

[Top 20+] बेस्ट Photo Banane Wala Apps Download करें

Gana Download Karne Wala Apps | कोई भी गाना डाउनलोड करें सीधे गैलरी में

Top 10 Photo Sajane Wala Apps Download करें (Latest 2022)

Hello दोस्तों!! मेरा नाम Noman Khan है और मैं इस Blog का Founder हूं इसके साथ ही मैं एक YouTuber भी हूं और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैनें B.Sc. (Agriculture) किया है और अभी फिलहाल आगे की पढ़ाई कर रहा हूं इसके साथ ही बचे हुए समय में Blogging करता हूं।

Leave a Comment