Keyboard Kya Hai | What is Keyboard in Hindi

Keyboard Kya Hai: नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम लोग Computer Keyboard के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं जैसे कि Keyboard Kya Hai, Keyboard का Full Form क्या है, Keyboard के प्रकार, Keyboard in Hindi इत्यादि। Computer Keyboard की सारी जानकारी विस्तारपूर्वक जानने वाले हैं।

आपको बता दें कि Computer Keyboard से जुड़ी सभी Information के बारे में आजकल के हर इंसान को जानना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि दोस्तों ये इंटरनेट का जमाना है लेकिन फिर भी आपने Keyboard के बारे में थोड़ा बहुत तो सुना ही होगा।

Keyboard का Use कभी न कभी College, School, Office, House या फिर Bank में तो किया ही होगा दोस्तों आज भी अपने भारत में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो Computer Keyboard का Use तो करते हैं लेकिन उनको Keyboard के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त नहीं रहती है।

इसीलिए आज मैं अपने इस पोस्ट में Keyboard Kya Hai, Keyboard कितने प्रकार के होते हैं और Keyboard के बटन आदि की पूरी जानकारी को आपको बताने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को मन लगाकर बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ें।

Keyboard Kya Hai

Keyboard Kya Hai?

दोस्तों आपको बता दूं कि Keyboard Computer का एक Input Device होता है और इसमें बहुत प्रकार के बटन भी होते हैं जिसके जरिए हम लोग Computer में अपने Data को डालते हैं और उसको निर्देश देते हैं इसमें बटन अगर आप लोग देखोगे तो वो देखने में बिल्कुल ही Typewriter की तरह ही होते हैं लेकिन इसका Function बहुत ही ज्यादा होता है।

आपको बता दूं कि Computer में आप लोग बहुत सारे Device को Connect कर सकते हो जैसे कि Input Device और Output Device, दोस्तों Keyboard Computer एक Input Device होता है जोकि बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि Keyboard (कुंजीपटल) के बिना हम लोग Computer का Use कर ही नहीं सकते।

दोस्तों इसका Use सभी लोग Computer में Alphabets, Commands, Numbers और अलग अलग Data को Enter करने के लिए करते है क्योंकि ये Computer से Direct ही Communicate करने का माध्यम भी है और हमारे द्वारा Enter किये गए Data को ये CPU Process कर लेने के बाद फिर उसे Output Device जैसे Monitor और Printer के द्वारा हम लोगों को Result Show करता है तो चलिए अब हम लोग Keyboard के प्रकार के बारे में जानते हैं कि Keyboard कितने प्रकार के होते हैं।

Keyboard के प्रकार | Keyboard Types in Hindi

दोस्तों हम लोगों ने Keyboard Kya Hai इसके बारे में तो जान ही लिया है अब हम ये जानेंगे कि Keyboard कितने प्रकार के होते हैं आपको बता दें कि Computer Keyboard कई प्रकार के होते हैं और सभी Keyboard अपने कामों के आधार पर अलग अलग होते हैं लेकिन आज मैं इस पोस्ट में आप लोगों को कुछ प्रमुख Computer Keyboard के विषय में बताने वाला हूं जोकि निम्न प्रकार के होते हैं-

1. Wireless Keyboard

दोस्तों आपको बता दूं कि इस Wireless Keyboard को किसी भी कंप्यूटर में कनेक्ट करने के लिए Wire की कोई भी जरुरत नहीं पड़ती है और इसको बस Laptop, Computer में Radio Frequency, Infrared या फिर Bluetooth तकनीक के द्वारा जोड़ा जाता है और इसमें एक निश्चित समय तक चलने वाली Battery भी होती है फिर उस निश्चित समय के बाद इसे बदलना या चार्ज करना होता है।

Wireless Keyboard

2. Flexible Keyboard

दोस्तों ये Flexible Keyboard एक तरह के सामान्य Keyboard ही होते हैं लेकिन हम इसे बिना टूटे ही मोड़ सकते हैं और इसे बहुत ही आसानी से कहीं पे ले जा सकते हैं आपको बता दूं कि ये Silicone Rubber का बना होता है जोकि धूल और पानी का प्रतिरोधी होता है।

Flexible Keyboard

3. Virtual Keyboard

दोस्तों आपको बता दूं कि ये Virtual Keyboard एक Application या यूं कहें कि एक Software होता है और हमारे Laptop या Computer के स्क्रीन पर ये Open होता है और हम लोग Mouse की सहायता से इसमें Typing कर सकते हैं अगर आप लोग Laptop का Use करते हो तो आपको Typing में इसमें बहुत आसान होगा और Laptop या Computer का भौतिक Keyboard खराब हो जाने के बाद आप इस Keyboard का Use कर सकते हो।

Virtual Keyboard

4. Ergonomic Keyboard

दोस्तों Ergonomic प्रकार के Keyboard को ज्यादातर (V) आकार का ही बनाया जाता है और इस Keyboard का उद्देश्य हाथों के तनाव को कम करना होता है Ergonomic Keyboard के नीचे की साइड कुछ ज्यादा ही जगह बचा होता है जहाँ हम लोग अपने हथेली को रखकर Typing कर सकें।

