MS Word Kya Hai और MS Word कैसे सीखें?

MS Word Kya Hai: नमस्कार दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं MS Word के बारे में तो और आपको बता दें कि MS Word एक सॉफ्टवेयर होता है जो कि Word Processing का काम करता है और इस सॉफ्टवेयर को Microsoft Office के माध्यम से चालू किया गया है।

इस सॉफ्टवेयर को हम लोग Laptop, Computer, Tablet, Smartphone पर उपयोग कर सकते हैं दोस्तों Word Processing की हम लोगों के जीवन में इतनी ज्यादा आवश्यकता है कि बिना MS Word के हम लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी भी हो सकती है।

हम लोगों को School College या फिर किसी और जगह पर MS Word की बहुत जरूरत पड़ती है हम लोगों को किसी भी Document या फिर Reports जैसी चीजों को Typing के जरिए बनाना होता है और यह सभी काम MS Word से ही संभव होते हैं और इसीलिए हम लोगों को MS Word की आवश्यकता होती है।

चलिए दोस्तों अब हम लोग जानते हैं कि MS Word Kya Hai?, What is MS Word in Hindi?, MS Word Full Form क्या है?, एमएस वर्ड कैसे चलाते हैं? और MS Word कैसे काम करता है? और भी बहुत सारी बातें आज हम आप लोगों को बताने वाले हैं इस आर्टिकल के जरिए।

MS Word Kya Hai

MS Word Kya Hai?

MS Word क्या है? तो दोस्तों आपको बात दें कि MS Word, Microsoft Office के द्वारा ही विकसित किया गया एक सॉफ्टवेयर है और आप लोग इसमें Typing, Editing, Formatting, Print जैसे सभी कामों को अंजाम दे सकते हैं और इसके साथ ही साथ आप लोग किसी भी College, Office या फिर School की Reports या फिर Documents को भी Create कर सकते हैं अब आप समझ गए होंगे कि MS Word Kya Hai? और क्या काम करता है।

MS Word का Full Form क्या है?

दोस्तों MS Word का Full Form है “Microsoft Word” जो कि Microsoft Office के द्वारा विकसित किया गया है और इसके मालिक दुनिया के बहुत बड़े अमीर Bill Gates हैं और Microsoft Word को विकसित किया गया था 25 October 1983 को और इसके निर्माता Charles Simonyi और Rechard Brodie हैं।

दोस्तों यदि इस दौर में देखा जाए तो इसका उपयोग करना बेहद ज्यादा जरूरी है क्योंकि आजकल की दुनिया में हर एक चीज Digital माध्यम से ही हो रही है इसका उपयोग हम लोग इसलिए भी करते हैं कि हम अपना सारा काम बहुत ज्यादा आसानी से पूरा कर सकें।

MS Word के बारे में सारी जानकारी

दोस्तों आपको बता दें कि Microsoft Word का उपयोग तभी किया जाता है जब आप लोग अपने किसी Personal Document, Letter या फिर किसी भी प्रकार का Report बनाने वाले हैं ऐसी परिस्थितियों में ही आप लोग MS Word का इस्तेमाल करके अपने काम को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

जैसे कि फाइल या फिर किसी भी तरह का Document बनाने में यह हम लोगों की मदद करता ही है इसके अलावा Editing, Formatting, Print आदि जैसे कामों को करने में हमारी काफी ज्यादा मदद करता है और दोस्तों सबसे खास बात यह है कि MS Word को काफी सारे Systems में भी चलाया जा सकता है जैसे Apple Mac Book, Android, Apple iOS, Microsoft Windows आदि इन सभी Systems में बहुत ही आसानी से चलाया जा सकता है।

Microsoft Word का इतिहास

Microsoft Word को 25 October 1983 को Release किया गया था और Charles Simonyi जो कि एक Developer हैं और Richard Brodie यह एक Software Engineer हैं इन दोनों के प्रयास से ही Microsoft Word यानी MS Word का निर्माण हुआ था।

दोस्तों अगर इसको एक शब्द में कहा जाए तो Richard Brodie और Charles Simonyi ही Microsoft Word के निर्माता हैं और आपको बता दें कि Microsoft Word का नाम शुरुआत में Multi-Tool Word था पर बाद में इसका नाम बदलकर Microsoft Word रख दिया गया।

MS Word अपने Computer में कैसे खोलें?