Ergonomic Keyboard

5. Projection Keyboard

दोस्तों आज के समय में इस Projection Keyboard को बहुत ही ज्यादा Use किया जाता है और Bluetooth के माध्यम से हम इसे अपने Computer, Laptop या फिर अपने Smartphone से भी जोड़ सकते हैं किसी भी तरह के भौतिक Keyboard Keys इसमें नहीं होते हैं। Projection Keyboard का Use करने के लिए एक समतल स्थान की आवश्यकता पड़ती है जहाँ पर लेज़र की सहायता से सतह पर एक सही Keyboard बन सके।

Projection Keyboard

6. Gaming Keyboard

दोस्तों इस Gaming Keyboard को बहुत ही ज्यादा समय तक Use करने के लिए इसे बहुत मजबूत बनाया जाता है और इसे बिल्कुल Ergonomic Keyboard के जैसे ही डिज़ाइन भी किया जाता है रात में आसानी से Game खेलने के लिए इसकी Keys में लाइट भी लगा रहता है इस Keyboard में सामान्य Keyboard से कुछ कम Keys होते हैं लेकिन Gaming के लिए ज्यादातर WASD और इन सभी Keys के आस-पास के Keys और Esc का ही सबसे ज्यादा Use होता है।

Gaming Keyboard

7. Mechanical Keyboard

दोस्तों ये Mechanical Keyboard सामान्य Keyboard से बिल्कुल ही अलग होता है क्योंकि सामान्य Keyboard में Keys के निचे साइड Rubber Dome होता है और इस वाले Keyboard में सभी Keys एक Switch के रूप में होती हैं। Fast Typing करने के लिए इसके निचे एक महंगा Plunger और Spring लगा होता है जिसकी सहायता से हमें Typing करने में बहुत ही ज्यादा आसानी होती है।

Mechanical Keyboard

8. Multimedia Keyboard

दोस्तों ये Multimedia Keyboard बिल्कुल एक सामान्य Keyboard के जैसा ही होता है लेकिन ये Multimedia Keys के साथ होता है जैसे कि Music, Internet और Email जैसे अन्य बटन भी इसमें उपस्थित होते हैं।

Multimedia Keyboard

Keyboard Keys के प्रकार | Types of Keyboard Keys

दोस्तों अब हम लोग इसके बारे मे जानेंगे कि Keyboard Keys कितने प्रकार के होते हैं आपको बता दूं कि Keyboard में सामान्य रूप से 106-110 Keys होते हैं और इन सभी Keys को अलग-अलग भागों में बाटा भी गया है और इन सबके काम बिल्कुल अलग-अलग होते हैं दोस्तों मुख्य रूप से Keyboard Keys को 6 भागों में बाटा गया है चलिए आपको बताते हैं-

1. Function Keys

दोस्तों Keyboard के सबसे ऊपर 12 Keys Function होते हैं जोकि F1, F2 से लेकर F12 तक होते हैं और इन सबके काम अलग अलग होते हैं जैसे कि हम लोग F1 से Computer में Help Center को Open कर सकते हैं और F2 से हम लोग Directly किसी भी फोल्डर को Rename कर सकते हैं आदि।

2. Alphanumeric Keys

दोस्तों आपको बता दूं कि Alphanumeric Keys में A-Z तक Alphabets और 1-0 तक के Number होते हैं और इन्हीं Keys में सारे @, #, $, %, ^, *, &, +, !, = Symbols भी होते हैं और अधिकतर Typing का काम इन्हीं Keys के द्वारा ही होता है।

3. Modifier Keys

दोस्तों Modifier में तीन Keys होते हैं जिनका नाम CTRL, SHIFT, ALT होता है इनको अकेले ही दबाने पर कोई भी प्रयोग नहीं होता और अगर जब किसी अन्य Keys के साथ में इनका Use होगा तो ये उन सभी Keys के इनपुट को ही बदल देती हैं जैसे CTRL+C को एक साथ दबाने पर Text को Copy किया जा सकता है इसीलिए इसे Modifier Keys कहते हैं।

4. Cursor Keys

दोस्तों ये Cursor Keys चार प्रकार की Keys होती हैं जैसे कि LEFT, RIGHT, UP, DOWN इनका Use इसलिए किया जाता है ताकि Cursor को स्क्रीन पर मूव करा सकें।

5. Special Purpose Keys

दोस्तों इन Keys का Use कुछ अन्य विशेष कार्य को करने के लिये किया जाता है जैसे कि Shortcut, Volume, Sleep, Esc, Power, Start, Tab, Home, Insert, Delete आदि ये सभी Keys नये Operating System के विशेष कार्य के बिल्कुल ही According होते हैं।

6. Numeric Keys

दोस्तों इस Key में 1-9 तक की गिनती भी होती हैं और इसका Use गणितीय कार्य को करने के लिए किया जाता है इसको Use करने से पहले आप लोगों को Numlock Key को On करना होता है।

Conclusion:-

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी लोगों को मेरा यह आर्टिकल Keyboard Kya Hai | What is Keyboard in Hindi जरूर पसंद आया होगा और अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने जानने वालों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें। धन्यवाद

ये भी पढ़ लो:-

PhD Full Form: पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है?

YouTube Se Paise Kaise Kamaye (100% Working Tips)

Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai | गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है?

Hello दोस्तों!! मेरा नाम Noman Khan है और मैं इस Blog का Founder हूं इसके साथ ही मैं एक YouTuber भी हूं और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैनें B.Sc. (Agriculture) किया है और अभी फिलहाल आगे की पढ़ाई कर रहा हूं इसके साथ ही बचे हुए समय में Blogging करता हूं।

Leave a Comment