दोस्तों अगर आप लोग भी अपने Computer में Microsoft Word चलाना चाहते हो और ऐसे में आपको यह पता ही नहीं होता की Microsoft Word कैसे Start करते हैं तो यहां पर हम आप सभी लोगों को बताने वाले हैं कि Microsoft Word को अपने Computer में कैसे चला सकते हैं।

#1 दोस्तों आप लोगों को MS Word खोलने के लिए नीचे Search Bar पर क्लिक कर लेना है लेकिन याद रहे आपके कंप्युटर में पहले से ही MS Word इंस्टाल होना चाहिए।

MS Word Kaise Open Kare

#2 अब आप लोगों को Search Box में MS Word अन्यथा Word लिखना होगा वहां पर आपको MS Word का Software मिल जायेगा।

MS Word Kaise Chalate Hain

दोस्तों ऊपर बताए हुए Steps को Follow करके आप किसी भी Computer में Microsoft Word को काफी आसानी से खोल सकते हैं।

MS Word के सभी Tools के बारे में जानें

Office Button- दोस्तों Office Button के द्वारा Microsoft Word में हम लोग जो भी Documents या फिर File बनाते हैं उसमे यह Button काफी सारे विकल्प के रुप में होता है और यह Button आपको Menu Baar में मिल जायेगा और यह MS Word के अनेक प्रकार के काम में आता है।

Quick Access Toolbar- Quick Access Toolbar आप लोगों को Title Bar में ही मिल जाता है और MS Word के सभी कार्य Quick Access Toolbar की सहायता से काफी जल्दी हो जाते हैं इसको शॉर्टकट की तरह उपयोग किया जाता है और इस Toolbar में कार्य करने वाले कमांड्स को यह Add करता है।

Title Bar- दोस्तों आप लोगों को Tittle Bar, MS word के सबसे ऊपर भाग में दिखाई देगा यह Word में बनाई गई Files या फिर Documents के नाम के लिए होता है और जब तक आप किसी भी Files या फिर किसी भी Document को बनाने के बाद उस Files को Save नहीं कर लेते हो तब तक आपके फाइल या फिर Document का नाम “Document 1” दिखाई देगा जहां पर आपको फाइल का नाम देना है।

Ribbon Bar- यह MS Word का एक दूसरा भाग होता है आपने देखा होगा की MS Word में आप लोगों को एक Red Colour का एक हिस्सा दिखाई देगा यही Red Colour का हिस्सा Ribbon Bar होता है Ribbon Bar आपको Menu Bar के नीचे दिखाई देगा।

Menu Bar- दोस्तों Menu Bar को Tab Bar भी बोला जाता है और आपको Menu Bar दिखाई देगा Tittle Bar के नीचे के Side में और Menu Bar में भी काफी सारे विकल्प होते हैं और इसमें प्रत्येक की Ribbon होती है।

Ruler Bar- दोस्तों Rular Bar में Page Margin मिलता है और यह आप लोगों को MS Word दो तरीके से दिखाई देता है एक Text Area के ठीक ऊपर और दूसरा Text Area के Left Side में।

Status Bar- हम आपको बता दें कि Status Bar का एक प्रमुख कार्य यह होता है कि इसमें किसी भी Page को Zoom Out या फिर Zoom In कर सकते है क्योंकि Status Bar में Zoom नाम का एक Tool होता है और Status Bar आपको Text Area के ठीक नीचे दिखाई देगा और इसमें काफी सारे Tools होते है जैसे कि Page Number, Word Count, Language आदि।

Scroll Bar- दोस्तों Scroll Bar आप लोगों को MS Word के Right Side में दिखाई देगा और यह पेज को उपर या फिर नीचे करने में काफी ज्यादा मदद करता है।

Text Area- दोस्तों सबसे ज्यादा खास होता है Text Area इसमें Documents Text को लिखा जाता है और यह MS Word में सबसे ज्यादा बड़ा और महत्वपूर्ण होता है MS Word के मध्य भाग में होता है जिसमें हम कुछ लिखते हैं।

MS Word कैसे सीखें?

दोस्तों हर किसी को Microsoft Word को सीखना काफी जरूरी है क्योंकि आप Microsoft Word के जरिए अपने Documents, Resume, Reports या फिर किसी भी अन्य जरूरी सूची को बनाना हो तो आप लोग इन सब चीजों को काफी ज्यादा आसानी से बना सकते हैं।

इसीलिए हम लोगों को Microsoft Word को सीखना काफी जरूरी है तो चलिए अब हम जानते हैं कि आप लोग किस तरह से Microsoft Word यानी MS Word को अच्छे से सीख पाएंगे।

Microsoft Word- दोस्तों MS Word सीखने के लिए आप लोग Microsoft Word का हेल्प लेना चाहें तो ले सकते हैं जो कि आपको Microsoft Word सीखने के लिए हर तरह से काफी ज्यादा मदद करता है और इसमें Microsoft Word सीखने के लिए आप सभी लोगों को Microsoft से Training भी मिलती है।

Computer Institute- Microsoft Word सीखने के लिए अगर आप लोगों के पास अपना कोई Personal Computer नहीं है तो कोई दिक्कत नहीं आप लोग MS Word के एक Computer Institute में जा करके काफी ज्यादा आसानी से सीख सकते हैं और आपको MS Word सीखने में यदि किसी प्रकार का कोई Problem भी आता है तो आप लोग Trainer से पूछ के उसको Solve कर सकते हो।

Google- दोस्तों आजकल के दौर में Google काफी आगे निकल चुका है और अगर आप लोग MS Word को बिना अपने पैसे खर्च किए सीखना चाहते हैं तो Google आपके लिए बहुत अच्छा माध्यम है Google में Ms Word के बारे में काफी सारे पोस्ट लिखे हुए हैं और वह सब बिल्कुल Free हैं।

Books- Microsoft Word को सीखने के लिए आपको Market में काफी सारे Books मिल जाते हैं जो कि आपको बहुत आसानी से Microsoft Word को सिखा सकते हैं क्योंकि बुक में पूरे Practical के साथ साथ Screenshot देख करके पूरी तरह से Microsoft Word को समझाया जाता है और इसमें किसी भी व्यक्ति को Microsoft Word के बारे में सीखने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आती है और आप लोग बहुत ही ज्यादा आसानी से Microsoft Word को Books के द्वारा सीख पाएंगे।

Online Courses- दोस्तों आजकल के Digital दुनिया में अगर आप लोग चाहो तो Online Course के मदद से आप किसी भी Skill को घर बैठे बैठे ही सीख सकते हैं इस Online Learning Platform की मदद से आप लोग Microsoft Word को अपने घर पर बैठे-बैठे काफी ज्यादा आसानी से सीख सकते हैं।

YouTube- दोस्तों आजकल की दुनिया में YouTube ही एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से आप किसी भी चीज को बहुत ही आसानी से सीख सकते हो और भी YouTube ही एक ऐसा विकल्प है जिससे आप आसानी से बिना कोई पैसा खर्च किए भी MS Word को सीख पाओगे वह भी घर बैठे बैठे पूरे Practical के साथ।

MS Word की विशेषताएं | Features of MS Word in Hindi

दोस्तों हमने ये तो जान लिया कि MS Word Kya Hai और MS Word कैसे सीखें? अब हम लोग जानेंगे कि MS Word की विशेषताएं या फिर Features के बारे में कुछ जरूरी बातें जो आप लोगों की काफी मदद कर सकती हैं आइए जानते हैं उनके बारे में।

Home- दोस्तों Home के अनुभाग में Font Size, Front Colour, Alignment, Bullets, Line Spacing, Font Style ऐसे काफी सारे विकल्प मौजूद होते हैं यह एक प्रकार का मूल तत्व होते हैं और ऐसे सारे मूल तत्व आप लोग अपने Document में जोड़ करके Document को बेहतरीन बना सकते हैं।

Insert- दोस्तों Insert Button के द्वारा आप लोग Shapes, Tables, Charts, Images, Graphs, Footer, Header, Page Number जैसे काफी सारी चीजों को अपने Document में दर्ज करने के लिए यह बटन काफी मदद करता है।

Design- जिस भी Templet या फिर Design से आप लोग Documents बनाना चाहते हैं सिर्फ Design Tap को Click करें तो आप आपके Documents को उसी प्रकार का Design कर सकते हैं यह आप लोगो के Documents को Design करने में काफी मदद करता है।

Page Layout- दोस्तों आप लोग Page Layout के मदद से अपने Documents में Margin, Columns Orientation, Indentation, Line Spacing और ऐसे ही सारे काम को आप अपने Documents में काफी आसानी से संपादित कर सकते है।

References- दोस्तों अगर एक शब्द में कहा जाए तो यह सिर्फ उन लोगों के लिए होता है जो कि Thesis बना रहे हैं या फिर किताबें लिख रहे हैं या फिर कोई लंबे Documents बना रहे हैं उसके लिए पूरी तरीके से References Tab अनुकूल होता है और इसके अंतर्गत Citation, Footnote, Table of Content, Caption, Biography ऐसे काफी सारे विकल्प होते हैं जो कि आप लोग देख सकते हो।

Review- अब Review Tab से आप लोगों के बनाए हुए Documents के Thesaurus, Word Count, Grammar, Language, Translation यह सब Track कर पाएंगे यह उन लोगों के लिए काफी ज्यादा लाभकारी होता है जो MS Word पर बनाये हुये Documents को Review करना चाहते हैं।

MS Word के फायदे | Advantages of MS Word in Hindi

  • दोस्तों MS Word एक बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है और इसमें टाइपिंग करके आपके किसी भी प्रकार के Documents को बनाना बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता है।

  • अगर आपके Microsoft Word में आपके Text का कोई भी Spelling या Grammatical Mistake हो जायेगा तो आप लोग उसे तुरंत ही सही कर सकते हो।

  • दोस्तों Documents को बनाने के बाद अगर आप उसे और भी बेहतर बनाना चाहते हो तो उसके लिए आप लोग अपने Documents में कलर को भी Add कर सकते हो या फिर उसमें आप क्लिप आर्ट भी जोड़ सकते हो।

  • MS Word आप लोगों को एक Templates प्रदान करता है और आप लोगों के कैलेंडर, ग्रीटिंग कार्ड और भी सारी Documents को बनाने में आपका बहुत मदद करता है।

  • दोस्तों आप लोग अपने MS Word में अपने Document को बहुत सारे Format में भी Save कर सकते हैं।

MS Word के नुकसान | Disadvantages of MS Word in Hindi

  • दोस्तों जब भी आप लोग Microsoft Word में टाइपिंग करते हो और उस समय जब ब्लैक-आउट या फिर आपके लैपटॉप की बैटरी खत्म हो जाती है तो हम लोगों को वह शुरुआत से बनाना पड़ता है।

  • दोस्तों Microsoft Word से Documents को संपादन करने के लिए या फिर उसे पढ़ने के लिए हमें एक कंप्यूटर की आवश्यकता होती है जोकि हर किसी के पास नहीं होता है।

  • दोस्तों अगर हम लोग बनाए हुए किसी एक File को एक व्यक्ति से किसी दूसरे व्यक्ति को शेयर करते हैं तो एक समय में बस एक ही व्यक्ति को वो File शेयर हो पाते हैं और इस मामले में अनेक संपादन संभव नही हो पाते हैं।

Conclusion:-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने MS Word Kya Hai और MS Word कैसे सीखें? के बारे में जाना और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा पसंद आया है आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और यदि आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न या फिर कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे Comment Box में जरूर बताएं। धन्यवाद

ये भी पढ़ लो:-

Keyboard Kya Hai | What is Keyboard in Hindi

Operating System Kya Hai | What is Operating System in Hindi

PikaShow App Download Kaise Kare और देखें Free IPL Match Live 2022

Hello दोस्तों!! मेरा नाम Noman Khan है और मैं इस Blog का Founder हूं इसके साथ ही मैं एक YouTuber भी हूं और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैनें B.Sc. (Agriculture) किया है और अभी फिलहाल आगे की पढ़ाई कर रहा हूं इसके साथ ही बचे हुए समय में Blogging करता हूं।

Leave a Comment